Home » Blog » Apps » Top 7 Photo Editing Karne Wala Apps

Top 7 Photo Editing Karne Wala Apps

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

क्या आप Photo Editing Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, क्योकि यहाँ हम Photo Editing App के बारे में बताने वाले है.

जिसकी मदद से आप अपने फोटो को एक गजब लुक देने के लिए बेहतर फोटो एडिटिंग अप्प का इस्तेमाल कर सकते है, जिसका नाम हम निचे बताने वाले है.

Photo Edit Karne Wala Apps
photo edit karne wala app

अक्सर आप अपने दोस्तों को देखते होंगे की वो अपनी फोटो को काफी अच्छी ढंग से एडिट करके फेसबुक या इन्स्टाग्राम पर साझा करते रहते है।

जो की बेहतर Photo Edit Karne Wala App का इस्तेमाल किया रहता है, तो ऐसे में यदि आप भी अपना फोटो को एडिट करना चाहते है, इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें।

आज इन्टरनेट पर आपको बहुत सारे फोटो बनाने वाला एप्प मिल जायेंगे, जिसकी मदद से ख़राब से ख़राब फोटो को अच्छे बना सकते है, और अभी के समय में लड़का हो या लड़की सब चाहता है, की उसकी फोटो सुन्दर दिखे।

लेकिन उसके पास अच्छा फोटो एडिट करने वाला एप्प नहीं होता है, या एडिट करने नहीं आता है, तो ऐसे में निचे हम 7 Photo Edit करने वाला App का नाम साझा कर रहे है, जिसको Download करके किसी भी फोटो की बेहतर एडिटिंग कर सकते है।

Top 7 Photo Editing Karne Wala Apps 2024

बहुत से लोगो के मन में यही सवाल होता है, की हम मोबाइल से अच्छी फोटो एडिट नहीं कर सकते है, लेकिन ऐसा नहीं है, अब आप मोबाइल से भी एक से एक अच्छी फोटो एडिटिंग कर सकते है, सिर्फ आपको उसका नाम और यूज़ कैसे करना है, उसका ज्ञान होना चाहिए।

निचे हम कुछ Best Photo Editing App की लिस्ट देने जा रहे है, जिसकी मदद से आप किसी भी फोटो को अच्छे से एडीट कर पाएंगे, जिससे लोग उसकी ओर जायदा आकर्षित भी होंगे, तो चलिए देखते है, फोटो एडिट करने का ऐप।

1. Adobe Photoshop Express

Adobe Photoshop Express

एक बेहतरीन सॉफ्टवेर के मामलें में Adobe बहुत ही चर्चित कंपनी है, जिसके कई सारे सॉफ्टवेर है, जो PC और Mobile दोनों डिवाइस के लिए मौजूद है, Photo Edit करने के लिए इस लिस्ट की सबसे बढ़िया अप्प है।

जिससे आप अपने फोटो पर मौजूद हजारो तरह के इफेक्ट्स और फ़िल्टर से अपने फोटो को और भी सुन्दर बना सकते है, इसके साथ ही इसमें आपको नॉइज़ रिमूवल, टेक्स्ट स्टाइल, हील स्पॉट्स बलर और कोलाज आदि सुविधाये का इस्तेमाल कर पाएंगे।

App Name:Adobe Photoshop Express
Developer:Adobe
Size:67 MB
Downloads:10,00,00,000+
Released on:Not Available
Ratings:4.5 ★

2. Snapseed

Snapseed

Snapseed गूगल का ही Photo Edit Karne Wala Apps है, जहाँ आपको 29 टूल्स और फिल्टर्स दिए गए है, जिनमें Healing brush, RAW Develop, Tune image, Details, Crop, Rotate, Perspective, White Balance, Brush आदि शामिल हैं, जिन सब का इस्तेमाल करके आप अपने फोटो को काफी अच्छी एडिट कर सकेंगे।

App Name:Snapseed
Developer:Google LLC
Size:53 MB
Downloads:10,00,00,000+
Released on:06 December 2012
Ratings:4.5 ★

3. Adobe Lightroom

Adobe Lightroom

एडोब लाइटरूम फोटोशोप के बाद एक बहुत ही बढ़िया फोटो एडिट करने वाली एप्प है,जो विंडोज, मैकओएस, आईओएस, एंड्रॉइड और एप्पल टीवी के लिए एडोब सिस्टम्स द्वारा विकसित किया गया है, इसमें आपको Crop, Light, Color Enhancements, Contrast, Stunning, Remove Objects आदि जैसे Features इस्तेमाल करने को मिलेंगे।

App Name:Adobe Lightroom
Developer:Adobe
Size:91 MB
Downloads:10,00,00,000+
Released on:14 January 2015
Ratings:4.3 ★

4. PicsArt ( Best Photo Edit Karne Wala App)

PicsArt

Picsart एक All in One Editor App है, जहाँ आपको 3000+ Free और Paid Tools मिलेंगे, जिन सब का इस्तेमाल करके आप किसी भी फोटो को आकर्षित बना सकते है, इसके साथ ही Collages, Video Edit, Filters, Stylish Text, Effects आदि मिलेंगे।

इसके साथ ही आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को भी इरेस कर सकते है, और उस पर हिंदी में टेक्स्ट भी लिख पाएंगे, इसके अतिरिक्त और भी ऑनलाइन टूल्स उसमें मौजूद है, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते है।

App Name:PicsArt
Developer:PicsArt
Size:37 MB
Downloads:50,00,00,000+
Released on:04 November 2011
Ratings:4.2 ★

5. Photo Lab Picture Editor

Photo Lab Picture Editor

Photolab एक बहुत ही बढ़िया और चर्चित एप्लीकेशन है, इसमें आपको Premade Photos Design सब मिलेंगे, सिर्फ आपको कोई इफ़ेक्ट को सेलेक्ट करके उसमें अपना Image लगा देना है, और कुछ मिनिट प्रोसेसिंग के बाद आपका फोटो ठीक उसी प्रकार का दिखने लगेगा, जैसा आपने देखा था।

इसप्रकार से यह बहुत ही आसान एप्प है, जिसको आप आसानी से यूज़ कर सकते है, किसी भी एडिटिंग सिखने की जरुरुत नहीं होगी।

App Name:Photo Lab
Developer:Linerock Investments LTD
Size:53 MB
Downloads:10,00,00,000+
Released on:29 December 2010
Ratings:4.4 ★

6. PhotoDirector

PhotoDirector Photo Edit Karne Wala App

इस लिस्ट की छठी एप्प Cyberlink Corp का PhotoDirector Photo Editor App है, जिससे आप किसी भी इमेज को हाई क्वालिटी में एडिट कर सकते है और उसमें बहुत सारे इफेक्ट्स, फिल्टर्स और टेक्स्ट वगेरा सब ऐड करके फोटो को काफी आकर्षित बना सकते है।

यह काफी इजी और सिंपल फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है, जिसमें Glitch Art, Dispersion Effect, Object Removal और Background Blur जैसे विकल्प इस्तेमाल करने को मिल पायेगा।

App Name:PhotoDirector
Developer:Cyberlink Corp
Size:108 MB
Downloads:5,00,00,000+
Released on:06 March 2014
Ratings:4.6 ★

7. LightX Photo Editor & Photo Effects

LightX Photo Editor & Photo Effects

जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है, की यह एक फोटो इफेक्ट्स और Photo Edit Karne Wala App बेहतरीन अप्प है, जिनमें Background Eraser, Color Changer, Hair Colors, Portrait Retouch, Caricature और Photo Collage जैसे फीचर इस्तेमाल करने को मिलते है।

App Name:LightX Photo Editor & Photo Effects
Developer:AndOr Communications Pvt Ltd
Size:20 MB
Downloads:1,00,00,000+
Released on:20 December 2017
Ratings:4.5 ★

Conclusion

तो ये थे 7 Photo Editing Karne Wala Appsफोटो बनाने वाला एप्प का उपयोग करके आप मोबाइल से Photo Edit करना सिख चुके होंगे।

हालांकि उन सभी का Download link हमने दे चुका हूं जिसे आप भी Install करके उस ऐप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

  1. paisa kamane wala app
  2. 360 Degree Image कैसे बनाये ?
  3. Google Photos क्या हैं ? इसका इस्तेमाल कैसे करें
  4. Top Movie Downloading Sites list
  5. Top 10 Free Recharge Earning Apps

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top