Successful Blogger Kaise Bane

Blog4Hindi
Updated On:

वैसे एक ब्लॉगर क्या करता है? अगर आप इसके बारे में सोच रहे हैं, तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं क्योंकि इस पोस्ट में, मैं एक आपके साथ शेयर करूँगा कि एक ब्लॉगर क्या करता है, blogger को दिन में कौन-कौन से काम होते है और एक Blogger kaise bane?

यदि आप एक ब्लॉग शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं , तो यह जानना महत्वपूर्ण है कि ब्लॉगर बनने के लिए क्या जरूरी है। 

ये भी हो सकता है कि शुरुआत में आपके पास शायद कई प्रश्न हों जैसे कि एक ब्लॉगर की भूमिका क्या है, एक ब्लॉगर बनने के लिए आपको कौन से Skills की आवश्यकता है? Bloggers को पैसे कैसे मिलते है इत्यादि? 

Don’t worry guys, आप सही जगह पर हैं। मैं इस पोस्ट में आपके सभी सवालों के जवाब देने वाला हूँ कि एक Blogger क्या करता है और Blogger कैसे बनें।

successful blogger kaise bane

तो चलो शुरू करते है, की एक Blogger क्या करता है, इस पहलू पर बात करने से पहले, आइए एक Blog क्या होता है इसके बारे में समझते हैं।

Blogger Kaun Hota Hai?

ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट है जहाँ लेखक या लेखकों का समूह किसी विशेष विषय पर अपने विचार शेयर करता है। यह Personal Use के लिए या Business Purpose के लिए हो सकता है।

ब्लॉग पर नियमित रूप से Content Update किया जाता है और नई-नई Post’s ऊपर आती जाती है।

आगे एक ब्लॉग का उदाहरण दिया गया है जो इस Criteria को पूरा करता है:

WPBeginner एक ऐसा ब्लॉग है जो नियमित रूप से WordPress के बारे में Readers को Educate करने के लिए Content तैयार करता है।

और जिस Blog Post को आप अभी पढ़ रहे हैं वह Blog4hindi से है जो ब्लॉगिंग के बारे में एक ब्लॉग है।

अब जब आपको पता चल गया है कि Blog Kya Hota Hai, तो आइए जानें कि Blogger Kya Hota Hai या Blogger Kaise बन सकते हैं…

Blogger Kya Karta Hai ?

आप एक Blogger के रूप में क्या करते हैं यह आपके Goals पर Depend करता है।

यदि आप Entertainment के लिए एक Blog शुरू करना चाहते हैं या इसे Online Diary के रूप में उपयोग करना चाहते हैं तो आपको वास्तव में केवल एक काम करने की आवश्यकता है:

लिखो ( Write )

लेकिन, अगर आप अपने ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते हैं और इसे पार्ट-टाइम या फुल-टाइम करियर में बदलना चाहते हैं, तो आपको और भी कई काम करने होंगे।

इनमें से कुछ कार्यों में शामिल हैं:

  1. Affiliate marketing
  2. Email marketing
  3. Social media marketing
  4. Selling products

साथ ही, Site के Analytics का ध्यान रखना, Site को Update रखना, Comments का जवाब देना और बहुत कुछ कार्य होते हैं।

Blogger के काम यही तक सीमित नहीं हो जाते, लेकिन आइए अब एक ब्लॉगर की नौकरी के कुछ सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बात करते हैं।

सबसे पहले हम जानते है कि Content को ध्यान में रखकर एक Successful Blogger Kaise Bane?

1. Content लिखें।

Blogger का मुख्य काम ब्लॉग पोस्ट के रूप में content लिखना होता है।

ब्लॉग पोस्ट लोगों को इस तरह से बहुमूल्य जानकारी प्रदान करने के लिए हैं जो मुफ़्त और पढ़ने में आसान है।

Readers के साथ Trust बनाने की दिशा में यह पहला कदम है ताकि आप उन्हें भविष्य में Customers में बदल सकें।

उदाहरण के लिए, यदि आपके पास एक Food Blog है और अपनी पसंदीदा Recipes के बारे में Blog Post लिखते हैं, तो आपके Readers को उस FREE Content से informative Value मिलेगी।

फिर भविष्य में, उन Readers के लिए आपकी रसोई की किताब (Kitchen Book) खरीदने की अधिक संभावना होगी।

आप अपने ब्लॉग पर क्या लिखते हैं यह आप पर Depend करता है जैसे कि Travel, Health & wellness, Finance, Religion, Gardening, Video Games आदि जैसे किसी भी imaginable subject के लिए इंटरनेट पर ब्लॉग पर आप ब्लॉग लिख सकते है।

लेकिन, एक Loyal Customer को Attract करने के लिए, एक Specific Topic पर टिके रहना सबसे अच्छा है, जिसे Blog Niche के रूप में भी जाना जाता है।

एक बार जब आप तय कर लें कि आप किस Topic के बारे में लिखना चाहते हैं, तो आपको नियमित रूप से Blog Post Publish करना शुरू करना होगा।

चलिए, अब Actual Writing Part पर चलते हैं।

ऐसे कई Tasks है जो Writing में आते है जो आपको Content Create करते वक्त Apply करने होंगे:-

  1. उन Topics के बारे में गहन विचार करें, जिनके बारे में आप लिखना चाहते हैं।
  2. Online Topic को Research करें और अपने Competitors के Content का Analysis करें।
  3. Notes बनाएं और एक Structure Ready कर लें।
  4. ब्लॉग पोस्ट लिखें।
  5. Visual Engagement के लिए images Add करें।
  6. अपनी Post का SEO करें।

जैसा कि आप उपर देख सकते है कि Blogging में Content लिखना ही काफी नहीं है बल्कि आपको और भी बहुत सारे काम करने पड़ते है।

अच्छा लिखना ही एक सफल ब्लॉग की निशानी है।

लेकिन, अगर आप अपने ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ लिखने के अलावा और भी बहुत कुछ करने की जरूरत है…

आगे हम जानेंगे कि Affiliate Products को Recommend करके एक Successful blogger kaise bane ?

2. Affiliate Products Recommend Karein.

Affiliate Marketing Bloggers के पैसे कमाने के सबसे Popular तरीकों में से एक है।

इसमें आप अपने Content में Readers को Product Recommend करते हैं।

जब भी कोई Reader आपके द्वारा Suggest किए गए Product को खरीदने के लिए आपके Affiliate Link का उपयोग करता है, तो आपको हर Sale पर एक Fix Commission मिलती हैं।

So, कोई भी यूजर इन Links के Through Hosting खरीदता है तो एक Fix Commission Hosting Provider की तरफ से उनको मिलने वाली है।

Affiliate Marketing अपने ब्लॉग से पैसा कमाना शुरू करने का एक आसान तरीका है क्योंकि इसमें आपको खुद कोई Product बनाने की जरूरत नहीं होती।

साथ ही, आप एक अच्छा Product Review लिख सकते हैं, और फिर वह आर्टिकल आपको बार-बार पैसा कमा कर देता रहेगा।

बस इस बात का ध्यान रखें कि जिन Products को आप Recommend करते है उन्हें आप Use करते हों और उनके लाभ और हानियां भी जानते हों।

वे आपके Readers के लिए भी Relevant होने चाहिए। एक Travel Vlogger के लिए Kitchen के Equipment या Car के Spares Parts की सिफारिश करने का कोई मतलब नहीं होगा ।

अगर आप Travel Vlogger हैं तो Travel Insurance और Hotel जैसी चीजें आपके Readers के लिए अधिक Relevant होंगी।

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आप Amazon Associates के साथ शुरु कर सकते है।

आपको Simply Sign Up करना है और उन Products को Find करना है जिन्हें आप अपनी Audience को Suggest करना चाहते है।

अब हम जानेंगे कि Email Marketing के Through एक Successful Blogger Kaise Bane?

3. Email Marketing ke through Successful Blogger Kaise Bane

E-mail Marketing Blogging के साथ-साथ चलती है।

E-mail Marketing से आप अपने यूजर्स के साथ Personal Relationship Build कर सकते है।

साथ ही जब आपके पास नया Content या कोई Product का Review हो, तो आप सीधे अपने Subscribers को Mail भेजें।

इससे आपके पास Targeted Traffic आएगा और परिणामस्वरूप Sales बढ़ने के Chance बनते हैं।

लोगों के Email Collect करने के लिए आप Convertful Service का यूज कर सकते है।

Convertfull का यूज करने से आप बहुत ही आसानी से अपने यूजर्स के ईमेल कलेक्ट कर पाएंगे और इसके बाद किसी Email Sender Service (E.g. MailChimp) का यूज करके उन्हे Bulk में ईमेल Send कर सकते है।

Email Marketing के बाद हम जानते हैं कि Self-Promotion करके एक Successful Blogger Kaise Bane?

4. Self Promotion karke Successful Blogger Kaise Bane ?

यदि आप ब्लॉगर है तो आप Self -promotion को बिल्कुल भी नजर अंदाज नहीं कर सकते।

After all, आप भी चाहते होंगे कि आप तक ज्यादा से ज्यादा लोगों की पहुंच हो। ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Content को पढ़ें।

इसके लिए आपको Promotion तो करना ही पड़ेगा। अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि मैं आपको पॉकेट पर जोर डालने को बोल रहा हूं।

इसका मतलब ये भी नहीं है कि मैं आपको Ad Campaign Run करने को बोल रहा हूं।

आपको Simply अपने Content को Social Media पर Promote करना है।

Social Media Platform जैसे कि Facebook, Instagram, Twitter और Pinterest आदि।

इन सभी Platform का Use आप अपने ब्लॉग को Promote करने के लिए कर सकते है और सबसे बड़ी बात तो ये है कि ये सभी Platforms बिल्कुल Free और Easy to use हैं।

साथ ही आपको बता दूं कि आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर Active रहते है जिसका मतलब है कि अपने Loyal Readers को Attract करना भी ज्यादा मुश्किल काम नहीं है।

Self-Promotion के बाद, अब आगे बात करते है Product Selling के बारे में, कि Product Selling करके एक Successful Blogger Kaise Bane?

5. Online Products Sell Karke Successful Blogger Kaise Bane?

कई Successful Blogger or Successful YouTuber अपने स्वयं के Product बेचकर अपने Business का विस्तार करते हैं।

इसलिए, यदि आप अपनी Blogging Income को increase करना चाहते हैं, तो आपको यह भी सीखना चाहिए कि Product Selling कैसे करनी चाहिए।

Most Bloggers Physical Products के बजाय Digital Products बेचते हैं क्योंकि उन्हें बनाने और Deliver करने में ज्यादा परेशानी नहीं होती।

इसी के साथ Digital Product आपको केवल एक बार ही बनाना पड़ता है फिर उसके बाद उसे आप बार-बार बेच सकते है।

अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि एक ब्लॉगर होने के नाते मैं कौन से Products Sell कर सकता हूं।

तो मैं आपको बता दूं कि Digital Product बनाना और बेचना दोनों ही आसान है।

जैसे कि E-book, Online Course, SEO Tools Etc…

इन सभी डिजिटल प्रोडक्ट्स का मूल्य आप अपने हिसाब से रख सकते है ताकि आपके यूजर्स की पॉकेट पर ज्यादा Load न पड़े।

So…Friends ये तो हो गए कुछ ऐसे काम जिन्हें आप Blogger होते हुए कर सकते है और अपने ब्लॉग से एक Decent Income Generate कर सकते है।

अब जब हम एक ब्लॉगर के मुख्य पहलुओं से परिचित हो गए हैं, तो आइए कुछ अन्य कार्यों पर ध्यान दें जो एक ब्लॉगर को एक दिन में करने पड़ सकते है और कुछ ब्लॉगर तो करते भी हैं।

Blogger Daily Tasks Checklist

आगे कि Checklist एक Overview है जो आपको एक ब्लॉगर होने के नाते दिन में करने चाहिए।

ये बात हो सकती है कि हर ब्लॉगर के लिए ये बातें मेल न खाएं लेकिन आपको एक जनरल आइडिया मिल जाएगा कि एक ब्लॉगर दिन में कौन-कौन से Tasks करता है।

Let’s start:-

  1. सोच विचार करें और नए Blog Ideas को Online Find करें।
  2. कैलेंडर की मदद से Future Content की Planning करें।
  3. अपनी Frequency के हिसाब से नई Blog Post Publish करें।
  4. Keywords Research करें ताकि पोस्ट Search Engine में Higher Rank कर पाए।
  5. अपनी पोस्ट से Related Photos Find करें ताकि वे अच्छी Ranking हासिल कर पाएं।
  6. अपना ईमेल लिखें और अपने Subscribers को भेजें। ( अच्छा होगा कि हफ्ते में एक बार भेजें।)
  7. अपना Content Social Media Platform पर Share करें।
  8. New Comments का Reply करें और Spam Comments को Delete करें।
  9. Website Backend Check करें ताकि कोई Plugins या डेटाबेस वगेरह में Problem न आए।
  10. अपनी साइट को Search Engine के लिए Optimize करें। 
  11. Analytical Check करते रहें ताकि पता चलता रहे कि आपकी Site की Growth हो भी रही है या नही।
  12. जिन लोगों ने आपके Email के Through Contact किया है उन्हें Reply करें और एक अच्छी Conversation Build करें।
  13. अपनी नॉलेज को improve करने के लिए Articles पढ़ें और पॉडकास्ट सुनें।
  14. Social Media पर दूसरे Bloggers के साथ Relation Build करें।
  15. Guest Post के Through दूसरे Bloggers के साथ Collaborate करें। ( महीने में 1 से 2 बार तो जरुर करें )
  16. Join Affiliate Programs or Services ताकि आप उन्हें अपने ब्लॉग पर Promote कर सकें।
  17. Lead Magnet Create करें ताकि आपकी Email List बड़ी हो सके जैसे कि Free में E-book Provide करना।

तो ये कुछ Ideas और Blogging Tasks है जिन्हें Blogger रोजमर्रा की life में करता है। चलिए अब जानते है कुछ ऐसे प्रश्नों के बारे में जो हर एक ब्लॉगर के मन में जरूर आते है।

Blogger बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर।

अगर आपको अभी भी ब्लॉगर बनने से संबंधित ज्यादा Information चाहिए है तो आप आगे दिए गए प्रश्न-उत्तर Check कर सकते हैं।

1. Blogger क्या होता है?

एक Blogger वह होता है जो ब्लॉग के लिए Article, Tutorial और अन्य Content लिखता है।

2. आप एक blogger कैसे बन सकते है?

Blogging की सबसे अच्छी बात यह है कि कोई भी Blogger बन सकता है। आपको बस एक Website बनानी है और लिखना शुरू करना है।

3. Blogger बनने के लिए किन Tools की जरूरत है?

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको बस एक Computer, एक internet connection और लिखने के लिए एक Blogging Platform की आवश्यकता है।

जब एक बार आपको अपने ब्लॉग से Online Paise आना शुरू हो जाएंगे तो आप अपने बिजनेस की Growth के लिए Premium Tools में invest कर सकते है।

4. Bloggers को income कैसे मिलती है?

Bloggers को विभिन्न तरीकों से income मिलती है। आप अपनी साइट पर Advertising Show करके , Affiliate Marketing के साथ, Products/Services को बेचकर, और बहुत कुछ करके income generate कर सकते हैं।

5. Blogger का काम क्या होता है?

एक Blogger के रूप में आप अपने लिए काम कर सकते हैं और Online Paise कमा सकते हैं।

लेकिन, अगर आप Blogging में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आप Freelance Blogging शुरू कर सकते हैं।

यह वह जगह है जहाँ आपको Clients के लिए Blog Post लिखने के लिए Income मिलती है।

Conclusion

मैं आशा करता हूं कि यह पोस्ट “Blogger कौन होता है और Blogger kaise bane” आपको अच्छी लगी होगी।

अगर आपको सच में यह पोस्ट पसंद आई है तो आप हमारी (Mobile से Blogging कैसे करें) इस Guide को भी जरूर पढ़ें।

और अगर आप in Future हमारे Content को पढ़ना चाहते है तो हमारी Site को Bookmark जरूर कर लें। 

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment