Photo का Background कैसे Change करे ?

आज कल सभी लोग सोशल मीडिया पर फोटो क्लिक करके डालते रहते है, लेकिन जब किसी फोटो का Background ख़राब आ जाता है, तो ऐसे में हमारे मन में यही सवाल आता है की Photo का Background कैसे Change करें।

photo background change online

ऐसे में यदि आप भी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड को हटाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, क्योंकि यहाँ हम आपको ऑनलाइन फोटो का बैकग्राउंड चेंज कैसे करते है उसकी पूरी प्रक्रिया बताएँगे।

हालाँकि इन्टरनेट पर बहुत सारे फोटो एडिट करने वाले एप्प और सॉफ्टवेयर मौजूद है, जिसका इस्तेमाल करके आप फोटो के बैकग्राउंड को बदल सकते है,

लेकिन खुद Background Erase करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, तो इसलिए निचे हम आपको जो तरीका बताने जा रहे है उसकी मदद से आप 10 second के अन्दर किसी भी फोटो का बैकग्राउंड को रिमूव कर पाएंगे।

Photo Ka Background Kaise Change Kare

यहाँ आपको हम बताने वाले है की कैसे हम 10 सेकंड में किसी भी फोटो का बैकग्राउंड कैसे चेंज करते है, तो बिना देर किये चलिए विस्तार से जानते है।

Step 1. सबसे पहले आपको remove.bg वेबसाइट को खोलना है।

Step 2. उसके बाद Upload image पर क्लिक करके इमेज को अपलोड कर देना है।

उस इमेज को अपलोड करें, जिसका बैकग्राउंड आप हटाना या चेंज करना चाहते है।

Step 3. अब कुछ सेकंड के अन्दर देखेंगे की आपके द्वारा अपलोड की गई इमेज का बैकग्राउंड रिमूव हो चूका है।

अब आप किसी भी तरह का बैकग्राउंड सेट करने के लिए आगे पढ़ें

Step 4. जिसके बाद निचे आपको Edit पर क्लिक करें।

edit photo

Step 5. उसके बाद आपको select photo पर क्लिक करके Background image को सेलेक्ट कर लेना है।

जिसको आप फोटो के पीछे में रखना चाहते है, हालाँकि वहां भी आपको बहुत सारे Background मिल जायेंगे।

upload background

Step 6. Background Set करने के बाद आप Download बटन पर क्लिक करके उस फोटो को डाउनलोड कर सकते है।

जिसका आपने अभी – अभी बैकग्राउंड चेंज किया है।

download photo

तो कुछ इस प्रकार से आप किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर सकते है, यदि आपको ऊपर बताये गए स्टेप को फॉलो करने में कोई दिक्कत आ रही है तो कमेंट में जरुर बताये।

यदि आप चाहते है की हम इसको जिओ फ़ोन में कैसे करें तो आप ऊपर बताए सभी स्टेप को अपने जिओ मोबाइल में अपनाये, जिसके बाद जिओ फ़ोन में भी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड चेंज कर पाएंगे।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से Photo ka background kaise change kare उसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी।

यदि आपको यह छोटी सी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

About the Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।

Leave a Comment