Online Web Series Kaise Dekhe

Blog4Hindi
Updated On:

आज कल यूथ लोग Online Web Series देखना काफी पसंद करते हैं, लेकिन सभी लोग नहीं देख पाते हैं क्योंकि कुछ लोगो को वो तरीका पता होता हैं की online web series kaise dekhe.

कुछ Website या App में Online Web Show देखने के लिए Subscription Charge लगते हैं , जो हर कोई Pay नहीं कर सकते हैं।

वैसे तो बहुत सारे Application और Website हैं जिनके जरिये हम Online Movie, Video, Tv Programs और Web Series को Online पैसे देकर देख देख सकते हैं, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं की फ्री ऑनलाइन वेब सीरीज कैसे देखें?

Free online web series kaise dekhe ?

वैसे तो ऑनलाइन वेब सीरीज देखने के लिए बहुत सारे Entertainment Apps मौजूद है, जिसकी मदद से हम फ्री में हिंदी वेब सीरीज देख सकते है।

लेकिन आज मैं आपको कुछ चुनिन्दा अप्प और Web series download website का नाम बताने वाले है जहाँ से आप फ्री वेब सीरीज ऑनलाइन देख पाएंगे।

  • MX Player
  • JioCinema
  • Disney+Hotstar
  • Amazon Prime Video
  • Amazon MiniTV
  • SonyLiv
  • Filmywap
  • Dudefilms
  • Telegram Group & Channels

ये ऊपर दिए गए फ्री वेब सीरीज देखने की साईट है जहां से हमलोग ऑनलाइन वेब सीरीज हिंदी में देख सकते है।

1. MX Player

Mx player फ्री वेब सीरीज देखने के लिए सबसे अच्छा बिकल्प है, जहाँ से आप बिना पैसे दिए वेब सीरीज हिंदी में देख सकते है.

यहाँ से आप latest web series, TV shows, और movies देख सकते है, साथ ही इसे आप android टीवी पर भी चला सकते है।

इसके अलावा आप वेब सीरीज डाउनलोड भी अपने फ़ोन में कर सकते है, बिना किसी subscription fees दिए. हालाँकि इससे पहले हमने MX Player से Online Movie कैसे देखें ? आर्टिकल लिखा है तो आप उसको भी पढ़ सकते है.

2. Jio Cinema

Jio Cinema Reliance Jio का ott platform है, जहाँ jio users किसी भी Moives, Tv Show, Web Series सब कुछ फ्री में देख सकते है. यहाँ आपको किसी प्रकार का subscription लेने की जरुरत नहीं होगी. इसके लिए आपका jio sim का plan active होना चाहिए।

अगर आप जिओ यूजर है और आपका mobile plan active है थो आप इस app को play store से jio cinema download कर के अपने नंबर से login करके online movie kaise dekhe इस्तेमाल कर सकते है।

इसके अलावा अब आप JioCinema Premium Subscription ₹999 में Best Hollywood Content देख सकते है.

3. Disney+Hotstar

Hotstar पर भी बहुत सारे ऐसे मूवी है जिसको आप फ्री में देख सकते है, लेकिन अगर आप New movie या Web series देखना चाहते है तो उसके लिए आपको Subscription लेने की जरुरत पड़ेगी।

FeaturesSuper PlanPremium Plan
Cost₹899/year₹299/month and ₹1499/year
All content
(Movies, live sports, TV, Specials)
YESYES
Watch on TV or LaptopYESYES
Ads free movies and shows
(except sports)
NOYES
Number of devices that can be logged in24
Max video qualityFull HD (1080p)4K (2160p)

4. Amazon Prime Video

Amazon prime video भी Popular OTT Platform है, इस पर लगभग सभी नये – नये मूवी, वेब सीरीज आदि रिलीज़ होता है।

हालाँकि यह फ्री नहीं है लेकिन इसपे 30 दिनों का फ्री ट्रायल वर्जन भी मिलता हैं अगर आप यहाँ फ्री में देखना चाहते है तो Free trial का यूज़ करके कर सकते है।

5. SonyLiv

सोनी लिव एक दक्षिण एशियाई सामान्य मनोरंजन और विडियो ऑन डिमांड सेवा है, जिसको 23 January 2013 को लांच किया गया,

जो भारत और पाकिस्तान में उपलब्द है, जिसके ओनर सोनी पिक्चर नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है, जिसका मुख्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है।

यह एक OTT Platform है, जहाँ से हमलोग फ्री और पेड Bollywood, Hollywood, Live Sports, TV Shows और Originals Video देखने को मिलेगा, यह सभी सेवाओ को आप Sony Liv App और Website के माध्यम से देख पायेगे।

FeaturesSony Liv Mobile Only PlanLiv Premium Monthly Plan & 6 MonthsLiv Premium Yearly Plan
Access to all contentYesYesYes
Ad-free streamingYesYesYes
Unlimited downloadsYesYesYes
Multi-device accessNoYesYes
Liv Premium contentNoYesYes
Live sports streamingNoNoYes
Validity1 year1 month / 6 month1 year
Price (INR)299299 / 699999

6. 1Filmy4wap

अगर आपको नहीं online web series kaise dekhe तो 1Filmy4wap एक वेब सीरीज और मूवी-डाउनलोडिंग वेबसाइट है जहां लेटेस्ट तेलुगु, बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवी सहित अन्य फिल्में मौजूद हैं।

1Filmy4wap वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ता है, यह एक फ्री मूवी डाउनलोडिंग वेबसाइट है।

Filmywap वेबसाइट पर आपको हर क्वालिटी की मूवी मिलती है जैसे 240p, 360p, 480p, 720p, 1080p, 4k, 8k, mkv इत्यादि। अलग-अलग क्वालिटी के साथ-साथ आप अलग-अलग साइज जैसे 300MB, 400MB, 600MB, 1GB में मूवी डाउनलोड कर सकते हैं। , 1.5GB, 2GB, 3GB, आदि।

7. Dudefilms

यह एक अच्छी मूवी-डाउनलोडिंग वेबसाइट है जहां Latest movie, web series etc. डाउनलोड कर सकते है।

Dudefilms वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी तरह का पैसा नहीं लगता है, यह एक फ्री मूवी डाउनलोडिंग वेबसाइट है।

Dudefilms Website से आप Easily किसी भी मूवी और वेब सीरीज को हर क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है।

इस तरह से आप ऊपर बताये गए साईट की मदद से online web series kaise dekhe सिख चुके होंगे।

8. Telegram Group & Channels

यदि आप ऊपर बताये गए तरीके का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है और डायरेक्ट अपने फ़ोन में किसी भी मूवी को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको Telegram Group & Channel पोस्ट को जरुर पढना चाहिए.

क्योकि वहां हमने बहुत सारे टेलीग्राम मूवी ग्रुप लिंक शेयर किया है, जिसकी मदद से आप किसी भी फिल्म को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे.

Conclusion

आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से सीखें कि online web series kaise dekhe फ्री में , और मुझे आशा हैं कि ये ट्रिक्स आपको जरूर अच्छा लगा होगा, और इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment