Online Live Cricket Match कैसे देखें?

Blog4Hindi
Updated On:

क्या आप भी मेरी तरह अपने मोबाइल पर या लैपटॉप पर लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते है? तो चलिए जानते है आखिर Online Live Cricket Match Kaise Dekhe.

अगर आप भी TV चैनल की वजाय फ्री में मोबाइल या लैपटॉप में लाइव क्रिकेट मैच देखना पसंद करते है तो यहाँ हम best apps और website के बारें में जानेंगे, जिसकी मदद से कोई भी आज का Live Cricket Match देख सकता है।

Online live cricket match kaise dekhe

यदि आप अपना कोई सा भी पसंदीदा क्रिकेट मैच (IPL, ICC T20 World Cup, Test etc.) देखना चाहते है तो आप निचे बताये हुए apps या website की मदद से आप उस लाइव मैच का आनंद बिलकुल मुफ़्त में ले पाएंगे।

Live Cricket Match Kaise Dekhe

आज का क्रिकेट मैच देखने के लिए बेस्ट ऑप्शन TV, LCD या LED के अलावा Mobile Phone हैं, जिसमें आप live cricket streaming apps की मदद से क्रिकेट लाइव देख सकते हैं।

हालांकि लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारे क्रिकेट देखने वाला एप्स और Website मौजूद हैं जहां से आप ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

लेकिन नीचे हम आपको कुछ चुनिंदा Match देखने वाला Apps और Sites की नाम बता रहे हैं जिसकी मदद से आप Free में TATA IPL 2024 Live, Mens T20 World Cup, One Day Test Series etc. Live Cricket match देख सकते हैं।

1. JioCinema

इस बार आप Tata IPL 2024 Live JioCinema App पर बिलकुल फ्री में देख सकते है, इसका लुफ़्त उठाने के लिए जिओ सिम की जरूरत नहीं है आप किसी भी सिम यूजर हो सिर्फ लॉग इन करके फ्री आईपीएल देख सकते है।

उसके लिए आपको अपने फ़ोन में JioCinema – TATA IPL & more को Install करना होगा, और अपना नंबर डालकर लॉग इन करना है, जिसके बाद आप फ्री में आईपीएल देख पाएंगे।

2. Disney+ Hotstar

Hotstar Live Cricket Match Hindi में देखने करने के लिए बेहतरीन Application हैं, जो हमें लाइव क्रिकेट देखने के साथ साथ टीवी शो, मूवी और लाइव न्यूज जैसी सुविधा प्रदान करती है।

हालाँकि IPL देखने के लिए आप इसका VIP या Premium Subscription ले सकते है जो ₹399/Year VIP या ₹1499/Year Premium Subscription का लगेगा।

Plan Name:Price:Duration:
Disney+ Hotstar Mobile Plan₹3991 Year
Disney+ Hotstar Super Plan₹8991 Year
Disney+ Hotstar Premium₹1,4991 Year

इन Subscription को आप Disney+ Hotstar Website से Digital Payment के माध्यम Credit/Debit Card, Net Banking, Wallet आदि की मदद से ले सकते है।

3. JioTV

JioTV लाइव क्रिकेट प्रसारण देखने के लिए दूसरा सबसे बढ़िया विकल्प है, जहां आपको बिना किसी प्रकार के पैसे दिये हुए Free LIVE Cricket Match का आनंद ले सकते हैं, इसके अलावा बहुत सारे Sports Channel मिलेंगे जहां से आप Live Sports देख पाएंगे।

4. SonyLiv

ऑनलाइन क्रिकेट मैच वाच के लिए तीसरा फ्री लाइव क्रिकेट मैच ऐप सोनी लिव हैं जहां पर आप कुछ मिनिट तक ही Free में लाइव क्रिकेट मैच वाच कर सकते हैं, पूरा मैच देखने के लिए इसके प्रीमियम प्लान की आवश्यकता पड़ सकती है।

जिसके बाद आप लाइव मैच, न्यू टीवी शो, मूवी और वेब सीरीज देख सकेंगे।

Sony LIV Subscription PlansBenefitsPrice
PremiumOriginal TV shows and movies.
Latest International Shows. 
Live Sports.
Live Events of WWE.
Blockbuster Movies.
Kids Content. 
Offline Download.
5 profiles up to two Concurrent Screens.
Rs 299/ month 
Rs 699/6 months
Rs 999/ year
WWE PackLive WWE main Event.
Unlimited access to the entire WWE library.
Exclusive WWE series, documentation, and biographies.
5 profiles. 
Offline Download. 
Rs 299/ year
Special Plus PlanWatch all shows at the same time. 
Access to live entertainment channels. 
Live sports preview up to 10 minutes. 
BlockBuster Indian Movies.
Kids Content + Kbc Play.
5 profiles. 
Single Screen.
Rs 399/ Year

5. YuppTV

यह एक Live TV, Movies, Shows, Cricket लाइव देखने वाला एप्प है, जिसकी मदद से आप लाइव आईपीएल, वर्ल्ड कप, टेस्ट इत्यादि श्रृंखला का मैच सब आसानी से देख सकते है, जिसका डाउनलोड लिंक निचे हमने दे दिया है।

6. Airtel Xstream

इस एप्लीकेशन की मदद से भी हम लाइव मैच देख सकेंगे, यहाँ आपको बहुत सारे स्पोर्ट्स चैनल मौजूद है, जिससे आप क्रिकेट मैच का आनंद ऑनलाइन अपने मोबाइल से ले पाएंगे।

इसके अलावा इसमें Colors, Big Boss, 400+ Live Channels, Latest Movies और TV Shows देखने को मिलेंगे।

7. Tata Play Mobile App

यह एक बहुत बढ़िया मैच देखने वाला एप्प है, यदि आपके घर में टाटा स्काई सेट अप बॉक्स लगा हुवा है तो आप अपने मोबाइल से भी क्रिकेट मैच को देख सकेंगे।

सिर्फ आपको Tata Sky Mobile App में अपना ID और Password डालना है, और फिर आप लाइव मैच का लुप्त उठा सकेंगे।

इसके अलावा आप Tata Play Binge Plans Subscription ले कर भी 20+ OTT Apps का लुफ्त ले सकते है.

Tata Play Binge PlanOTT apps includedDevicesPrice
Mobile ProDisney+ Hotstar, Zee5, SonyLiv, MXPlayer, Eros Now, Hungama Play, Shemaroo, Epic On, Docubay, Chaupal,  Travelxp, Hoichoi, Nammaflix, Planet Marathi, Reeldrama, Koode, Manorama Max, and TarangplusMobile & WebFour devices at a timeRs 199 per month

Rs 569 per 3 months

Rs 2189 per year
Super Disney+ Hotstar, Zee5, Voot Select, MXPlayer, SonyLiv, Eros Now, Hungama Play, Shemaroo, Epic On, Docubay, Voot Kids, Travelxp, Sun NXT, Hoichoi, Nammaflix, Planet Marathi, Reeldrama, Koode, Manorama Max, and Tarangplus.Mobile, Web, FTV, Binge+, Smart TVFour devices at a timeRs 249 per month

Rs 709 per 3 months

Rs 2739 per year
MegaDisney+ Hotstar, Zee5, Voot Select, MXPlayer, Lionsgate Play, SonyLiv, Eros Now, Hungama Play, Shemaroo, Epic On, Docubay, CuriosityStream, Voot Kids, ShortsTV, Travelxp, Sun NXT, Hoichoi, Nammaflix, Planet Marathi, Reeldrama, Koode, Manorama Max, and Tarangplus.Mobile, Web, FTV, Binge+, Smart TVFour devices at a timeRs 349 per month

Rs 989 per 3 months

Rs 3839 per year

8. HD Streamz App

अगर आप मुफ्त में लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो आप HD Streamz App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके उसकी मदद से फ्री में क्रिकेट मैच लाइव का आनंद ले पाएंगे।

इसके अलावा Bangladesh, India, USA, UK, Pakistan, Nepal, France, UAE, Serbia, Portugal, Romania, Ireland, Netherlands, Spain, Canada, South Africa, German आदि देशों के टीवी चैनल का लुफ़्त फ़्री में ले सकते है।

9. TV Channels

किसी भी प्रकार के लाइव प्रोग्राम के लिए टीवी चैनल सबसे बेस्ट है, तब जब आपके पास टीवी हो, यदि आपके पास टीवी नहीं है, तो ऊपर बताये गए एप्प की मदद से अपने मोबाइल पर ही लाइव मैच देख सकेंगे।

क्रिकेट मैच लाइव प्रसारण के लिए नीचे कुछ Channel नाम दिया है, जहां पर आप ऑनलाइन लाइव क्रिकेट प्रसारण देख सकते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स लाइव क्रिकेट मैच या क्रिकेट लाइव टीवी चैनल पर लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए रिचार्ज करने की आवश्यकता पर सकती है, उसके बाद ही आप लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन देख पायेंगे।

  • Star Sports
  • DD National
  • DD Sports
  • SONY TEN 1 & 3
  • SONY SIX
  • 1 Sports

हालांकि DD Sports cricket live से फ्री में लाइव मैच देखने का आनंद ले सकते हैं, खास कर जब कोई मैच इंडिया में खेला जा रहा हो तब।

उम्मीद है कि आप ऊपर बताये गये, क्रिकेट देखने वाला एप्स और TV Channels की मदद से अब Online Live Cricket Match देखना miss नहीं करेंगे।

इसके अलावा आप आज का मैच लाइव स्कोर जानने के लिए CricBuzz, ESPNcricinfo, OneCricket, Cricket24, Cricket Exchange आदि live cricket score website की मदद से लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते है।

Conclusion

मुझे आशा है कि आप इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं, और मुझे उम्मीद है कि आपको Live Cricket Match Kaise Dekhe जानकारी पसंद जरूर आयी होगी।

साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि उन्हें भी live cricket match kaise dekhe उसकी जानकारी मिल सके।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

 इसे भी पढ़े :

(4) Comments

    • धन्यवाद, इसी तरह की जानकारी पढने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें।

      Reply

Leave a Comment