Happy Birthday Wish Kaise Kare

यदि आप अपने दोस्त, भाई, बहन या किसी रिश्तेदारों को Birthday Wish करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता है की बर्थडे कैसे विश करें (Happy Birthday Wish Kaise Kare) तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें।

प्रत्येक दिन किसी न किसी का जन्मदिन रहता ही है जिसके उपलक्ष में हमलोग Birthday wishes देते रहते है हालाँकि कुछ लोग Hindi में तो कुछ English में Wish करते मिलेंगे।

हालाँकि निचे हमने Birthday wishes hindi और English दोनों में शेयर किया हूँ, जिसका इस्तेमाल आप Happy birthday wish करने में कर सकते है।

Happy Birthday Wish Kaise Kare
Happy Birthday Wish Kaise Kare

यहाँ हम आपको Birthday Wish करने का तरीका बताने जा रहे है जिसका इस्तेमाल आप किसी भी Girl Friend, Boy Friends, Brother, Sister, Mother, Father आदि को जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी की मदद से कर पाएंगे।

How to Wish Happy Birthday | Birthday Wish Kaise Kare

किसी को बर्थडे विश करने के तरीके बहुत सारे है, जिसमे हमलोग उसके लम्बे उम्र की कामना करते है, व बड़े लोग आशीर्वाद देते है।

हालाँकि निचे हमने बर्थडे विश करने का सबसे अच्छा तरीका बताए है जिसकी मदद से हम किसी को Birthday Wishes कर सकते है।

बर्थडे विश करने का तरीका
birthday wish karne ka tarika
  1. Message Send करके.
  2. Video बनाकर.
  3. Greeting Card दे कर.
  4. Birthday Gift दे कर.
  5. Surprise Party करके.

1. Message

सबसे पहला और सिंपल तरीका है, आप जिस किसी को जन्मदिन की शुभकामना देना चाहते है उसको मोबाइल से SMS भेजकर उन्हें बर्थडे विशेज कर सकते है, इसके लिए आप निचे दिए Birthday Wishes Shayari शेयर कर सकते है।

2. Video

यदि आप कही दूर शहर में है और यदि आपको किसी को जन्मदिन की बधाई देना चाहते है तो आप उसके लिए मोबाइल से विडियो मेसेज रिकॉर्ड करके Whatsapp करके Birthday Wish दे सकते है।

3. Greeting Card

जन्मदिन विश करने का तीसरा तरीका और भी आसान है, जिसको भी आप जन्मदिन की बधाई देना चाहते है उसे Greeting Card पर Birthday Wishes Shayari, Message लिखकर भेज दीजिये, अगर आप उसे जन्मदिन वाले दिन ही इसे भेजते है तो वो उसे पढ़कर और भी खुश होगा।

इसके अलावा आप Happy birthday wishes image with name इस mynameart.com वेबसाइट की मदद से भी ऑनलाइन बनाकर सेंड कर सकते है।

4. Birthday Gift

गिफ्ट देकर भी किसी को बर्थडे विश करना बेस्ट तरीका है, यदि आप उसे कोई अच्छा सा गिफ्ट जन्मदिन के मौके पर देते है तो वो व्यक्ति और भी आपसे खुश हो जाता है।

यदि कोई खास व्यक्ति है तो आप उनको Cadbury Birthday Celebration Box गिफ्ट के तौर पर दे सकते है।

5. Surprise Party

आप जिसे बर्थडे विश करना चाहते है तो आपका बहुत करीबी है तो यह बेहतर विकल्प है की आप उसे किसी अच्छे से रेस्टोरेंट में जा कर सरप्राइज पार्टी देकर उसके Birthday Celebration को और भी बेहतर बना सकते है।

तो ये थे Happy Birthday Wish Kaise Kare उसके कुछ 5 birthday wish karne ka tarika जिसकी मदद से हम किसी को बर्थडे विश कर सकते है, निचे हम कुछ Birthday Wishes Shayari, Message in Hindi और English दोनों में साझा करने जा रहे है जिसका इस्तेमाल आप विश करते समय कर पाएंगे।

Happy Birthday Wishes in Hindi

निचे कुछ Best Happy Birthday Wishes Shayari, Message Hindi और English दोनों में है जिसका इस्तेमाल आप बडे विश करने के लिए कर सकते है।

Happy Birthday Wishes in Hindi
janamdin ki shubhkamnaye in Hindi

(1)

तेरी जिंदगी में ना रहे कोई गम;

तू ख़ुश रहे हर पल हर दम;

तेरे जन्म दिन पर हम मांगते हैं दुआ रब से

जन्म दिन की बहुत सारी शुभकामनाएं दिल से।


(2)

ना गिला करता हूँ,

ना शिकवा करता हूँ;

तुम सलामत रहो बस यही दुआ करता हूँ।

जन्म दिन की बहुत सारी मुबारक बाद।

Happy birthday message in Hindi
Happy birthday message in Hindi

(3)

फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा ।

HAPPY BIRTHDAY 🎂🥳🎉


(4)

चांद चांदनी लेकर आया है,
चिड़ियों ने गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है ।


(5)

सजती रहे खुशियों की महफ़िल,

हर ख़ुशी सुहानी रहे,

आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे,

की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे ।

जन्मदिन मुबारक


(6)

तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की,

वह खुशियां आपके क़दमों में हो,

ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे,

जो सोचा आपने सपनों में हो ।

Happy Birthday! 🎂


Janmdin ki subhkamnaye

(7)

ना आसमान से टपकाए गए हो;

ना ऊपर से गिराए गए हो;

कहाँ मिलते हैं आप जैसे दोस्त;

आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो।

हैप्पी बर्थडे 🥳

Happy Birthday Wishes in English

अगर आपको नहीं पता है हैप्पी बर्थडे विश कैसे करते हैं इंग्लिश में तो निचे दिए गए Simple birthday wishes को अपने Friend, Girlfriend, Brother, Sister किसी को भी शेयर करके birthday wish kaise kare in english कर सकते है।


(8)

May your birthday be filled with the guiltiest of pleasures!

Happy Bday Dude!


(9)

Wishing you the happiest of birthdays, today and every year, for the rest of your life.


(10)

Today is your birthday On this special day
today I wish and pray, may you get the lot of
happiness & joy Happy B’Day brother.


(11)

Happy Birthday to the best brother in this whole world.


(12)

You are my best sister that I’ve ever had in my life and even in imagination too.

Happy Birthday 🥳

(13)

Happy birthday to someone who is forever young!

(14)

Hope all your birthday wishes come true!

(15)

May God follow you in every step you take. Happy Birthday!


Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप ऊपर बताये गए टिप्स की मदद से अपने दोस्त, Brother, Sister, Girlfriend (GF) आदि को How to Wish Happy Birthday | Birthday Wish Kaise Kare उसके तरीके सिख चुके होंगे।

यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ जरुर साझा करें, ताकि उन्हें भी बर्थडे विश करने के तरीके के बारे में जानकारी मिल सके।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

  1. Krishna Janmashtami Wishes Shayari in Hindi
  2. Whatsapp पर Schedule Message कैसे Send करें ?
  3. Best Attitude Status in Hindi
  4. Best Whatsapp Status in Hindi
  5. New Whatsapp Group Invitation Link

About the Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।

Leave a Comment