Truecaller App kya hai : आज के इस डिजिटल वर्ल्ड में लगभग सभी स्मार्टफोन यूज़र्स, Online या फ़िर Offline सभी तरह के लोंगों और Online Work से जुड़े रहते हैं।
इसी बीच में Smartphone Users के पास कई बार Fraud Calls और Unwanted Calls आने से वे परेशान हो जाते है।

ये प्रॉब्लम तो हर किसी के साथ है, पर इसका एक Solution भी है। आज हम आपको ऐसे App के बारे में बताएंगे, जो आपको इन Unwanted Calls और Fraud Calls से पहले ही सतर्क कर देगी।
इस App का नाम ‘TrueCaller’ है।आज हम आपको इस App की पूरी जानकारी देंगे। तो आइए देखते है।
Truecaller App क्या है ?
ट्रूकॉलर एप्लीकेशन Standard Use और Reverse Telephone Directory के रूप में एक ऐसी Global Telephone Directory है, जिसमें Caller Id, Social Media Integration और Call Blocking जैसी सुविधाएं हैं।
यह एप्लीकेशन Crowdsource (users) के डाटा का इस्तेमाल करता है, जो इसे भारत और ब्रिटेन जैसे देशों में भी कारगर बनाता है। क्योंकि भारत और ब्रिटेन जैसे देशों में सार्वजानिक(public) डाटा आसानी से नहीं मिल पाता।
इस App का काम एक ऐसी Telephone Directory बनाना है जिसमें सभी Global Phone Numbers सेव हों। जिससे हमें उन Unwanted Callers की भी पहचान कर सकें जिनके Phone Numbers हमारे Phonebook में सेव नहीं हैं।
यह App अपने Users का डाटा इस्तेमाल करके उनके Contact Names, Phone Numbers, और पहचान की जानकारी लेता है।
यह स्वीडन (Sweden) की एक प्राइवेट सॉफ्टवेयर कंपनी ‘true Software Scandinavia Ab’ ने Develop किया था। यह Apk Android, iOS, Blackberry, Symbian, Windows Phones, Nokia आदि में भी Available है। लगभग सभी देशों में App Available है।
- True Caller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाएं ?
- Mobile Number Trace कैसे करें ?
- Jio Caller Tune Deactivate Kaise Kare
Truecaller का इतिहास क्या हैं ?
Truecaller App स्वीडन की Software कंपनी ‘true Software Scandinavia Ab’ ने 2009 में बनाया था। इस Software कंपनी को Alan Mamedi और Nami Zarringhalam ने 2009 में ही स्थापित किया था।
सबसे पहले इसे Blackberry ने 1 जुलाई 2009 को शुरू किया था।
शुरुआत से ही इसे Users ने अच्छा Response दिया। जिसके बाद Symbian और Microsoft Windows Phones के लिए भी Launch किया गया। 23 सितंबर 2009 को ही Android और Ios के लिए भी Launch कर दिया गया।
2012 तक Truecaller App के लगभग दुनियाभर में 5 मिलियन (50 लाख) Users हो गए। यह लगभग 120 मिलियन Phone Numbers का डाटाबेस हर महीने बनाने लगा।
जिससे जनवरी 2013 में True Callers App के Users की संख्या 10 मिलियन को पार कर गयी। जनवरी 2017 में दुनियाभर में Truecaller App ने लगभग 250 मिलियन Users बना लिए।
जुलाई 2015 में ट्रूकॉलर ने भारत में अपना एक SMS App ‘true messenger’ को लांच किया। जिसका उद्देश्य भारत में इस App के लगभग 150 मिलियन Users बनाना था।
Truecaller में Available Features क्या सब है ?
निचे हमने कुछ चर्चित फीचर के बारे में बताया है, जो आपको ट्रू कॉलर में इस्तेमाल करने के मिल पायेगा ।
1. Call Blocking
अक्सर लोग Unwanted, Unknown Calls से परेशान हो जाते हैं। अगर आपको भी किसी Caller से परेशानी है तो आप उसकी Call Truecaller App से Direct Block कर सकते हैं।
ऐसा करने के लिए उस Caller की Call आते समय App का एक Popup खुलेगा , जिसमे नीचे ही Block का Option रहेगा। आप वहाँ से किसी भी कॉल को तुरंत Block लार सकते हैं।
2. Identify Spam Calls
अगर आप ने इस App अपने Smartphone में Install किया है, तो यह आपके रीजन या फ़िर पहले से ही Reported Calls को पहचानकर आपको इसकी जानकारी दे देगा।
साथ ही साथ आप इससे अंजान Fraud Calls को Spam में भी डाल सकते हैं।
3. Find Unknown Call Info
Truecaller App के Search Engine में आप किसी भी Phone Number को Search करके उसकी जानकारी ले सकते हैं।
यह उस Number की Location की भी जानकारी देता है। इसमें आप किसी नाम या फिऱ Address से भी Search कर सकते हैं।
4. Built-in Dialer
Truecaller App में Built-in Dialer से आप Call भी कर सकते हैं। जिससे आपको Handset के Dialer से Call करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और आपका समय भी बचेगा।
5. Caller Availability
Truecaller App आपको यह भी ख़ास Feature देता है कि आप जिस व्यक्ति को Call करना चाहते है वह अभी बात करने के लिए Available है कि नहीं।
आप जिसे Call करना चाहते हैं अगर उसका Shedule Busy है तो उसके No. के नीचे Busy दिखायेगा । अगर वह Free है तो वहाँ Green दिखेगा, Busy होने पर Red दिखेगा।
6. Offline Directory
वैसे तो Truecaller App Online काम करता है लेकिन अगर एक बार कोई Phone No. आपके फ़ोन में Installed Truecaller App द्वारा Indentify कर लिया जाता है तो अगली बार उस Caller की जानकारी आप Offline होते हुए भी देख सकेंगे।
7. Unlist Mobile Number
True caller अब अपने Users को ऐसी सुविधा देता है कि वे अपना Phone No. और Identity True caller के डाटाबेस से Delete कर सकते हैं।
ऐसा करने के लिए Unlist Mobile Number लिंक पर जाएं, वहाँ अपना फ़ोन नम्बर, Country Code के साथ डालें, एक उचित कारण को चुने, फिऱ Captcha डालकर Unlist पर क्लिक करें। Unlist करने का बाद आपका Truecaller Account Deactivate हो जायेगा।
True caller का Disadvantage क्या क्या है ?
Truecaller अपने डाटाबेस के लिए Crowdsourcing का इस्तेमाल करता है। जिसके लिए यह App Install करते समय यह बहुत सारी Permissions मांगता है, जिसे हम जाने अनजाने में सारी Private जानकारी Share कर देते हैं।
यह User के डाटा का use करता है। Truecaller जब आपको किसी Unknown Caller की जानकारी देता है, तो वह जानकारी भी Crowdsourcing से ही आती है।
जुलाई 2013 में इस App को सीरियाई इलेक्ट्रॉनिक सेना ने Hack कर लिया था। जिसकी पुष्टि बाद में ख़ुद Truecaller ने आने ब्लॉग में की थी। आजकल कई लोग True caller से Bank Payments भी करते हैं जिससे उनके Bank और Credit Card Details पर भी ख़तरा मंडराता रहता है।
Truecaller app download kaise kare
- सबसे पहले आप प्ले स्टोर में जाकर “Truecaller” Search करना है.
- उसके बाद Install Button पर Click करके अपने फ़ोन में Download कर पाएगे.
इसके अलावा आप Truecaller Website की मदद से भी Truecaller App Download कर सकते है.
Conclusion
आज हमने आपकों ट्रूकॉलर App के बारे में बताया। इस App से जुड़े हमने कई Factors भी बताया। हमने बताया कि Truecaller kya hai? (What is Truecaller in Hindi) इसका इतिहास, Available Features और Disadvantage के बारे में भी बताया।
इस आर्टिकल में True caller से जुड़ी कुछ ख़ास जानकारी भी आपको दी गयी। मैं आशा करता हु की आपको यह आर्टिकल पसन्द आया होगा।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
ये भी देखें: