आज कल इन्टरनेट पर लगभग सभी सवालो के जवाब जान सकते है, सिर्फ आपको Google par search kaise kare (गूगल पर सर्च कैसे करे) वो जानना जरुरी है।
आप Google पर Image Search करना, Google पर Videos Search करना, Google पर News Search करना नहीं जानते है तो आज यहाँ हम जानेंगे की Google पर Search कैसे करें?

अर्थात यदि आप कोई क्वेश्चन, फार्मूला, या किसी भी विषय में जानकारी चाहते है तो गूगल पर कैसे सर्च करे ताकि आपको तुरंत ही उसका उत्तर मिल सके।
हालाँकि अब Google पर Hindi में भी सर्च करके अपने प्रश्न का जबाब पा सकते है, सिर्फ आपके मोबाइल या कंप्यूटर में हिंदी कीबोर्ड होना चाहिए लेकिन फिर भी आपको जानकारी नहीं है हिंदी टाइपिंग कैसे करें तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते है।
Google पर Search कैसे करें ?
अगर आपके पास इन्टरनेट है, मोबाइल या कंप्यूटर है लेकिन आपको गूगल सर्च करना नहीं आता है तो आप अपने इन्टरनेट का पूरा मजा नहीं ले सकते है।
Google पर किसी भी प्रकार की जानकारी जानने के लिए सबसे पहले हमको ये पता होना अत्यंत जरुरी है Search करना यानि किस प्रकार सर्च करें ताकि हमें कम समय में सही जानकारी मिल सके।
अब तो आप अपनी मातृभाषा Hindi में भी Google पर Search करके जानकारी ले सकते है।
Google पर Search करने का तरीका:
अगर आप किसी भी चीज को सर्च करने के लिए Google.com को Chrome में खोलना है, वहां आपको निचे में काफी भाषा देखने को मिलेगा, अब आपको वहां Language सेलेक्ट कर लेना है, जीसमें आप Comfortable हो।
उसके बाद Search Box में आपको उस Keyword को Type करना है, जिसके बारे में आप जानकारी लेना चाहते है, जैसे: What is Democracy in Hindi या Democracy kya hai ये सर्च करते है।

यहाँ आपको उसके बारे में कुछ जानकारी भी पढने को मिल जायेगा, या आप निचे दिए Website Post पर क्लिक करके उसके बारे में विस्तार में पढ़ सकते है।
यदि आप उस पोस्ट से Satisfies नहीं है तो आप निचे Scroll करके अन्य Website के article को भी पढ़ सकते है।

इसके अलावा यदि आप उस Keyword से जुडी अन्य जानकारी को सर्च करना चाहते है तो सबसे निचे Related searches में Relevant keyword मिलेगा, जिसपर क्लिक करके आप उसकी जानकारी ले सकते है।

Google पर Image Search कैसे करे?
अगर आप गूगल पर किसी व्यक्ति या वस्तु का फोटो सर्च करना चाहते है तो कैसे करते है उसकी पूरी जानकारी चलिए जानते है।
Step 1. सबसे पहले Google.com को खोलना है।
Step 2. वहां जिस भी व्यक्ति का इमेज सर्च करना है वो लिखना है।
जैसे: यहाँ हमने MS Dhoni का इमेज सर्च किया है.

Step 3. उसके बाद Images Section पर क्लिक कर देना है।
जिसके बाद आपके सामने में उस कीवर्ड का सभी इमेज फोटो आपके सामने में आ जायेगा, उसे आप डाउनलोड भी कर सकते है।
Google पर Video Search कैसे करे?
अब आप किसी विडियो को गूगल पर सर्च करना चाहते है तो आपको निचे बताए हुए प्रक्रिया की मदद से आसानी से सिख सकते है की गूगल पर विडियो सर्च कैसे करते है।
Step 1. सबसे पहले हमें Google.com ओपन करना है।
Step 2. उसके बाद किसी भी Video Topic को सर्च करना है।
जैसे: हमने MS Dhoni Movie को सर्च किया है.

Step 3. अब आपके सामने में बहुत सारे उस टॉपिक से सम्बंधित विडियो मिल जायेंगे।
जिसपर क्लिक करके आप उस विडियो को प्ले करके देख पाएंगे।
इस तरह से आप गूगल पर सर्च कैसे करे वो सिख सकते है, इसे आप अपने जिओ फ़ोन में इस्तेमाल कर सकते है यह मोबाइल और कंप्यूटर लैपटॉप सभी पर वर्क करता है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से How to search on google – Google पर search कैसे करे उसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी।
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदार के साथ अवश्य शेयर करें।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़ें: