Blog4Hindi

  • ब्लॉग
  • विकि
  • फुल फॉर्म
  • पैसा कैसे कमाए
  • सोशल मीडिया
  • इन्टरनेट
  • और अधिक
    • मोबाइल मार्केटिंग
    • सुरक्षा टिप्स
    • शायरी
    • सुविचार
मुख्यपृष्ठ » ब्लॉग » मोबाइल मार्केटिंग » Mobile Number Trace कैसे करें ?

Mobile Number Trace कैसे करें ?

By: Kunj BihariIn: मोबाइल मार्केटिंगLast updated: 15 Feb, 2019

Mobile Number Trace Kaise Kare: अक्सर लगभग सभी व्यक्ति को उनके फ़ोन पर Wrong Number से Call आते ही रहते है, या फिर किसी व्यक्ति द्वारा आपके नंबर पर बार बार कॉल करके परेशान करता होता है,

और जायदातर ऐसी परेशानी लडकियों को जायदा झेलनी पड़ती है, जिसके कारण मोबाइल नंबर को बदलना ही अंतिम निणर्य हो जाता है ! लेकिन बढ़ते टेक्नोलॉजी के चलते अब आप उसके मोबाइल नंबर को भी तरके कर सकते है, तो बिन देर किये चलिए देखते है, मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता कैसे लगाये ?

Mobile Number Trace Kaise Kare

दोस्तों इन्टरनेट पर बहुत सारे मोबाइल नंबर ट्रेस करने वाला ऐप मौजूद है, जिसकी मदद से हम आने वाले Wrong Number का Call Details पता कर सकते है, जैसे नंबर की लोकेशन के साथ साथ उस नंबर के मालिक का नाम, ऑपरेटर नाम और बहुत सारी जानकरी आपको मोबाइल नंबर ट्रेस करने वाला ऐप द्वारा मिल सकती है, हलाकि निचे हमने पूरी डिटेल्स में बताया है की किन किन अप्प की मदद से आप मोबाइल नंबर ट्रैक कर सकते है ।

  • Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाएं ?
  • किसी भी Mobile Number की Call Details कैसे निकालें ?
विषय-सूची छुपाएं
1. Mobile Number Trace Kaise Kare
2. 1. Truecaller
3. 2. Mobile Number Tracker
4. 3. Mobile Number Locator
5. In Conclusion

Mobile Number Trace Kaise Kare

किसी भी नंबर का डिटेल्स निकलने के लिए कुछ मोबाइल नंबर ट्रेस एप के बारे में बताने जा रहे है, जो देश के अलावा विदेश में भी काफी अच्छी तरीके के काम करती है, और बहुत सारे लोगो द्वारा भी इस अप्प का इस्तेमाल किया जाता है, मोबाइल नंबर की लोकेशन का पता लगाने के लिए ।

1. Truecaller

Truecaller App मोबाइल फ़ोन पर आने वाले Unknwon Number से आने वाले Call Details देखने के लिए काफी चर्चित एप्लीकेशन है, जहाँ से आप किसी भी नंबर के मालिक का नाम, सिम ऑपरेटर नाम, और उसकी Location देख पाएंगे, इसके अलावा इसके Banking Features की मदद से आप Online Transactions भी कर सकेंगे ।

इसके अतिरिक्त इसके Search में किसी अनजान नंबर को सर्च करके उसकी डिटेल्स पता कर सकते है, और यदि Truecaller App को Download करना चाहते है, तो निचे हमने उसका Direct Link दे चूका हूँ ।

2. Mobile Number Tracker

Mobile Number Tracker की मदद से आप किसी भी अनजान नंबर के साथ साथ आपके कांटेक्ट में सेव किये गए नंबर की भी डिटेल्स दिखाती है, और इसमें एक ऐसा फीचर है, जिससे Location Google Map पर भी दिखता है,

जिससे आप उस Number की Exact Location को देख पाएंगे साथ ही वो नंबर किस शहर का है, साथ ही वहां आपको किसी नंबर को ब्लाक करने की सुविधा भी दी गयी है, जिससे आप अपने फ़ोन पर आने वाले Unknown Calls Stop कर सकेंगे ।

3. Mobile Number Locator

Mobile Number Locator एक बेहतरीन मोबाइल नंबर ट्रेस करने वाला ऐप है, जो आपको Unknown & Known दोनों नंबर की Location को बताता है, और इस अप्प की एक खाश बात यह है की आप इसे Offline भी इस्तेमाल कर सकते है, यानि ये अप्प आपको बिना इन्टरनेट के भी Mobile Number Trace करने में सहायता प्रदान करेगा ।

इसके अलावा यदि आप चाहते है की बिना अप्प डाउनलोड किये मोबाइल नंबर लोकेशन पता करना तो निचे दिए गए वेबसाइट की मदद से भी किसी भी मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रेस कर सकते है, जो Location, Operator, और Connection Status भी दिखाता है ।

mobile number location tracker

In Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से मोबाइल नंबर ट्रेस करने वाला ऐप की मदद से Mobile Number Trace Kaise Kare उसकी पूरी जानकरी मिल चुकी होगी, इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें ।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे जरुर पढ़ें:

  • Aadhar Card में Mobile Number Change कैसे करें ?
  • WhatsApp Message Send कैसे करे (Without Save Number)
  • Mobile का IMEI Number पता कैसे करें

Tags: Mobile Number Location Tracker Mobile Number Trace Kaise Kare Trace Mobile Number in Hindi मोबाइल नंबर ट्रेस कैसे करें

शेयर करें
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter
  • Pin
  • Share
  • Share

लेखक: Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, यहाँ हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, सोशल मीडिया, टिप्स ट्रिक, फुल फॉर्म और बहुत कुछ जानकारी हिंदी में साझा करता हूँ।

Previous Post: « Jio Payment Bank क्या है, इसके फायदे क्या सब है ?
Next Post: Jio Group Talk App क्या हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करें »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

टिप्पणियाँ देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

उपयोगी पोस्ट

  • ATM PIN कैसे बनाये ?
  • Fastag Recharge कैसे करें ?
  • Online Bank Balance Check कैसे करे ?
  • ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
  • गैस सब्सिडी चेक कैसे करें ?

फुल फॉर्म्स

  • ABP का Full Form क्या है ?
  • BCA का Full Form क्या होता है ?
  • CEO का Full Form क्या होता है ?
  • DP Full Form and Meaning in Hindi
  • GST का Full Form क्या है?

टॉपिक चुनें

  • इंटरटेनमेंट (8)
  • इन्टरनेट (46)
  • एजुकेशन (19)
  • कंप्यूटर (3)
  • टिप्स ट्रिक (29)
  • पैसा कैसे कमाए (7)
  • फेस्टीवल (12)
  • बैंकिंग (6)
  • ब्लॉगिंग (5)
  • मोबाइल मार्केटिंग (51)
  • यूट्यूब (8)
  • वर्डप्रेस (4)
  • वेबसाइट (4)
  • शायरी (16)
  • सुरक्षा टिप्स (8)
  • सुविचार (10)
  • सोशल मीडिया (31)
  • स्टेटस (4)
  • स्वास्थ (1)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

ब्लॉग न्यूजलेटर की सदस्यता लें

हमारे ब्लॉग की लेटेस्ट पोस्ट की सुचना ईमेल के द्वारा पाने के लिए अभी हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

कॉपीराइट © 2019–2021 DMCA.com Protection Status हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसी साइटमैप टॉप पर जाएँ ↑