Video से Audio कैसे बनाएं?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Video Se Audio Kaise Banaye: Hello friends आज के नये पोस्ट में आपको बाताने जा रहा हूँ किसी भी वीडियो को ऑडियो कैसे बनाएं

हर समय वीडियो चला के किसी भी गाने को सुनना संभव नहीं होता हैं क्योंकि आप किसी भी वीडियो को चलाते हैं तो वो आपके फ़ोन का स्क्रीन जब तक चालू रहेगा तभी तक वो वीडियो मोबाइल में चलेगा।

Video Se Audio Kaise Banaye
Video Se Audio Kaise Banaye

जिसके कारण आपके फोन की Battery भी Down होगा, अर्थात हम उस वीडियो को बैकग्राउंड में या स्क्रीन लॉक करके प्ले नहीं कर सकते हैं।

लेकिन आप किसी भी वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करके उसको बैकग्राउंड या स्क्रीन लॉक करके भी प्ले कर सकते हैं , साथ ही स्क्रीन ऑफ होने के बाद उसी गाने को सुनने पर आपके फ़ोन की बैटरी की भी बचत हो सकती हैं।

Table of Contents

Video Se Audio Kaise Banaye

अगर आपके फ़ोन में कोई वीडियो हैं और आप उसको वीडियो टू आडियो में बदलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे वीडियो से ऑडियो बनाने वाला ऐप का इस्तेमाल करने के लिए कुछ स्टेप्स बताया गया हैं जिनका अनुसरण करके आप अपने वीडियो को ऑडियो में बदल सकते हैं।

Step 1. सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक से विडियो तो ऑडियो कनवर्टर ऐप को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना हैं।

Step 2. अब आपको उस एप्प को ओपन करना हैं और Video to Audio पर क्लिक करके आपको उस वीडियो को सेलेक्ट कर लेना हैं जिसको आप ऑडियो में कन्वर्ट करना चाहते हैं।

video 2 audio

Step 3. अब आपको Mode में 2 ऑप्शन मिलेगा पहला advanced और दूसरा simple , format में भी 2 ऑप्शन होगा जहाँ आप mp3 सेलेक्ट कर लेना हैं।

क्वालिटी में आप अपने हिसाब से क्वालिटी को minimum और maximum सलेक्ट करके नीचे Extract पर क्लिक कर देना हैं।

Video2mp3

अब आपका वीडियो टू आडियो में कॉन्वेर्टिंग हो रहा हैं जैसे ही कॉवेर्टिंग सम्पन्न हो जाएगा, आपके वीडियो ऑडियो में तब्दील हो जायेगा, अब आप उस ऑडियो को बैकग्राउंड या स्क्रीन ऑफ में भी सुन पाएंगे।

इसके अलावा यदि आप YouTube to mp3 convert करना चाहते है तो निचे दिए गए वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है यूट्यूब वीडियो को ऑडियो में कन्वर्ट करके डाउनलोड कर सकते है।

Youtube to mp3 converter

Conclusion

आज के इस छोटे सी पोस्ट में आपने सीखा Video Se Audio Kaise Banaye जाते हैं, इसी तरह से टिप्स एंड ट्रिक्स पाने के लिए हमारे Telegram Channel को Subscribe जरूर कर लें, ताकि जब भी कोई नयी पोस्ट पब्लिश हो आपको नोटिफिकेशन मिलते रहे।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment