Blog4Hindi

  • ब्लॉग
  • विकि
  • फुल फॉर्म
  • पैसा कैसे कमाए
  • सोशल मीडिया
  • इन्टरनेट
  • और अधिक
    • मोबाइल मार्केटिंग
    • सुरक्षा टिप्स
    • शायरी
    • सुविचार
मुख्यपृष्ठ » ब्लॉग » फेस्टीवल » शहीद दिवस पर शायरी - Martyrs' Day Shayari in Hindi

शहीद दिवस पर शायरी - Martyrs' Day Shayari in Hindi

By: Kunj BihariIn: फेस्टीवल, शायरीLast updated: 25 Jan, 2019

Shaheed Diwas Shayari- शहीद दिवस पर शायरी, शहीद दिवस उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने अपने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।

भारत में कई तिथियों को शहीद दिवस के रूप में मनायी जातीं हैं, जिनमें से दो प्रमुख तिथि हैं- 30 जनवरी और 23 मार्च। 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या हुई थी। 23 मार्च 1931 के दिन शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को अंग्रेजों ने फांसी पर लटकाया था।

shaheed diwas Shayari in hindi

शहीद दिवस के रूप में मनाया जाने वाला यह दिन वैसे तो भारतीय इतिहास के लिए काला दिन माना जाता है लेकिन आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले यह नायक हमारे आदर्श हैं।

देश के लिए वीरता पूर्वक अपनी जान कुर्बान करने वाले इन्हीं वीरों की शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल भारत में 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है।

जिसके लिए हम कुछ शायरी साझा कर रहे है, जिसको आप शहीद वीरों की श्रद्धांजलि देने के लिए इस्तेमाल कर सकते है ।

विषय-सूची छुपाएं
1. Shaheed Diwas Shayari In Hindi
2. Shaheed Diwas Shayari
3. Shaheed Diwas Shayari Hindi
4. शहीद दिवस पर शायरी
5. शहीद दिवस शायरी इन हिंदी
6. In Conclusion

Shaheed Diwas Shayari In Hindi


जो वादे लिए थे मैंने तुमसे, क्या उन पर कभी तुम चलते हो; फिर बोलो किस मुहं से मेरा जन्म दिवस मनाते हो। देश के शहीदो को नमन।


मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ, जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ। देश के शहीदो को नमन।


shaheed diwas shayari
shaheed diwas par shayari

सीनें में ज़ुनू, ऑखों में देंशभक्ति, की चमक रखता हुँ; दुश्मन के साँसें थम जाए, आवाज में वो धमक रखता हुँ। देश के शहीदो को नमन।


आओ झुक कर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है। खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है। देश के शहीदो को नमन।


Shaheed Diwas Shayari


जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को। देश के शहीदो को नमन।


ज़माने भर मे मिलते है आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता, नोटों मे भी लिपट कर, सोने मे सिमटकर मरे है कई। मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता। देश के शहीदो को नमन।


यदि प्रेरणा शहीदों से नहीं लेंगे तो ये आजादी ढलती हुई साँझ हो जायेगी, और पूजे न गए वीर, तो सच कहता हूँ कि नौजवानी बाँझ हो जायेगी। देश के शहीदो को नमन।


अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ भुला सकते नहीं, सर कटा सकते है लेकिन सर झुका सकते नहीं। देश के शहीदो को नमन।


Shaheed Diwas Shayari Hindi


इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना, रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना; लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने, ऎसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल मे बसाये रखना। देश के शहीदो को नमन।


ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी क़सम, तेरी राहों मैं जां तक लुटा जायेंगे; फूल क्या चीज़ है तेरे कदमों पे हम, भेंट अपने सरों की चढ़ा जायेंगे। देश के शहीदो को नमन।


सैकड़ो परिंदे आसमान पर आज नज़र आने लगे, शहीदो ने दिखाई है राह उन्हें आजादी से उड़ने की। देश के शहीदो को नमन।


Shaheed Diwas Shayari
Shaheed Diwas Shayari

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है। देश के शहीदो को नमन।


शहीद दिवस पर शायरी


अपनी आज़ादी को हम हरगिज भुला सकते नहीं, सर कटा सकते है लकिन सर झुका सकते नहीं। देश के शहीदो को नमन।


मन को खुद ही मगन कर लो, कभी-कभी शहीदों को भी नमन कर लो। देश के शहीदो को नमन।


सर फ़रोशाने वतन फिर देखलो मकतल में है, मुल्क पर कुर्बान हो जाने के अरमां दिल में हैं। देश के शहीदो को नमन।


शहीद दिवस पर शायरी
शहीद दिवस पर शायरी

जब देश में थी दिवाली….. वो खेल रहे थे होली… जब हम बैठे थे घरो में…… वो झेल रहे थे गोली…क्या लोग थे वो अभिमानी… है धन्य उनकी जवानी…जो शहीद हुए है उनकी… ज़रा याद करो कुर्बानी… ए मेरे वतन के लोगो… तुम आँख में भर लो पानी… देश के शहीदो को नमन।


खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है। देश के शहीदो को नमन।


शहीद दिवस शायरी इन हिंदी


लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा; मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा। देश के शहीदो को नमन।


करता हूँ भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले, हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले। देश के शहीदो को नमन।


वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है, मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं। देश के शहीदो को नमन।


मुझे तन चाहिए, ना धन चाहिए, बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं,इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरू तो तिरंगा कफ़न चाहिये। देश के शहीदो को नमन।


ऐ वतन ऐ वतन, हमको तेरी कसम, तेरी राहो में जान तक लूटा जायेंगे। फूल क्या चीज है, तेरे कदमो मे हम, भेंट अपने सरो की चढ जाएंगे। देश के शहीदो को नमन।


In Conclusion

मुझे उम्मीद है की आपको इस पोस्ट की मदद से (Shaheed Diwas Shayari) शहीद दिवस शायरी पढने को मिल चूका होगा, यदि आपको ऊपर साझा किये शायरी अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

  • Happy Republic Day Shayari in Hindi
  • Happy Independence Day Shayari in Hindi
  • Raksha Bandhan Shayari in Hindi
  • Diwali Shayari Wishes Message in Hindi
  • NRI का Full Form क्या है ?

Tags: Shaheed diwas shayari Shaheed diwas status Shaheed Diwas Status Quotes Shayari Shaheed diwas status shayari देश के शहीदो को नमन शहीद दिवस पर शायरी शहीद दिवस शायरी

शेयर करें
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter
  • Pin
  • Share
  • Share

लेखक: Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, यहाँ हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, सोशल मीडिया, टिप्स ट्रिक, फुल फॉर्म और बहुत कुछ जानकारी हिंदी में साझा करता हूँ।

Previous Post: « Happy Republic Day Shayari in Hindi
Next Post: Free में Website कैसे बनाये ? »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 2 )

टिप्पणियाँ देखें

  1. Shayari Guru

    Gerat Collection

    जवाब दें
    • Geeky Kunj

      Thank you and keep visiting.

      जवाब दें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

उपयोगी पोस्ट

  • ATM PIN कैसे बनाये ?
  • Fastag Recharge कैसे करें ?
  • Online Bank Balance Check कैसे करे ?
  • ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
  • गैस सब्सिडी चेक कैसे करें ?

फुल फॉर्म्स

  • ABP का Full Form क्या है ?
  • BCA का Full Form क्या होता है ?
  • CEO का Full Form क्या होता है ?
  • DP Full Form and Meaning in Hindi
  • GST का Full Form क्या है?

टॉपिक चुनें

  • इंटरटेनमेंट (8)
  • इन्टरनेट (46)
  • एजुकेशन (19)
  • कंप्यूटर (3)
  • टिप्स ट्रिक (29)
  • पैसा कैसे कमाए (7)
  • फेस्टीवल (12)
  • बैंकिंग (6)
  • ब्लॉगिंग (5)
  • मोबाइल मार्केटिंग (51)
  • यूट्यूब (8)
  • वर्डप्रेस (4)
  • वेबसाइट (4)
  • शायरी (16)
  • सुरक्षा टिप्स (8)
  • सुविचार (10)
  • सोशल मीडिया (31)
  • स्टेटस (4)
  • स्वास्थ (1)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

ब्लॉग न्यूजलेटर की सदस्यता लें

हमारे ब्लॉग की लेटेस्ट पोस्ट की सुचना ईमेल के द्वारा पाने के लिए अभी हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

कॉपीराइट © 2019–2021 DMCA.com Protection Status हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसी साइटमैप टॉप पर जाएँ ↑