Free Me IPL Live Kaise Dekhe

Free me ipl live kaise dekhe 2023 (फ्री में आईपीएल कैसे देखें) जैसा की आपलोग को पता होगा, आईपीएल शुरू होने वाला है, और इस बार IPL Dekhne Wala Apps हॉटस्टार पर टाटा आईपीएल 2023 फ्री में देखना काफी मुश्किल होने वाला है।

क्योकि OTT Platform Disney+ Hotstar का कहना है, की इस बार केवल वही लोग 2023 Live IPL देख पाएंगे, जिसके पास Disney+ Hotstar का Subscription होगा।

जिस प्रकार हमलोग Jio TV और Hotstar पर पहले फ्री में आईपीएल मैच देखते थे, अब वैसा नहीं होने वाला है, यानि उसके लिए प्रीमियम प्लान लेना होगा, तभी आप देख पाएंगे।

Free Me IPL Live Kaise Dekhe
Free Me IPL Live Kaise Dekhe

लेकिन आज मैं आपको यहाँ बताने जा रहा हूँ, IPL 2023 Free me Live kaise dekhe उसके लिए निचे कुछ IPL Dekhne Wala Apps 2023 का लिंक दे रहे है, जिसकी मदद से फ्री में टाटा आईपीएल 2023 देख सकेंगे।

निचे दिए गए लिंक से टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें वहां आपको आज का आईपीएल लाइव लिंक मिल जायेगा।

Free Me IPL Live Kaise Dekhe | फ्री में आईपीएल कैसे देखें?

अभी के समय में हर कोई क्रिकेट का दीवाना है, चाहे वो बूढ़े, बच्चे या जवान कोई भी सब उसको देखने के लिए उतावले होते रहते है, और खासकर आईपीएल के समय में और भी उतावले रहते है।

जैसा की आपको पता ही होगा की इस बार टाटा आईपीएल 26 March 2023 से शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए Top 7 live streaming app for ipl (free me ipl dekhne wala app) लिस्ट निचे दी है, जहाँ से आप Free में Today IPL Match Live देख पाएंगे।

Top 7 Live Streaming App for IPL 2023

1. JioCinema पर IPL कैसे देखे ?

अब आप आईपीएल फ्री में जिओसिनेमा से आईपीएल मैच लाइव देख पाएंगे. यह केवल जिओ यूजर के लिए नहीं है बल्कि किसी भी सिम का यूजर हो अब आप बिना पैसा दिए फ्री में आईपीएल देख सकेंगे.

सिर्फ आपको अपने मोबाइल में जिओसिनेमा अप्प को इनस्टॉल कर लेना है, उसके बाद आप उसको ओपन करके लाइव आईपीएल मैच, हाइलाइट्स, 360 कैमरा लाइव और बहुत सारे एंगल से मैच को देख पाएंगे.

साथ ही जिओसिनेमा अप्प में गेम खेलकर और कुछ सवालों के जवाब देकर बहुत सारे प्राइज और कूपन जीत सकते है.

2. Thop TV से IPL कैसे देखें ?

यह एक Simple Web View Application है, जहाँ आप अपना Favorite Channels को देख सकते है, बिलकुल फ्री में इसके अलावा Live TV, Sports, Radio Channels, Movies, Web Series आदि बिना किसी Subscription के देख सकेंगे।

  • थोप टीवी एप्प को ओपन करें,
  • उसके बाद आईपीएल लाइव पर क्लिक करे,
  • अब आप अपनी भाषा चुन कर उस पर टैप कर दें।

3. PikaShow से आईपीएल कैसे देखें ?

आईपीएल लाइव स्ट्रीम देखने के लिए यह दूसरी एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से हमलोग फ्री में आईपीएल मैच को देख पाएंगे, सिर्फ आपको निचे दिए गए लिंक से एप्प को डाउनलोड करना है, और बताये गए निर्देश को अपनाना है।

  • पिकाशो अप्प को खोले,
  • उसके बाद Sports (खेल) बिकल्प को चुने,
  • अब आपका वहां लाइव आईपीएल पर क्लिक कर देना है।

4. Hunk TV से आईपीएल लाइव कैसे देखें ?

इस लिस्ट की तीसरी एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से बहुत ही आसानी से क्रिकेट मैच लाइव देख सकेंगे, सिर्फ आपको निचे दिए गए लिंक से एप्प को डाउनलोड करने इनस्टॉल कर लेना है, और निचे बताये स्टेप को फॉलो करना है।

  • हंक टीवी अप्प को खोलें,
  • अब आपको Live TV पर click करना है,
  • वहां आपको Sports Section में IPL पर टैप करना है,
  • उसके बाद watch पर Click करके Server Select करे,
  • अब आप लाइव आईपीएल देख पाएंगे।
IPL Dekhne Wala Apps
Free me ipl live kaise dekhe

5. Oreo TV पर आईपीएल कैसे देखे ?

यह एप्प Hotstar का Alternative है, जहाँ से आप अपने पसंदीदा टीवी चैनल, टीवी शो, फ़िल्में और यहां तक कि खेल मैच भी देख सकते हैं।

इसके अलावा आप मूवी, वेब सीरीज, टीवी सीरियल आदि विडियो को डाउनलोड भी कर सकते है, और यह सब बिलकुल फ्री है।

6. JioTV ipl free me kaise dekhe

jio tv
Free Me IPL Live Kaise Dekhe

Entertainment के लिए यह एप्प बहुत ही बढ़िया है, और इसका इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ जिओ सिम यूजर ही कर सकते है, यहाँ आपको बहुत सारे लाइव न्यूज़, मूवी, सपोर्ट आदि चैनल फ्री में देखने को मिलते है।

7. Airtel TV से फ्री लाइव मैच कैसे देखें ?

airtel tv

यदि आप एक एयरटेल सिम यूजर है, तो आपके लिए खुशखबरी है, की यदि आप अनलिमिटेड प्लान वाला रिचार्ज करवाते है।

अपने नंबर पर तो फ्री में आपको Airtel TV का Subscription मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप एयरटेल टीवी अप्प को इनस्टॉल करके और एयरटेल नंबर से लॉग इन करके कर पाएंगे।

इस एप्प में आपको Sports Channel के साथ साथ News और Entertainment चैनल भी मिलेंगे, जिसका आनंद आप बिलकुल फ्री में ले पाएंगे।

8. Tata Sky Mobile App से फ्री आईपीएल मैच कैसे देखें ?

tata sky mobile IPL Dekhne Wala Apps

यदि आप अपने घर में Tata Sky Setup Box का उपयोग कर रहे हो तो आप अपने Mobile में फ्री में सभी चैनल को देख सकेंगे।

सिर्फ आपको Tata Sky Mobile App इनस्टॉल करके उस नंबर से Register करना है, जिससे सेटअप बॉक्स रजिस्टर है।

  • Tata Sky Mobile App में लॉग इन करें,
  • उसके बाद Star Sports सर्च करके उसे Play कर दें।

अब आपके मोबाइल में भी लाइव आईपीएल चलने लगेगा, लेकिन यदि आपके टाटा स्काई सेटअप बॉक्स में रिचार्ज नहीं है, तो वो नहीं चलेगा, यानि कुल मिलाकर यह उसके रिचार्ज पर निर्भर करता है।

तो ये थे 7 Live Streaming App for IPL 2023 (IPL Dekhne Wala Apps) जिसकी मदद से हमलोग मुफ्त में आईपीएल देख पाएंगे, आशा करते है, की आप हमारे द्वारा बताये गए App की मदद से आईपीएल देख पाए होंगे।

इसके अलावा आप निचे लिंक की मदद से टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें, जहाँ पर आपको टॉस होने के बाद आपको MX Plyer टाटा आईपीएल 2023 लाइव लिंक मिल जायेगा।

जिससे आप ऑनलाइन लाइव आईपीएल फ्री में देख पाएंगे।

Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट Free me ipl live kaise dekhe (फ्री में आईपीएल कैसे देखें) और Top 7 Live Streaming App for IPL 2023 की मदद से बिलकुल फ्री में आज का लाइव आईपीएल मैच देख पायें होंगे।

यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

About the Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।

5 thoughts on “Free Me IPL Live Kaise Dekhe”

Leave a Comment