Online Live Cricket Match कैसे देखें ?

Online Live Cricket Match Kaise Dekhe: India में हर कोई क्रिकेट का दीवाना हो गया है।

जिसे देखने के लिए वो काफी उत्सुक रहते हैं, हालांकि कुछ लोगों के पास पैसे होते हैं तो वो स्टेडियम जा कर देखते हैं।

लेकिन कुछ लोग अपनी अर्थिक स्थिति को देखते हुए अपने घर में ही TV या Mobile में Live Cricket Match देखते हैं।

Online live cricket match kaise dekhe
Today Live Cricket Match Kaise Dekhe

लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें Mobile पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखे पता नहीं होता है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि आज मैं यहां बताऊँगा की Live Cricket Match Free में कैसे देखे?

Live Cricket Match Kaise Dekhe

आज का क्रिकेट मैच देखने के लिए बेस्ट ऑप्शन TV, LCD या LED हैं, जिसमें आप Cricket Channel से क्रिकेट लाइव देख सकते हैं।

हालांकि लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन के लिए इन्टरनेट पर बहुत सारे क्रिकेट देखने वाला एप्स और Website मौजूद हैं जहां से आप ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

लेकिन नीचे हम आपको कुछ चुनिंदा Match देखने वाला Apps और Sites की नाम बता रहे हैं जिसकी मदद से आप Free में TATA IPL 2023 Live, T20 World Cup, One Day Test Series etc. Live Cricket match देख सकते हैं।

1. JioCinema:

इस बार आप Tata IPL 2023 Free में Jio Cinema App पर बिलकुल फ्री में देख सकते है, इसका लुफ़्त अब केवल जिओ यूजर ही नहीं किसी भी सिम यूजर लॉग इन करके फ्री आईपीएल देख सकता है.

उसके लिए आपको अपने फ़ोन में JioCinema: TATA IPL & more App को Install करना होगा, और अपना नंबर डालकर लॉग इन करना है, जिसके बाद आप फ्री में आईपीएल देख पाएंगे.

2. JioTV

jiotv app

JioTV लाइव क्रिकेट प्रसारण देखने के लिए दूसरा सबसे बढ़िया विकल्प है, जहां आपको बिना किसी प्रकार के पैसे दिये हुए Free LIVE Cricket Match का आनंद ले सकते हैं, इसके अलावा बहुत सारे Sports Channel मिलेंगे जहां से आप Live Sports देख पाएंगे।

3. Disney+ Hotstar

hotstar live cricket kaise dekhe

Hotstar Live Cricket Match Hindi में देखने करने के लिए बेहतरीन Application हैं, जो हमें लाइव क्रिकेट देखने के साथ साथ टीवी शो, मूवी और लाइव न्यूज जैसी सुविधा प्रदान करती है।

हालाँकि IPL देखने के लिए आप इसका VIP या Premium Subscription ले सकते है जो ₹399/Year VIP या ₹1499/Year Premium Subscription का लगेगा।

Plan Name:Price:Duration:
Disney+ Hotstar Mobile PlanRs 3991 Year
Disney+ Hotstar Super PlanRs 8991 Year
Disney+ Hotstar PremiumRs 1,4991 Year

इन Subscription को आप Disney+ Hotstar Website से Digital Payment के माध्यम Credit/Debit Card, Net Banking, Wallet आदि की मदद से ले सकते है।

4. SonyLiv

sonyliv app

ऑनलाइन क्रिकेट मैच वाच के लिए तीसरा फ्री लाइव क्रिकेट मैच ऐप सोनी लिव हैं जहां पर आप कुछ मिनिट तक ही Free में लाइव क्रिकेट मैच वाच कर सकते हैं, पूरा मैच देखने के लिए इसके प्रीमियम प्लान की आवश्यकता पड़ सकती है।

जिसके बाद आप लाइव मैच, न्यू टीवी शो, मूवी और वेब सीरीज देख सकेंगे।

5. YuppTV

yupptv app

यह एक Live TV, Movies, Shows, Cricket लाइव देखने वाला एप्प है, जिसकी मदद से आप लाइव आईपीएल, वर्ल्ड कप, टेस्ट इत्यादि श्रृंखला का मैच सब आसानी से देख सकते है, जिसका डाउनलोड लिंक निचे हमने दे दिया है।

6. Airtel Xstream

airtel xstream app

इस एप्लीकेशन की मदद से भी हम लाइव मैच देख सकेंगे, यहाँ आपको बहुत सारे स्पोर्ट्स चैनल मौजूद है, जिससे आप क्रिकेट मैच का आनंद ऑनलाइन अपने मोबाइल से ले पाएंगे।

इसके अलावा इसमें Colors, Big Boss, 400+ Live Channels, Latest Movies और TV Shows देखने को मिलेंगे।

7. Tata Sky Mobile App

cricket match dekhne wala app

यह एक बहुत बढ़िया मैच देखने वाला एप्प है, यदि आपके घर में टाटा स्काई सेट अप बॉक्स लगा हुवा है तो आप अपने मोबाइल से भी क्रिकेट मैच को देख सकेंगे।

सिर्फ आपको Tata Sky Mobile App में अपना ID और Password डालना है, और फिर आप लाइव मैच का लुप्त उठा सकेंगे।

8. HD Streamz App

अगर आप मुफ्त में लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते है तो आप HD Streamz App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके उसकी मदद से फ्री में क्रिकेट मैच लाइव का आनंद ले पाएंगे।

इसके अलावा Bangladesh, India, USA, UK, Pakistan, Nepal, France, UAE, Serbia, Portugal, Romania, Ireland, Netherlands, Spain, Canada, South Africa, German आदि देशों के टीवी चैनल का लुफ़्त फ़्री में ले सकते है।

9. TV Channels

किसी भी प्रकार के लाइव प्रोग्राम के लिए टीवी चैनल सबसे बेस्ट है, तब जब आपके पास टीवी हो, यदि आपके पास टीवी नहीं है, तो ऊपर बताये गए एप्प की मदद से अपने मोबाइल पर ही लाइव मैच देख सकेंगे।

क्रिकेट मैच लाइव प्रसारण के लिए नीचे कुछ Channel नाम दिया है, जहां पर आप ऑनलाइन लाइव क्रिकेट प्रसारण देख सकते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स लाइव क्रिकेट मैच या क्रिकेट लाइव टीवी चैनल पर लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए रिचार्ज करने की आवश्यकता पर सकती है, उसके बाद ही आप लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन देख पायेंगे।

  • Star Sports
  • DD National
  • DD Sports
  • SONY TEN 1 & 3
  • SONY SIX
  • 1 Sports

हालांकि DD Sports cricket live से फ्री में लाइव मैच देखने का आनंद ले सकते हैं, खास कर जब कोई मैच इंडिया में खेला जा रहा हो तब।

उम्मीद है कि आप ऊपर बताये गये, क्रिकेट देखने वाला एप्स और TV Channels की मदद से अब Online Live Cricket Match देखना miss नहीं करेंगे।

इसके अलावा आप आज का मैच लाइव स्कोर जानने के लिए CricBuzz, ESPNcricinfo, OneCricket, Cricket24, Cricket Exchange आदि live cricket score website की मदद से लाइव क्रिकेट स्कोर देख सकते है।

Conclusion

मुझे आशा है कि आप इस पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं, और मुझे उम्मीद है कि आपको Live Cricket Match Kaise Dekhe जानकारी पसंद जरूर आयी होगी।

साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि उन्हें भी live cricket match kaise dekhe उसकी जानकारी मिल सके।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

 इसे भी पढ़े :

About the Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।

2 thoughts on “Online Live Cricket Match कैसे देखें ?”

    • धन्यवाद, इसी तरह की जानकारी पढने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें।

      Reply

Leave a Comment