Krishna Janmashtami Shayari: कृष्ण जन्माष्टमी भगवान विष्णु के आठवें अवतार और देवकी – वासुदेव के पुत्र कृष्ण के जन्मदिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है। उसी अवसर पर यहाँ Janmashtami Shayari साझा कर रहे हैं, जिसे आप अपने प्रियजनों को कृष्ण जन्माष्टमी शायरी के साथ शुभकामनाएं दे सकते हैं।
इस दिन बड़े ही धूम धाम से श्री कृष्णा भगवान की पूजा आराधना करते है, साथ ही कही कही दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें बहुत सारे लोग भाग लेते है, और उस उत्सव का आनंद भी लेते है ।
हालांकि इस वर्ष 12 अगस्त को होने जा रही है, इस दिन बहुत से मंदिरों में भगवान श्री कृष्णा की प्रतिमा को स्थापित करके पुरे श्रध्दा और लगन से उनकी पूजा आराधना करते है, उसी उपलक्ष में हम यहाँ कृष्ण जन्माष्टमी की शायरी साझा करने जा रहे है ।
जन्माष्टमी पर शायरी 2020 – Krishna Janmashtami Shayari in Hindi
आज हम आपको यहां Janmashtami Shayari in Hindi, Krishna Janmashtami Shayari in Hindi, श्री कृष्णा जन्माष्टमी शायरी इन हिंदी 2020, कृष्ण जन्माष्टमी शायरी, जन्माष्टमी की शायरी हिंदी में, भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर शायरी, आदि शेयर कर रहे है ।
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,
मुबारक हो आपको, जन्माष्टमी का त्यौहार।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंगलमय हो, ओम नमो भगवते वासुदेवाय, जय हो श्री राधे जय हो श्री कृष्ण,
हैप्पी जन्माष्टमी
कन्हैया की महिमा, कन्हैया का प्यार, कन्हैया में श्रद्धा, कन्हैया से संसार, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।
Janmashtami Shayari in Hindi
पलकें झुकें और नमन हो जाए, मस्तक झुके और वंदन हो जाए, ऐसी नजर कहां से लाऊं मेरे कन्हैया, कि आप को याद करूं और आपके दर्शन हो जाए।
शुभ जन्माष्टमी!
देखो फिर जन्माष्टमी आई है, माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई है, कान्हा की लीला है सबसे प्यारी, वो दे आपको खुशियां सारी।
हैप्पी जन्माष्टमी
Happy Janmashtami 2020 Shayari in Hindi
गोकुल में है जिनका वास, गोपियों संग जो करें रास, देवकी यशोदा जिनकी मइया, ऐसे हमारे किसन-कान्हैया।
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है, आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है। झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है।
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी शायरी 2020
नदियों-सा बहता लिखूं, या सागर-सा गहरा लिखूं, झरनों-सा झरता लिखूं , या प्रकृति का चेहरा लिखूं, रहोगे तुम फिर भी अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं….सभी को अखण्ड ब्रह्मांड के नायक कृष्ण-कन्हैया के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास माखन का स्वाद और गोपियों का रास आओ सब मिलकर बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की!
माखन चोर नन्द किशोर, बांधी जिसने प्रीत की डोर, हरे कृष्ण हरे मुरारी, पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं, सब मिल जन्माष्टमी मनाएं।
हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे,माखन के लिए झगड़ जाए, गोपियां देखकर आकर्षित हो जाए लेकिन सबके रखवाले, तभी तो सब के दुलारे
हैप्पी जन्माष्टमी
कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी
कृष्णा का नाम लो सहारा मिलेगा, ये जीवन आपको न दोबारा मिलेगा। हैप्पी जन्माष्टमी मेरे सब दोस्तों के लिए।।
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।
शुभ जन्माष्टमी
गाय का माखन, यशोधा का दुलार, ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार, सावन की बारिश और भादों की बहार, नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
Happy janmashtami
प्यार मे कितनी बाधा देखी, फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
भगवान कृष्ण के जन्मदिन पर शायरी
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद, गोपियों का रास, इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
Happy Janamashtami
माखन चुराकर जिसने खाया, बंसी बजाकर जिसने नचाया, खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की, जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ दिखाया
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला, वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी।
Krishna Janmashtami Ki Shayari
कान्हा की रासलीला है बड़ी न्यारी, मुरली बजाये बड़ी प्यारी।
Happy Krishna Janmashtami
सांवरे की बंसी को बजने से हो जाए काम …मीरा का भी श्याम वो तो राधा का भी श्याम ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
बंसी बजाकर सबको है नचाया, माखन चुराकर भी खूब है खाया, जिसने दुनिया को खुशी से जीना सिखाया, उस कान्हा के जन्मदिन का त्यौहार है आया।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी।
मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर वह नंदलाल गोपाला है,बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला मुरली मनोहर आने वाला है ।
हैप्पी जन्माष्टमी
In Conclusion:
मुझे उम्मीद है, की आपको इस आर्टिकल की मदद से Krishna Janmashtami Shayari in Hindi – कृष्ण जन्माष्टमी शायरी हिंदी में पढने को मिल चूका होगा, इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरुर साझा करें, साथ ही हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें ।
1. कृष्ण जन्माष्टमी कब है 2020 में ?
2. हम जन्माष्टमी क्यों मनाते हैं ?
इसे भी पढ़े :
- Happy Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi
- रक्षाबंधन पर हिन्दी शायरी
- Holi Status Shayari । Best Holi Wishes Message in Hindi
- Happy Independence Day Shayari in Hindi