Facebook se paise kaise kamaye: आज के समय में छोटा हो या बड़ा हर किसी का Facebook Account अवश्य ही रहता है, जिसका इस्तेमाल अक्सर likes, shares और Comment करने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि Facebook से पैसे कैसे कमाएं यदि नहीं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े,
जी हाँ आपने सही सुना कि Facebook से पैसे कमाया जा सकता है, और आज के समय में Facebook पर करोड़ों की संख्या में ऑनलाइन रहते हैं, और जाहिर सी बात है, जहां अधिक लोग होंगे वही आप पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए बिना देर किए चलिए जानते हैं कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाये (How to make money from Facebook in Hindi)
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
Facebook से पैसे कमाने के लिए मुख्यतः नीचे दिए गए सभी आवश्यक चीजों का होना अनिवार्य है, जो आपको सहायता प्रदान करेगी कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
- स्मार्टफोन या लैपटॉप
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
- फेसबुक पर खाता
- आपकी रुचि (Niche) के अनुसार कोई फेसबुक पेज या ग्रुप।
यदि आपने अभी तक फेसबुक पेज नहीं बनाया है, इस पोस्ट में हमने पूरी जानकारी बताई है, की Facebook Page कैसे बनाते है ।
Facebook se paise kaise kamaye
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का Investment करने की जरूरत नहीं पड़ती है, जहां तक मुझे पता है कि आपका Facebook Account जरूर होगा, सिर्फ आपको नीचे लिखे सभी 7 बिंदुओं को ध्यान से पढ़ना हैं, जिसमें बताया गया है, कि किन किन तरीके से फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।
1. Facebook Watch
Facebook Watch एक प्रकार की Video Streaming सेवा हैं, जिसे सर्वप्रथम August 2017 को Facebook द्वारा USA में कुछ ही User के लिए Launch किया गया था, और देखते ही देखते India में भी एक साल बाद Launch कर दिया गया।
यह एक प्रकार का YouTube की तरह Video Monetization Service हैं, जो खास कर Video Content Creators के लिए बनाया गया है, जो अपने Facebook Page पर Video Content डालकर उसे Monetize कर सके और फिर उसे उसके मेहनत के हिसाब से पैसे मिल सके।
2. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing अर्थात दलाल यानी किसी भी Company जैसे कि Amazon, Flipkart, Paytm, इत्यादि जैसे कंपनियां के Affiliate Program को Join करके उसके Product के Referral Link को अपने Facebook Page, Groups, या Profile पर Promote करते हैं,
और यदि कोई व्यक्ति उस लिंक से Product Purchase करता है तो उसके बदले में अच्छा Commission देता है, जो फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।
3. Sell Facebook Page
यदि आपके पास बहुत सारे Facebook Page हैं, जिस पर लाखों करोड़ों likes हैं, और यदि आप उसे बेचना चाहे तो उसके भी काफी अच्छे खासे पैसे मिल सकते हैं।
और आने वाले दिनों में उसकी काफी ज्यादा डिमांड होने वाली है, तो यदि आपके पास भी कोई Page हैं, तो आप उसको Sell करके पैसे कमा सकते हैं।
4. Sell Facebook Group
अभी के समय में बहुत सारे Blogger और You tuber अपने Content पर Views पाने के लिए Facebook Group Buy करते हैं, तो यदि आपका Group Active हैं और उसमे काफी सारे Members हैं तो आप उसे सही मूल्य पर उससे Sell करके Facebook से पैसे कमा सकते हैं।
5. PPD Network
PPD का अर्थ है, (Pay Per Download) भुगतान प्रति डाउनलोड, इन्टरनेट पर बहुत सारे साइट हैं, जो हमें प्रति डाउनलोड का पैसे देती है, सिर्फ आपको अपने सामाग्री को उन PPD Website पर अपलोड करना होगा, और आपको प्रति डाउनलोड पर बदले में पैसे देगी।
6. Paid Ads
अगर आपके पास Active और High Liked Fb Pages या Groups हैं तो आप किसी Website, Shop, और Fiverr जैसे Online Marketplace में जा कर Advertiser से Contact करके Paid Ads ले सकते हैं।
7. Marketplace
आज के डिजिटल ज़माने में जिस प्रकार से आप किसी भी नये या पुराने समान को Quikr, OLX और Cashify पर Sell करते थे, ठीक उसी प्रकार से आप Facebook Marketplace में भी आप अपने समान का Details डालकर बेच सकते हैं।
तो ये थे 7 तरीके Facebook से पैसे कमाने के बारे में यदि आपको ये जानकारी Facebook से पैसे कैसे कमाए अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।
In Conclusion
मुझे उम्मीद है, की आप इस आर्टिकल की मदद से सिख चुके होंगे की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए (Facebook se paise kaise kamaye) यदि आप भी फेसबुक से अधिक पैसे कमाना चाहते है तो ऊपर बताये गए 7 तरीको में से पहले तरीके को को जरुर अपनाये जो आपको आने वाले समय में काफी अच्छी इनकम प्रदान करेगी ।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
ये भी पढ़ें:
kafi helpful jankari share ki hai.
Thank you, and isi tarah ki jankari ke liye hamare blog ko visit karte rahen.