Home » Blog » Education » Online Result Kaise Dekhe?

Online Result Kaise Dekhe?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Online Result Kaise Dekhe: किसी भी स्कूल या कॉलेज का ऑनलाइन रिजल्ट देखना बहुत ही आसान है,

सिर्फ आपको उस वेबसाइट का नाम पता होना चाहिए, जिसपर रिजल्ट अपलोड किया जायेगा, हलाकि इस आर्टिकल में हम आपको उन वेबसाइट का नाम और 2024 में रिजल्ट कैसे देखे उसकी पूरी जानकारी साझा करने जा रहे है,

जिसकी मदद से आप 10th हो या 12th किसी भी क्लास के एग्जाम का देख सकते है, तो चलिए जानते है, दसवीं, बारहवीं का ऑनलाइन रिजल्ट कैसे चेक करते हैं।

Online Result Kaise Dekhe
online result kaise dekhe

वैसे तो हमलोग अपने स्कूल या कॉलेज जाकर भी देख सकते है, लेकिन एक साथ सभी विद्यार्थियों का एग्जाम रिजल्ट बता पाना आसान बात नहीं है,

जिसके कारण अब ऑनलाइन ही रिजल्ट अपलोड कर दिया जाता है, किसी वेबसाइट पर जहाँ जाकर आप अपने स्कूल कॉलेज का कोड और अपना रोल नंबर डालकर अपना परीक्षा परिणाम देख पाएंगे।

आज का समय इन्टरनेट का है, अब हर काम ऑनलाइन ही होने लगा है, जिसके कारण अक्सर लोग घर बैठे ही काम करना पसंद करते है,

हलाकि इससे समय की भी बचत होती है, जहाँ तक बात है, रिजल्ट देखने की तो उसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से घर बैठे ही देख सकते है, किसी भी साइबर कैफ़े जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

हलाकि अभी भी कुछ लोग ऐसे है जिन्हें इन्टरनेट का इस्तेमाल करना नहीं आता है या फिर ये कह सकते है, ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखा जाता है उसकी जानकारी नहीं होती है,

तो इसी को ध्यान में रखते हुए हमने ये आर्टिकल ले कर आये है, जो आपको किसी भी रिजल्ट ऑनलाइन देखने में मदद करेगी।

Online Result Kaise Dekhe

किसी भी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी का रिजल्ट देखना बहुत ही आसान है, केवल आपको उस वेबसाइट का नाम पता होना चाहिए जिसपर रिजल्ट अपलोड किया जायेगा,

हलाकि अक्सर एक समय पर बहुत सारे यूजर वेबसाइट पर विजिट करने से सर्वर डाउन हो जाता है,

जिसके कारण हमलोग मोबाइल से रिजल्ट देख नहीं पाते है, और हमलोग साइबर वाले के पास जाते है, जहाँ हमें रिजल्ट देखने के पैसे भी देने पड़ते है,

लेकिन निचे हम आपको कुछ वेबसाइट बता रहे है, जहाँ से आप किसी भी रिजल्ट ऑनलाइन देख पाएंगे, चाहें वो CBSE Board / BSEB Board के 10वी हो या 12वी या किसी और वर्ग की।

Online Result कहाँ से देखें ?

किसी भी प्रकार के रिजल्ट देखने के लिए आप इन दो वेबसाइट की मदद ले सकते है, और मैं आपको बता दू की ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए यही 5 टॉप वेबसाइट है,

जिनमे से इंडिया रिजल्ट सबसे बढ़िया है, यहाँ आप सभी स्टेट बाई स्टेट रिजल्ट देख सकेंगे, इस वेबसाइट में 30 राज्यों के एग्जाम रिजल्ट देख सकते है, जो इस प्रकार है।

  1. Sarkariresult.com
  2. Indiaresult.com
  3. Sarkariresults.info
  4. Freejobalert.com
  5. Fastresult.in
Andhra PradeshJammu & KashmirOdisha
Arunachal PradeshJharkhandPunjab
AssamKarnatakaRajasthan
BiharKeralaSikkim
ChhattisgarhMadhya PradeshTamil Nadu
DelhiMaharashtraTelangana
GoaManipurTripura
GujaratMeghalayaUttar Pradesh
HaryanaMizoramUttarakhand
Himachal PradeshNagalandWest Bengal

ऊपर दिए गए 30 स्टेट्स में से जिस भी स्टेट का रिजल्ट चेक करना है, उस पर क्लिक करें और उसके बाद Results वाले सेक्शन को ओपन करें वहां आपको लेटेस्ट रिजल्ट दिख जायेगा, उस पर क्लिक करना है,

जैसे मैंने उदहारण से तौर पर बिहार को ओपन किया और अभी हाल ही में Intermediate यानि 12वीं का रिजल्ट निकला है, तो उस पर क्लिक कर देना है ।

check bseb result online - ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखे
Bihar Board Online Result Kaise Dekhe

अब नए पेज में आपको अपने एडमिट कार्ड पर दिए रोल कोड और रोल नंबर टाइप करके Find Result पर क्लिक कर देना है, अब आपके सामने में आपके एग्जाम का रिजल्ट दिख जायेगा की आप कौन से डिवीज़न से पास किये है।

इसके अलावा आप सरकारी रिजल्ट वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है, ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए सिर्फ आपको इस पेज को खोलना है।

अब आपके सामने में बहुत सारे लेटेस्ट रिजल्ट लिंक मिल जायेगा, आपको जिस भी श्रेणी का रिजल्ट देखना है, उस पेज को ओपन करें

वहां आपको रिजल्ट देखने वाले वेबसाइट का लिंक दिया रहेगा वहां विजिट करके आप अपना एग्जाम रिजल्ट देख सकते है।

Bihar Board 10th ka result kaise check kare

यदि आप बिहार से है, आपको नहीं पता है online result kaise dekhe और आप अपना सबसे पहले बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट देखना चाहते है तो निचे दिए गए वेबसाइट की मदद से आप Bihar Board Matric का Result देख सकते है।

  • https://onlinebseb.in.result-php.co/matric/
  • http://results.biharboardonline.com/secondary/examination/home/StudResult
  • http://www.results.biharboardonline.com/
  • https://bihar.indiaresults.com/

इसके अलावा आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें जहाँ हम आपको रिजल्ट निकलकर दे देंगे।

UP board result kaise check kare

हाल ही में यूपी बोर्ड का रिजल्ट निकला है ऐसे में यदि आप सबसे पहले अपना यूपी बोर्ड 2024 का रिजल्ट चेक करना चाहते है तो निचे बताये गए वेबसाइट की मदद से आसानी से किसी का भी उत्तर प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट पता कर सकते है।

  • सबसे पहले यू.पी. बोर्ड की वेबसाइट- upresults.nic.in पर जाएं.
  • यहां यूपी बोर्ड 10वीं एग्जाम रिजल्ट पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना रोल नंबर इंटर करें.
  • इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से आसानी से जान चुके होंगे 10th, 12th Online Result Kaise Check Kare और आपको Online Result Kaise Dekhe में कोई प्रॉब्लम आ रही है तो कमेंट में अपनी समस्या जरुर बताये ताकि हम आपकी मदद कर सकें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी देखें:

3 thoughts on “Online Result Kaise Dekhe?”

  1. इतना बढ़िया लेख, शेयर करते रहें और लोगों की मदद करते रहें, जानकारी के लिए धन्यवाद|

    1. धन्यवाद, इसी तरह की उपयोगी जानकारी जानने के लिए हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top