क्या आप अपने फोन में WhatsApp Download Kaise Kare या व्हाट्सएप डाउनलोड करने की तरीका जानना चाहते हैं?
यदि हां तो आप सही जगह पर आये हैं क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से हम बताने जा रहे है, आपको नया व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करते हैं।
अभी के समय में WhatsApp एक बहुत ही पॉपुलर Chatting App हैं, जिसकी वजह से हम एक दूसरे के साथ चैटिंग कर सकते हैं, इसी वजह से पूरे विश्व में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला Social Messaging App हैं।

WhatsApp को January 2009 को लांच किया गया था, लगभग 5 अरब से ज्यादा लोग व्हाट्सएप्प को डाउनलोड कर चुके है।
लेकिन अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिनको यह नही पता होता हैं कि व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करना है, व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करते हैं?
- Free IPL Dekhne Wala Apps
- Bitcoin kaise kharide
- Jio Phone में Video Download कैसे करें ?
- Mobile का IMEI Number पता कैसे करें
WhatsApp Download Kaise Kare
जब भी हमलोग नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो सबसे पहले मन में यही आता है कि हमको अपने Mobile में व्हाट्सएप डाउनलोड करना है,
But लगभग सभी स्मार्टफोन में फ्री whatsapp डाउनलोड या इनस्टॉल पहले से ही रहता हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी स्मार्टफोन हैं जिसमें पहले से WhatsApp Install नहीं रहता है।
तो उस स्थिति में अपने फोन में व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करे, तो नीचे हम आपको व्हाट्सएप्प डाउनलोड और इनस्टॉल करने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।
साथ ही हम आपको सभी प्रकार के Phone में WhatsApp Download कैसे करते हैं उसकी पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं।
Android, iPhone, Windows phone और jio phone में whatsapp kaise download karte hain, साथ ही whatsapp अकाउंट कैसे बनाएं उसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको step by step बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप व्हाट्सप्प एप्प डाउनलोड कर सकते हैं।
Tip: अगर आप अपने फ़ोन में double WhatsApp use करना चाहते हैं तो, आप जीबी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Android Phone में WhatsApp Download कैसे करें ?
अगर आपके पास एक Android स्मार्टफोन हैं और उसमे आपकों व्हाट्सएप डाउनलोड करना है तो नीचे दिए गए प्रकिया को देखें, और व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना सीखें।
Step 1. सबसे पहले अगर आपके फोन में Play Store नहीं है तो Play Store Download कर लें, उसके बाद उसको open करना हैं।
Step 2. अब आपको Play Store में Search में WhatsApp Messenger search करना हैं।
Step 3. उसके बाद आपको Install के बटन पर क्लिक कर देना हैं, अब आपके Smartphone में WhatsApp Download होना चालू हो जायेगा।

Step 4. WhatsApp Download होने के बाद वो आपके फोन में automatically install हो जायेगा, उसके बाद उसका सेटअप कर सकते हैं।
यदि आप Whatsapp Beta Version डाउनलोड करना चाहते है तो WhatsApp Beta Version Download & Install कैसे करें इस आर्टिकल को जरुर पढ़ें।
इसके अलावा आप Yowhatsapp Download करके बहुत सारे न्यू न्यू फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे।
iPhone में WhatsApp Download कैसे करें ?
अगर आप एक Iphone यूजर हैं और आप आपको नहीं पता है कि iphone WhatsApp Download करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने iphone के App Store में जा के search में WhatsApp search करना हैं,
उसके बाद इंस्टॉल पर क्लिक करके आप iPhone में Whatsapp डाउनलोड कर चुके होंगे, या आप नीचे दिए गए लिंक से Direct iPhone WhatsApp install कर सकते हैं।
Windows Phone में WhatsApp Download कैसे करें ?
अभी भी कुछ लोग ऐसे हैं, जो Windows Phone का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में अगर आप Windows phone में WhatsApp Download karna hai तो नीचे लिंक से आप Windows Phone के लिए व्हाट्सप्प डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा आप Microsoft Store में जाकर ‘Whatsapp Messenger’ सर्च करके उसे अपने विंडोज फ़ोन में इनस्टॉल कर पाएंगे।
Jio Phone में WhatsApp install कैसे करें ?
Jio Phone जो kioas ऑपरेटिंग सिस्टम के द्वारा चलता है और वो एक कम दाम का feature फोन हैं, अगर आप उसमे में Whatsapp का आनंद लेना चाहते हैं तो, नीचे दिए लिंक से आप जान सकते हैं कि Jio Phone Me WhatsApp Kaise Chalate hain.
WhatsApp चालू कैसे करते हैं ?
अगर आपको नहीं पता है whatsapp अकाउंट कैसे बनाएं या व्हाट्सप्प इंस्टॉल कैसे करते हैं तो उसकी जानकारी हम आपको नीचे आपके साथ शेयर कर रहे हैं, ताकि आपको WhatsApp install करने में कोई समस्या ना हो।
Step 1. Play Store से व्हाट्सप्प इंस्टॉल करने के बाद उसे Open करना है।
Step 2. उसके बाद आपको Agree and Continue Button पर क्लिक करना हैं, और आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर Verify कर लेना है।

Step 3. अब आप अपने profile Name, photo का सेटअप कर सकते है, उसके बाद आप किसी से भी whatsapp से message या chatting कर सकते हैं।
तो ये थी सभी फोन में WhatsApp Download और Install करने का तरीका, अगर friends को भी नहीं पता है कि व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करे और इंस्टॉल कैसे करते हैं व Whatsapp अकाउंट कैसे बनाएं, तो आप इस पोस्ट को उसके साथ जरूर शेयर जरूर करें। “धन्यवाद”
अगर आपको व्हाट्सएप डाउनलोड या Install करने में कोई समस्या आ रही है तो आप नीचे Comment में पूछ सकते हैं।
Whatsapp Update Kaise Kare
व्हाट्सएप में अक्सर बग्स और नयें – नयें फीचर ऐड किया जाता है, जिसको पाने के लिए हमें उसको अपडेट करना जरुरी होता है,
और ऐसे में यदि आपको नहीं पता है, की व्हाट्सएप अपडेट कैसे करते है, तो निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करें ।
- Play Store में जाकर “Whatsapp Messenger” Search करें
- उसके बाद Update पर Click कर दें।
इसके अलावा आप निचे दिए गए लिंक से भी Latest Version Whatsapp 2023 को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:
व्हाट्सएप किसने बनाया है ?
Brian Acton और Jan Koum के द्वारा मिलकर बनया गया।
क्या व्हाट्सएप चाइनीस ऐप है ?
नहीं, यह एक अमेरिकन ऐप है।
क्या व्हाट्सएप बंद होने वाला है?
नहीं।
Conclusion
मुझे आशा है कि आप इस पोस्ट के माध्यम जरूर सीख होगा कि Whatsapp Download Kaise Kare और उसको Update कैसे करे, साथ ही whatsapp अकाउंट कैसे बनाएं जाते है उसकी भी पूरी प्रक्रिया।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने उन दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर जिन्हें फ्री व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करे कि जानकारी नहीं है।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़ें :
- Jio Phone Software Update कैसे करें ?
- Mobile Software Update कैसे करें ?
- Facebook App डाउनलोड कैसे करें ?
- Top 15 Paisa Kamane Wala Apps
- YouTube Short Video Download Kaise Kare
nice
Thank you and keep visiting