Sim Port Kaise Kare

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Sim Port Kaise Kare: अगर आप भी किसी Sim के नेटवर्क या इंटरनेट की समस्याओं से परेशान हैं, या आये दिनों इनके बढ़ते रिचार्ज प्लान से परेशान है,

तो आज मै आपको यहां बताने वाले हैं 2024 में सिम पोर्ट करने का तरीका जिसकी मदद से आप किसी दूसरे और बढ़िया और सस्ता सर्विस प्रदान करने वाले ऑपरेटर मे ट्रान्सफर हो कर आप उन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

Sim Port Kaise Kare
sim port kaise kare

आप अपने Airtel, Vodafone, Idea, Jio या किसी और ऑपरेटर के सिम कार्ड को MNP के माध्यम से आप किसी भी कंपनी की सिम को दूसरे सिम की कंपनी में पोर्ट करके ट्रान्सफर हो सकते हैं।

कभी कभी ऐसा होता है कि जिस ऑपरेटर का आप सिम कार्ड का उपयोग कर रहे होते हैं, और उसमे आपको कॉल दर या इंटरनेट दर की कीमत ज्यादा चार्ज करने लगती है, या फिर टावर ना होने के कारण कॉल और इन्टरनेट उपयोग करने मे समस्या आने लगती है,

तो वैसी स्थिति में आपके पास एक मात्र विकल्प होता है, अपने सिम कार्ड को MNP (Mobile Number Portability) के माध्यम से Sim Port करके किसी दूसरे ऑपरेटर में जा सकते हैं, हालांकि इसके लिए कुछ शर्ते है।

Sim Port Kaise Kare

मोबाइल नंबर या सिम कार्ड पोर्ट करने के लिए कुछ जरुरी चीजो का होना अनिवार्य है, जिसकी सहायता से आप चाहे Jio, Airtel, Idea, Vodafone या किसी भी कंपनी का मोबाइल नंबर हो उसे आसानी से सिम पोर्ट नंबर की मदद से पोर्ट करवा सकते है, तो चलिए देखते है, पोर्ट करने से पहले उसकी क्या क्या Requirement है।

Sim Port करने के लिए क्या क्या चाहिए?

किसी भी कंपनी का सिम कार्ड को पोर्ट करने के लिए निम्नलिखित बातों को ध्यान रखना चाहिए।

  1. आपका सिम कार्ड 90 दिन पुराना होना चाहिए।
  2. आपके सिम कार्ड में बैलेंस (लगभग 5₹) होना चाहिए।

Sim Port करने के नुकसान क्या हो सकते हैं?

  • पुराने सिम में पहले से मौजूद Balance और Internet Data नहीं दिया जायेगा।
  • साथ ही Save किए गए सभी Contacts Number नहीं मिलेगा।
  • और पुनः पोर्ट करने के लिए 90 दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।

Mobile Number Port Kaise Kare

जैसा की हमने पहले बताया कि आप MNP के माध्यम से Sim Port Request SMS भेजना पड़ता है, तब आपको UPC Code प्राप्त होगा, जिसका उपयोग मोबाइल नंबर पोर्ट करते समय उपयोग होगा।

आपको अपने मैसेज बॉक्स में PORT Mobile Number और 1900 सिम पोर्ट नंबर पर भेज देना है। (Example – PORT 9876543210) 

मैसेज भेजने के बाद में आप के मोबाइल नंबर पर आपको एक UPC code मिलेगा, जिसको अपने मोबाइल में Screenshot या उस message को सेव कर लेना है, और यह ध्यान रखें कि यह UPC Code सिर्फ 15 दिनों के लिए ही Valid होती है।

Note: UPC Code किसी दूसरे के साथ शेयर ना करें, अंयथा उस UPC Code का गलत इस्तेमाल किया सकता है।

अब आपको जिस भी सिम कार्ड ऑपरेटर कंपनी में सिम पोर्ट करवानी है, उसके रिटेलर ऑफिस में जा कर उस UPC Code देना होगा।

sim port process

इसके साथ ही आपको आधार कार्ड लगेगा, उसके बाद Sim Port Process होने के बाद रिटेलर आपको एक नया SIM Card देगा जिसको चालू होने में लगभग 7 से 10 दिन लग सकता हैं।

Sim Card चालू होने के बाद आपको Tele Verification करना पड़ेगा, जिसमें आपको कुछ ID Verification Details पूछा जायेगा, उसके बाद आपको अपने नंबर पर FRC (First Re-Charge) करवाना होगा।

जिसके बाद आप नये नेटवर्क का आनंद ले पाएंगे, और यदि आपको उस प्रोवाइडर में भी नेटवर्क समस्या आती है, तो 30 दिनों के बाद पुनः पर पोर्ट का मैसेज भेजकर किसी दुसरे नेटवर्क प्रोवाइडर में सिफ्ट हो सकते है।

यदि आपको सिम पोर्ट करने में कुछ समस्याएं हो रही है, Comment में जरूर बताने की कोशिश करें।

Conclusion

मुझे आशा है, कि ऊपर बताए गए मोबाइल नंबर पोर्ट करने का तरीका से आप सिख चुके होंगे (Mobile Number) Sim Port kaise kare.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें, जो अपना सिम कार्ड पोर्ट करवाना चाहते हैं।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

(4) Comments

  1. Thank you again for all the knowledge you distribute, Good post. I was very interested in the article, it’s quite inspiring I should admit. I like visiting you site since I always come across interesting articles like this one

    Reply

Leave a Comment