YouTube se paise kaise kamaye: काफी सारे लोगो के मन में यही सवाल रहता है की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाया जाता है, और ये सवाल उन लोगो के मन में बी रहता है जो नया यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है साथ ही जो अपना चैनल बना चुके है, हलाकि आज इस पोस्ट में बात करने वाले है की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है ।
जैसा की आप जानते होंगे की YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जहाँ पर प्रत्येक दिन अनगिनत विडियो डाउनलोड और अपलोड किया जाता है, लेकिन कभी आपने सोचा की आखिर YouTube से youtubers लोग पैसे कैसे कमाते है या फिर यूट्यूब से रुपये कमाने का तरीका क्या सब है ? यदि नहीं तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़ें ।
YouTube Se Paise Kaise Kamaye
YouTube से ऑनलाइन पैसा कमाने के मुख्यत 4 तरीके है, जिसकी मदद से हम पैसे कमा सकते है, तो चलिए देखते है, उन तीन यूट्यूब से रुपये कमाने का तरीका के बारे में जो ओनलाइन पैसा कमाने का तेज और आसान तरीका शाबित हो सकता है ।
1. Create and Upload Videos
YouTube से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है, की आप अपना एक चैनल बनाये और वहां पर विडियो बनाकर अपलोड करें, और जब 1000 Subscribers और 4000 घंटा वाच टाइम हो जाएँ तो आप Monetization के लिए Apply कर दें,
जैसे ही आपका Monetize चालू हो जायेगा, आपको उस विडियो से पैसे आना स्टार्ट हो जायेगा, जितने अच्छे अच्छे विडियो बनायेंगे, उतने आपकी कमाई बढती जाएगी ।
2. Advertisement
यदि आपका कोई अपना YouTube चैनल है तो उससे पैसे कमाने के लिए बेहतरीन तरीका ये है की आप गूगल एड्सेंसे का एड्स अपने विडियो में लगाकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते है ।
3. Sponsorship
Sponsorship अर्थात किसी ऐसे प्रोडक्ट या चीज़ जिसका आप विज्ञापन अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो के माध्यम से करते हैं, तो उससे भी आप पैसे अर्निंग कर पायेंगे, हालांकि sponsorship का ऑफर तभी आपको आएगा जब आपके यूट्यूब चैनल पर लाखों - करोड़ Subscriber होंगे।
4. Affiliate Marketing
तीसरा और सबसे लास्ट तरीका है, कि यदि आप किसी आइटम या समान का रिव्यू करते हैं तो आप उस प्रोडक्ट का Affiliate Link वीडियो description में डाल देते हैं, और कोई Subscriber उस लिंक से उस समान को खरीदता है, तो उसका commission आपको मिलेगा, जो एक Youtubers के लिए बहुत ही बढ़िया रुपये कमाने का तरीका है।
- इसे पढ़ें: Digital Marketing क्या है ?
हालांकि यूट्यूब से पैसा कमाने से पहले कुछ टास्क को पूरा करना पड़ता है, तभी आप अपने यूट्यूब चैनल से अच्छे खासे पैसे कमा पाएंगे।
YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या क्या होना चाहिए?
YouTube से ऑनलाइन पैसे कमाने से पहले मुख्य 5 बातों का ध्यान रखना चाहिए जो निम्न है।
- सबसे पहले आपका अपना चैनल बनान है।
- उस पर विडियो अपलोड करना है।
- टारगेट पूरा करना अर्थात 1000 Subscriber और 4 घंटा Watch Time
- Adsense Account बनान है।
- उसके बाद Monetization के लिए Submit कर देना है।
उससे पहले आपके चैनल पर कोई भी Community Guidelines Strike नहीं होना चाहिए तभी आपका चैनल पैसे कमाने के लिए पूर्णतः तैयार होगा।
In Conclusion
मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से आसानी से जान चुके होंगे youtube channel se paise kaise kamaye जाते है, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरुर साझा करे जो यूट्यूब से पैसे कमाने चाहते है ।
साथ ही हमें सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करे, ताकि जब भी कोई पोस्ट पब्लिश हो आपको पता चल सकें ।
इसे जरुर पढ़ें :
very nice article. I'm searching on google for this for so time.
Thank you and keep visiting.