Top 10 MX Player Hidden Features in Hindi

Hello Friends आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है, Top 10 mx player hidden features जिसकी मदद से हम Mx player को बहुत ही अच्छी तरह से उपयोग कर पायेंगे।

mx player features

Mx Player Google Play Store पर हमेशा टॉप पर रहने वाले Android Apps हैं जिसको 5 अरब से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया हैं

ये Apps User Friendly जिसको लगभग सभी लोग अपने फ़ोन में वीडियो या मूवी देखने के लिए Install किये रहते हैं,

लेकिन Mx Player App से आप सिर्फ Video या Movie नहीं देख सकते हैं बल्कि इसके और भी Hidden Features हैं , जो शायद आपको पता होगा।

क्या आप Mx Player के Hidden Features को जानते हैं ? अगर नहीं तो बने रहिये हमारे साथ हम आपको बताएँगे Mx Player के Hidden Feature के बारे में और उसका Use कैसे करते हैं।

Top 10 Mx Player Hidden Features in Hindi

Mx Player के Hidden Features तो बहुत हैं लेकिन आज मैं आपको सिर्फ 10 फीचर्स को बताने जा रहा हूँ जिसका उपयोग आप Daily Life में भी कर सकते हैं।

1. Network Stream

इस फ़ीचर से आप किसी भी Video को Online Mx Player पर देख सकते हैं , इसके लिए आपको Mx Player में जा कर Right Side में Three Dots पर क्लिक करके Network Stream पर क्लिक करना हैं,

अब आपको वहाँ पर उस Video या Movie का Link Paste कर देना हैं जिसको आप Mx Player पर Online देखना चाहते हैं।

2. Interface

इसमे आप अपने Mx Player का Theme को बदल सकते हैं जिससे Mx Player का Home Page का लुक चेंज हो जाएगा और देखने में अच्छा लगेगा,

इसके लिए आपको Theme में जाना होगा वहाँ बहुत सारे Color होंगे उसमे आप अपने हिसाब से Theme सेट कर सकते हैं।

3. Background Play

इस फ़ीचर से आप किसी भी Video या Movie को Background में Play कर सकते हैं , मतलब आप किसी भी Video या Movie को Audio की तरह सुन सकते हैं

या फिर उस Video को आप Screen Off करके भी Play कर सकते हैं इसके लिए आपको Settings में जा कर Player में Background Play को Enable कर देना हैं।

4. Audio Player

इस फ़ीचर की मदद से आप अपने फ़ोन के सभी Audio को Play करके सुन सकते हैं , इसके लिए आपको कोई Music Player App को Install करने की जरूरत नहीं होगी,

आप Mx Player से भी Audio सुन सकते हैं। इसके लिए आपको Settings में जा कर Audio पर क्लिक करना हैं , उसके बाद आपको Audio Player को टिक ( सही निशान ) कर देना हैं।

5. Hide File And Folders

ये फ़ीचर बहुत ही बढ़िया हैं इसकी मदद से आप किसी भी Files , Folders या Video को Hide कर सकते हैं , इसके लिए आपको उस फोल्डर, फ़ाइल या वीडियो पर Hold करके रखना हैं,

उसके बाद आपको राइट साइड में थ्री डॉट्स पर क्लिक करके Hide पर Tap करके Hide कर सकते हैं।

6. MX Share

हाल ही में इस अप्प में एक नया फाइल शेयर का आप्शन जोड़ा गया है, जिसकी मदद से आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में वीडियो, ऑडियो, फोटो, डॉक्यूमेंट आदि बहुत आसानी से साझा कर सकते है।

ये फ़ीचर आपको Menu Icon पर Click करने पर ऊपर में ही मैक्स शेयर मिल जायेगा, जिसपर क्लिक करके आप Send Swipe करके किसी फाइल को भेज सकते है, तथा Received Swipe करके फाइल प्राप्त कर सकते है।

7. Dark Theme

डार्क थीम पर क्लिक करके आप मैक्स प्लेयर का पूरा इंटरफ़ेस को ब्लैक यानि नाईट मोड चालू कर पाएंगे, ये फीचर आपको मेनू में मिलेगा।

8. Games

हाल ही में इसमें गेम फीचर को ऐड किया गया है, जिसकी मदद से हमलोग अब मक्स प्लेयर में ही गेम खेल सकते है साथ ही इससे रिवॉर्ड भी जीत सकते है।

9. TakaTak

अब आप TikTok का मजा MX TakaTak पर ले सकते है, और हाँ इस मक्स टाका तक का मजा मैक्स प्लेयर पर ही ले सकते है, अच्छी – अच्छी शोर्ट विडियो का लुफ्त ले पाएंगे।

10. Online Music Player

यहाँ आपको Gaana App Integrated मिलेंगे जिसकी मदद से अब मैक्स प्लेयर में ही ऑनलाइन गाना सुन सकेंगे, इसके लिए कोई अलग से कोई एप्प डाउनलोड करने की कोई जरुरत नहीं होगी।

Conclusion

आज के इस पोस्ट में आपने देखा mx player के hidden features के बारे में अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो ज़रुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब ज़रुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

Author: Kunj Bihari
मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।

Leave a Comment