Hello Friends आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ Best Apps for Youtube Channel और Top 10 YouTubers Apps list के बारे में चर्चा करने वाले हैं, जो एक youtubers के लिए बहुत ही Useful Apps साबित होने वाला हैं।

बहुत सारे लोग अपने यूट्यूब चैनल चलाने या उस पर Video अपलोड करने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं, हालाकि Video अपलोड कर देने से ही सब कुछ नहीं हो जाता है।
Video पर views बढ़ाने के लिए लिए SEO Tags, बढ़िया thumbnail, best quality video और Best Youtubers Apps की जरूरत होती है तभी जा के आप अपने चैनल को grow कर सकेंगे।
Top 10 Best Youtubers Apps 2023
आज मैं आपको youtuber के लिए 10 बहुत ही बढ़िया Apps बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप YouTube Channel Grow कर सकते हैं।
नीचे Best Apps for YouTube Channel दिया गया है जिसकी हेल्प से आप अपने यूट्यूब चैनल को सक्सेस कर सकते हैं।
1. Open Camera
Open camera बहुत ही useful camera है, जिससे quality video recording के लिए इस्तेमाल किया जाता है, इस ऐप का इस्तेमाल लगभग सभी YouTubers करते हैं,
जिस कारण Video की क्वालिटी बहुत ही बढ़िया बनती हैं, जो Video editing करते समय बहुत ही फायदेमंद साबित होता है।
2. KineMaster Video Editor
Professional विडियो बनाने के लिए Best Video Editing App की जरूरत होती है, जो कि kinemaster है, इससे आप Video में effect, transaction, zoom और sticker add करके Video को प्रोफेशन बना सकते हैं,
इसके अलावा और भी बहुत Features है जो आपके Video को प्रोफेशनल बनाने में मदद मिलेगी।
3. Pixellab
YouTube Video में एक Attractive Thumbnails लगाना बहुत ही जरूरी है, क्युकी अक्सर viewers thumbnail देखकर ही Video प्ले करता है, इसके लिए Pixel Lab एक बहुत ही बढ़िया App हैं
जिसका उपयोग करके आप प्रोफ़ेशनल और आकर्षक thumbnail डिज़ाइन कर के अपने यूट्यूब विडियो में लगा सकते हैं।
4. Youtube Studio
YouTube Studio ये YouTube का ही एक Application हैं, जहां आप अपने फोन से ही अपने यूट्यूब चैनल को manage कर सकते हैं,
जैसे – Video Title, Description, Tags, Thumbnail, Edit और change करने के साथ ही Comment का भी reply दे सकते हैं, और एक खास बात यह है कि आप अपने यूट्यूब चैनल की earning भी चेक कर सकते हैं।
5. AZ Screen Recorder
AZ Screen Recorder एक Mobile Screen Video Record करने वाली App हैं, जिसकी हेल्प से हम Phone Screen Record कर सकते हैं,
इसमें आप अपने मोबाइल में जो भी काम करते हैं उसका विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।
6. Google Keep
Google Keep एक Note बनाने वाली App हैं, जिसकी मदद से अपने Youtube Video के लिए Title, Description, Tags etc. Note बना सकते हैं और फिर आप उन नोट्स को कॉपी पेस्ट करके Video Title, Description, और Tags में लगा सकते हैं।
7. Easy Voice Recorder
Easy Voice Recorder App एक बहुत ही बढ़िया Voice Recording Application हैं जिससे आप Best Quality Sound Record कर सकेंगे, जो आपके Video के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
8. Tubebuddy
Tubebuddy App एक बहुत ही अच्छी Application जिसका उपयोग लगभग सभी YouTubers करते हैं, इस App की मदद से आप अपने Youtube Video Title, Description और Tags set करने का सुझाव देता है,
जो आपको अपने YouTube Video Rank करने में सहायता करती है।
9. Youtube
YouTube App से आपको अपने Video को Channel पर Upload करने के लिए आवश्यकता होती हैं, इसके अलावा आप YouTube.com website की मदद से भी Video Upload कर सकते हैं।
10. Pixabay
Pixabay एक Free Stock Image Downloading Site हैं जहां से आप अपने Video या Thumbnail बनाने के लिए Free Me image download कर पाएंगे।
Conclusion
आज के इस पोस्ट Top 10 Best Youtubers Apps अगर आपको अच्छा लगा हो तो Social Media पर जरूर शेयर करें, साथ ही Whatsapp Group और YouTubers Friend को भी शेयर करें।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे जरुर पढ़ें:
- Best Whatsapp Group Links
- YouTube Video Download कैसे करें ?
- Top 7 Photo Edit Karne Wala App
- YouTube पर Video Upload कैसे करे ?
It is such a good article
Keep Motivating us on writing this type of nice articles…
Thanks for sharing this article…
Keep visiting and Thank you