Blogging क्या है? Blogging कैसे करे?

Hello आज हम बताने जा रहे है कि Blogging क्या है? ब्लॉग्गिंग कैसे करे (blogging kaise kare) ब्लॉग्गिंग करने वाले Top 10 Blogging Apps के बारे मे जिसको आप अपने फ़ोन मे इनस्टॉल करके मोबाइल से ही ब्लॉगिंग कर सकेंगे।

अगर आप मुझसे ये सवाल करेंगे, कि क्या मैं मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकता हूँ, तो मैं आपको यही बोलूंगा की हाँ बिल्कुल कर सकते हैं।

उसी के बारे में नीचे हम आपको बहुत ही संक्षेप में बताने जा रहे है, आखिर Mobile से Blogging कैसे किया जाता हैं, और ब्लॉगिंग करने के लिए किन किन एप्लीकेशन की जरूरत होती हैं।

Blogging कैसे करे

उससे पहले चलिए जानते है की Blogging क्या है? ब्लॉगिंग कैसे की जाती है पूरी जानकारी हिंदी में चलिए जानते है।

Blogging क्या है?

ब्लॉगिंग वह प्रक्रिया है जिसमें हम खुद का ब्लॉग बनाते है, उस पर हम Text, Images और Video को मिला कर Content लिख कर internet मे publish करते है।

Blogging Kaise Kare | ब्लॉग्गिंग कैसे करे ?

सबसे पहले ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए एक ब्लॉग का होना जरुरी है, जिसका इस्तेमाल हम कंटेंट पब्लिश करने के लिए करेंगे।

नोट: इस आर्टिकल की मदद से आप फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं उसकी जानकारी ले सकते है।

अगर आपका ब्लॉग Blogger.com प्लेटफार्म पर बना है तो उसके लिए आपको उस प्लेटफार्म में लॉग इन करके New Post पर क्लिक करके अपना नया आर्टिकल लिख सकते है।

यदि WordPress पर आप ब्लॉग बनाए है तो अपने WordPress Dashboard में login करके New Post पर क्लिक करके आर्टिकल लिख कर पब्लिश कर सकते है।

यदि आपको नहीं पता है की होस्टिंग लेने के बाद वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल करें तो इस आर्टिकल की मदद ले सकते है।

अगर आप मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करना चाहते है तो निचे दिए गए एप्लीकेशन की मदद से आसानी से मोबाइल से ब्लॉग्गिंग कर सकेंगे।

हलाकि उनमे से कुछ इम्पोर्टेन्ट ब्लॉग्गिंग एप्प की लिस्ट निचे हमने शेयर की है जिसको इनस्टॉल करके आप ब्लॉग्गिंग कर पाएंगे, और अगर आप चाहे एक सस्ते लैपटॉप कर अच्छे से ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

Top 10 Blogging Apps for Android

नीचे हम आपको मोबाइल से ब्लॉग्गिंग करने वाले Top 10 Best Blogging Apps के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसको install करके आप अपने Mobile से Blogging शुरू कर सकते हैं।

1. Chrome Browser

Google Chrome एक Browsing एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप Blog के Dashboard में Login करके उस पर कंटेंट लिख कर पब्लिश और अपने वेबसाइट के कमेंट्स, एरर, इत्यादी को मैनेज कर सकेंगे।

2. Blogger

अगर आप ब्लागस्पाट ब्लॉगर पर ब्लॉग्गिंग कर रहे है, तो इस एप्प से आप बिना ब्राउज़र में लॉग इन किये ही आप पोस्ट, पेज और कमेंट्स पब्लिश, डिलीट कर सकेंगे, और इस एप्लीकेशन का साइज़ भी बहुत कम है, बाकि के मुकाबलें।

3. WordPress

यदि आप अपना वेबसाइट वर्डप्रेस पर इनस्टॉल किये है, तो उसके ऑफिसियल एप्प को इनस्टॉल करके पोस्ट, पेज, थीम, कमेंट और प्लगइन को आसानी से मैनेज कर पाएंगे, साथ ही कोई मीडिया फाइल अपलोड करना हो तो वो भी कर सकेंगे।

4. Google Keep

इस एप्लीकेशन से आप अपना कंटेंट ऑफलाइन लिखकर नोट कर सकते है, और फिर उसे कॉपी करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते है, हलाकि इस एप्प का इस्तेमाल मै खुद करता हूँ।

क्योकि कभी कभी नेटवर्क प्रॉब्लम होने के बाद आपके द्वारा लिखी हुई पोस्ट ब्लॉग डैशबोर्ड से डिलीट हो जाती होगी, क्योकि ऑटो सेव का कोई विकल्प नहीं मिलता है, खास कर ब्लॉगर डैशबोर्ड में।

5. Pixellab

Pixel lab application से आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए आकर्षक थंबनेल बना सकते है, जो हर ब्लॉगर के लिए जरुरी है, क्योकि इससे ब्लॉग पर ट्रैफिक लेन में मदद कर सकता है।

6. QuickEdit – Text Editor

दोस्तों ये एप्लीकेशन खास कर उन लोगो के लिए है, जिसके पास डेस्कटॉप या लैपटॉप नहीं है, और वो इस एप्प की हेल्प से अपने ब्लॉग के टेम्पलेट या थीम को कस्टमाइज या एडिट कर पाएंगे।

7. Puffin Browser

यदि आप अपने मोबाइल से डेस्कटॉप ब्राउज़र का उपयोग करना चाहते है तो ये एप्लीकेशन बेस्ट है, क्योकि इस ब्राउज़र एप्प की मदद से अपने ब्लॉग डैशबोर्ड मैनेज करने के साथ साथ थीम को भी एडिट और डिजाईन कर सकेंगे।

8. Google AdSense

यदि आप अपने वेबसाइट से पैसे कमा रहे होंगे तो उसकी रिपोर्ट जानने के लिए आपको जरुर इस एप्प को इनस्टॉल करना चाहिए।

क्योकि इसकी मदद से आप Estimated earnings, pages view, impressions, clicks, page ctr, impressions ctr, cpc, page rpm, impressions rpm etc. देख सकते है।

9. Google Analytics

Google analytics की हेल्प से आप अपने वेबसाइट की रियल टाइम ट्रैफिक, साईट स्टैट्स, बाउंस रेट, आर्गेनिक ट्रैफिक, कीवर्ड आदि देख पाएंगे।

10. Buffer

ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद उसे प्रमोट करना मुख्य कार्य है, क्योकि इससे आपके पोस्ट रैंक करने के साथ साथ ट्रैफिक बढ़ने में भी हेल्प करता है।

जिसके लिए बफर एप्लीकेशन आपको सभी सोशल मीडिया पर पोस्ट पब्लिश करने में सहायता प्रदान करता है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट की मदद से सिख चुके होंगे की ब्लॉगिंग क्या है? ब्लॉग्गिंग कैसे करे (Blogging kaise kare) और ब्लॉग्गिंग के लिए टॉप एप्प के बारे में भी जानकारी मिल चुकी होगी।

यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ जरुर साझा करे।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े:

Author: Kunj Bihari
मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।

4 thoughts on “Blogging क्या है? Blogging कैसे करे?”

Leave a Comment