Blog4Hindi

  • ब्लॉग
  • विकि
  • फुल फॉर्म
  • पैसा कैसे कमाए
  • सोशल मीडिया
  • इन्टरनेट
  • और अधिक
    • मोबाइल मार्केटिंग
    • सुरक्षा टिप्स
    • शायरी
    • सुविचार
मुख्यपृष्ठ » ब्लॉग » मोबाइल मार्केटिंग » Jio का Balance Check कैसे करें ?

Jio का Balance Check कैसे करें ?

By: Kunj BihariIn: मोबाइल मार्केटिंगLast updated: 4 Oct, 2020

यदि आप एक Jio Sim यूजर है तो आपके लिए बहुत ही उपयोगी जानकारी देने जा रहा हूँ, जब से जिओ सिम बाजार में आया है, सभी लोग इसका इस्तेमाल करने लगे है, जायदातर लोग इसका उपयोग एंटरटेनमेंट के लिए करते है, लेकिन लोग इतने एंटरटेनमेंट में लींन हो जाते है, की कब उनका Data ख़त्म हो जाता है पता ही नहीं चल पाता हैं, लेकिन आज मई आपको इस पोस्ट की मदद से बताने जा रहा हूँ की Jio का Balance Check कैसे करें ?

jio balance data check kaise kare

जैसा की आप जानते होंगे की जिओ बाकि टेलिकॉम नेटवर्क के मुकावले बहुत सस्ते इन्टरनेट और कॉल्स मुहैया करवा रही है, जिसके कारण सभी लोग इसका इस्तेमाल काफी मात्रा में कर रहे है, और जाहिर सी बात है की आप जितना Data Use करेंगे उतना जल्दी ख़त्म हो जायेगा ।

जिसके कारण हम समय समय जिओ डाटा बैलेंस चेक करते रहना चाहिए, लेकिन आपको नहीं पता है की jio balance data check kaise kare तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें ।

विषय-सूची छुपाएं
1. Jio Balance Check Kaise Kare
2. कॉल करके जिओ बैलेंस चेक कैसे करें ?
3. USSD Code से जिओ बैलेंस कैसे चेक करें ?
4. In Conclusion

Jio Balance Check Kaise Kare

जिओ सिम का बैलेंस आप दो तरीके से चेक कर सकते है, एक My Jio App और दूसरा USSD Code की मदद से कर सकते है, और निचे हम आपको दोनों तरीके के बारें में विस्तार से बताने जा रहे है, जिससे आप आसानी से सिख सकते है, की jio बैलेंस कैसे चेक करते हैं ।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App को Download करके Install करें ।

2. उसके बाद उसे Open करें, और अपना नंबर डालकर उसमें लॉग इन करें ।

3. अब आपको Front Screen पर ही Data Balance दिख जायेगा ।

इसके अलावा आप Go to telecom section पर Click करके और Current Plans में जाकर बहुत आसानी से सभी प्लान की Validity और Usages देख सकते है ।

ये पढ़ें - Jio का Recharge कैसे करे ?

कॉल करके जिओ बैलेंस चेक कैसे करें ?

जिस भी Jio नंबर का 4G Internet Data, Balance या Validity Check करना है, उस नंबर से आपको निचे बताये गए निर्देश को अपनाना है ।

  • 1299 पर कॉल करें,
  • रिंग होने के बाद कॉल अपने आप कट जायेगा,
  • अब आपके नंबर पर मेसेज द्वारा Net Balance, Main Balance और Validity दिख जायेगा ।

इस तरह से आप Missed call करके अपना Jio का बैलेंस चेक कर सकते है, जो की सबसे आसान तरीका है।

USSD Code से जिओ बैलेंस कैसे चेक करें ?

जिओ का बैलेंस देखने के लिए यह तीसरा तरीका है, जो ऊपर बताये गए दो तरीको से भी आसान है, इसमें सिर्फ आपको कुछ कोड को अपने मोबाइल में टाइप करना है, और आप बैलेंस चेक कर पाएंगे ।

  1. Jio No. Balance - *333# / *367#
  2. Jio Data Internet Check - 3331*3#
  3. Jio SMS Bal - *3672#
  4. Special Offer Check - *789#

तो ये थे कुछ तीन तरीके जिसकी मदद से हम Jio Phone हो या Android या iOS किसी में भी जिओ नंबर का डाटा बैलेंस आसानी से चेक कर सकते है, इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहे ।

In Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट की मदद से जरुर सिख चुके होंगे की jio Balance कैसे Check करते हैं, यदि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

  • Online Bank Balance Check कैसे करे ?
  • Internet Mobile Data कैसे बचायें ?
  • मोबाइल से विडियो कॉल कैसे करे ?
  • Airtel USSD Codes List for Airtel User
  • ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करे ?

Tags: Balance Check Jio Jio Data Balance Check USSD Code

शेयर करें
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter
  • Pin
  • Share
  • Share

लेखक: Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, यहाँ हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, सोशल मीडिया, टिप्स ट्रिक, फुल फॉर्म और बहुत कुछ जानकारी हिंदी में साझा करता हूँ।

Previous Post: « VI Sim All USSD Code List
Next Post: Top 7 Photo Edit Karne Wala App »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

टिप्पणियाँ देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

उपयोगी पोस्ट

  • ATM PIN कैसे बनाये ?
  • Fastag Recharge कैसे करें ?
  • Online Bank Balance Check कैसे करे ?
  • ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
  • गैस सब्सिडी चेक कैसे करें ?

फुल फॉर्म्स

  • ABP का Full Form क्या है ?
  • BCA का Full Form क्या होता है ?
  • CEO का Full Form क्या होता है ?
  • DP Full Form and Meaning in Hindi
  • GST का Full Form क्या है?

टॉपिक चुनें

  • इंटरटेनमेंट (8)
  • इन्टरनेट (46)
  • एजुकेशन (19)
  • कंप्यूटर (3)
  • टिप्स ट्रिक (29)
  • पैसा कैसे कमाए (7)
  • फेस्टीवल (12)
  • बैंकिंग (6)
  • ब्लॉगिंग (5)
  • मोबाइल मार्केटिंग (52)
  • यूट्यूब (8)
  • वर्डप्रेस (4)
  • वेबसाइट (4)
  • शायरी (16)
  • सुरक्षा टिप्स (8)
  • सुविचार (10)
  • सोशल मीडिया (30)
  • स्टेटस (4)
  • स्वास्थ (1)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

ब्लॉग न्यूजलेटर की सदस्यता लें

हमारे ब्लॉग की लेटेस्ट पोस्ट की सुचना ईमेल के द्वारा पाने के लिए अभी हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

कॉपीराइट © 2019–2021 DMCA.com Protection Status हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसी साइटमैप टॉप पर जाएँ ↑