Mobile Number Location Trace कैसे करें ?

Blog4Hindi
Updated On:

Mobile Number Location Trace Kaise Kare: अक्सर लगभग सभी व्यक्ति को उनके फ़ोन पर Wrong Number से Call आते ही रहते है, या फिर किसी व्यक्ति द्वारा आपके नंबर पर बार बार कॉल करके परेशान करता होता है,

और जायदातर ऐसी परेशानी लडकियों को जायदा झेलनी पड़ती है, जिसके कारण मोबाइल नंबर को बदलना ही अंतिम निणर्य हो जाता है।

लेकिन बढ़ते टेक्नोलॉजी के चलते अब आप उसके मोबाइल नंबर को भी तरके कर सकते है, तो बिन देर किये चलिए देखते है, मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता कैसे लगाये ?

Mobile Number Trace Kaise Kare

दोस्तों इन्टरनेट पर बहुत सारे मोबाइल नंबर ट्रेस करने वाला ऐप मौजूद है, जिसकी मदद से हम आने वाले Wrong Number का Call Details पता कर सकते है,

जैसे नंबर की लोकेशन के साथ साथ उस नंबर के मालिक का नाम, ऑपरेटर नाम और बहुत सारी जानकरी आपको मोबाइल नंबर ट्रेस करने वाला ऐप द्वारा मिल सकती है,

हलाकि निचे हमने पूरी डिटेल्स में बताया है की किन किन अप्प की मदद से आप मोबाइल नंबर ट्रैक कर सकते है।

Mobile Number Location Trace Kaise Kare

यदि आप मोबाइल नंबर ट्रेस करना चाहते है या किसी भी नंबर का डिटेल्स निकालना तो निचे कुछ मोबाइल नंबर ट्रेस करने वाला ऐप्स के बारे में बताने जा रहे है,

जो देश के अलावा विदेश में भी काफी अच्छी तरीके लोकेशन चेक करने के लिए काम करती है,

और बहुत सारे लोगो द्वारा भी इस अप्प का इस्तेमाल किया जाता है, मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता लगाने के लिए।

1. Truecaller

Truecaller App मोबाइल फ़ोन पर आने वाले Unknown Number से आने वाले Call Details देखने के लिए काफी चर्चित एप्लीकेशन है,

जहाँ से आप किसी भी नंबर के मालिक का नाम, सिम ऑपरेटर नाम, और उसकी Location देख पाएंगे, इसके अलावा इसके Banking Features की मदद से आप Online Transactions भी कर सकेंगे।

इसके अतिरिक्त इसके Search में किसी अनजान नंबर को सर्च करके उसकी डिटेल्स पता कर सकते है, और यदि Truecaller App को Download करना चाहते है, तो निचे हमने उसका Direct Link दे चूका हूँ।

2. Mobile Number Tracker

Mobile Number Tracker की मदद से आप किसी भी अनजान नंबर के साथ साथ आपके कांटेक्ट में सेव किये गए नंबर की भी डिटेल्स दिखाती है, और इसमें एक ऐसा फीचर है, जिससे Location Google Map पर भी दिखता है,

जिससे आप उस Number की Exact Location को देख पाएंगे साथ ही वो नंबर किस शहर का है, साथ ही वहां आपको किसी नंबर को ब्लाक करने की सुविधा भी दी गयी है,

जिससे आप अपने फ़ोन पर आने वाले Unknown Calls Stop कर सकेंगे।

3. Mobile Number Locator

Mobile Number Locator एक बेहतरीन मोबाइल नंबर ट्रेस करने वाला ऐप है, जो आपको Unknown & Known दोनों नंबर की Location को बताता है,

और इस अप्प की एक खाश बात यह है की आप इसे Offline भी इस्तेमाल कर सकते है, यानि ये अप्प आपको बिना इन्टरनेट के भी Mobile Number Trace करने में सहायता प्रदान करेगा।

इसके अलावा यदि आप चाहते है की बिना अप्प डाउनलोड किये मोबाइल नंबर लोकेशन पता करना तो निचे दिए गए वेबसाइट की मदद से भी किसी भी मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रेस कर सकते है,

जो Location, Operator, और Connection Status भी दिखाता है।

mobile number location tracker

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से मोबाइल नंबर ट्रेस करने वाला एप्प की मदद से Mobile Number Track कैसे करें

उसकी पूरी जानकरी मिल चुकी होगी, इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे जरुर पढ़ें:

Leave a Comment