Happy Independence Day Shayari in Hindi

Happy Independence Day Shayari in Hindi: स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष 15 August को देश आजाद होने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है इस दिन सभी सरकारी दफ्तर, विद्यालय, व अनेक जगहों पर तिरंगा फहरा कर देश के आजादी का जश्न मनाते हैं,

उसी उपलक्ष में आज हम आपको Independence Day Shayari साझा करने जा रहे हैं जिसको आप अपने Facebook Whatsapp के माध्यम से आप अपने Friends और अपने चाहने वालों के साथ 15 August Shayari से शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

independence day shayari hindi

Happy Independence Day Shayari

यहाँ हम आपको 15 August Shayari, Independence Day Shayari, स्वतंत्रता दिवस पर शायरी, स्वतंत्रता दिवस की शायरी, independence Day Wishes साझा करने वाले हैं।

हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे, तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे, कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ, उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे।


Happy independence day shayari in hindi

है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर, इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं, है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय, जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं..!!


Independence Day Shayari in Hindi 2023

यहाँ से आप Shayari, Swatantra Diwas Shayari अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।


लड़ें वो वीर जवानों की तरह, ठंडा खून फ़ौलाद हुआ, मरते-मरते भी मार गिराए, तभी तो देश आज़ाद हुआ।


Swatantrata Diwas shayari hindi

खुशनसीब है वे जो वतन पर मिट जाते हैं,मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों,तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है।


गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा..!! हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2023


Swatantra Diwas Par Shayari


Main iska Hanuman hoon, Ye mera Ram hain Chhaati cheer kar dekh lo, Andar baitha Hindustan hain. Vande Mataram


independence day par shayari

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर, भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर।


Independence Day Shayari 2023


गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है, सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है, दिल से तुमको नमन हैं करते, ये आजाद वतन जो दिलाया है….


तिरंगा आन है अपनी तिरंगा शान है अपनी,न धन-दौलत न शोहरत बस तिरंगा शान है अपनी,सभी इस बात को मन के हर एक पन्ने पर लिख लेना,यही गीता यही बाइबल यही कुरआन है अपनी।


De salami is Tirange ko Jisse teri shaan hai,  Sar hmesha uncha rkhana iska Jab tak dil mein jaan hain..!! Happy Independence Day Friends


15 August Shayari in Hindi

Best Collection of 15 august ki shayari hindi me, independence day par shayari, Swatantrata diwas par shayari.


कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को, जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा, हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की, इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा।


वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा, रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा।

Swatantrata diwas par shayari.

देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है हम उस देश के फूल हैं यारों, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।


15 August 2021 - independence day shayari hindi

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।


जमाने भर में मिलते है आशिक की, मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता, नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है की, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।


15 August Par Shayari

देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है, भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है,भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है..!!


लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा,मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की,मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।


Independence Day Shayari

तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है।


चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं, इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं, मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं, कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं।


ना जियो धर्म के नाम पर,ना मरो धर्म के नाम पर,इंसानियत ही है धर्म वतन का,बस जियो वतन के नाम पर।


Conclusion

आशा करता हूँ कि Independence Day shayari in Hindi कलेक्शन आपको जरूर अच्छा लगा होगा।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें :

About the Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।

2 thoughts on “Happy Independence Day Shayari in Hindi”

Leave a Comment