Laptop में Whatsapp कैसे चलाये ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye: क्या आपके पास लैपटॉप कंप्यूटर है, और आप उसमे whatsapp चलाने की सोच रहे है यदि हाँ तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े,

क्योकि यहाँ हम बताने वाले है की लैपटॉप में whatsapp कैसे चलाएं और उससे सम्बंधित पूरी जानकारी हिंदी में।

Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye

दोस्तों इससे पहले हमने बताया था की जिओ फ़ोन में whatsapp कैसे चलाते है, और आज computer par whatsapp kaise chalaye उसकी जानकारी आपके साथ साझा करने जा रहा हूँ।

Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye

जैसा की आप जानते होंगे की whatsapp एप्लीकेशन कितना पोपुलोर है,

जिसका उपयोग लगभग सभी mobile यूजर करते होंगे,

जिसके कारण आज हमलोग किसी भी मेसेज को चुटकी में एक जगह से दुसरे जगह आसानी से भेजने में कामयाब हो जाते है,

हलाकि कुछ ऐसे भी लोग है जिसे लैपटॉप या कंप्यूटर में whatsapp चलाना है,

तो वो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने पीसी में भी whatsapp का यूज कर सकेंगे ।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने Computer में Whatsapp Web पेज को Open करना है।

Step 2. अब आपके सामने में एक QR Code दिखेगा, जिसे आपको अपने फोन के Whatsapp से स्कैन करना है।

Step 3. Mobile में WhatsApp Open करें और थ्री डॉट्स पर क्लिक करके Whatsapp Web पर क्लिक कर करके कैमरा को उस QR Code के सामने करना है।

कुछ ही सेकंड के बाद आपके फोन वाला WhatsApp आपके Laptop या Computer में चलने लगेगा,

तो यह एक तरीका था लैपटॉप में Whatsapp चलाने का हालांकि इसका दूसरा भी तरीका है।

Laptop में Whatsapp Install कैसे करें

Laptop में Whatsapp Messenger Download करने के लिए आप Microsoft Office या किसी Software Downloading Sites का इस्तेमाल करके Whatsapp को Laptop में चला सकते हैं,

हलाकि मैं यहाँ डायरेक्ट डाउनलोड लिंक दे चूका हूँ, जहाँ से आप PC के लिए Whatsapp Download कर पाएंगे ।

Install करने के बाद Open करना है और जिस तरह आप अपने मोबाइल में Whatsapp चालू करते हैं, Number, OTP, Name इत्यादि डाल कर ठीक उसी प्रकार आप अपने Laptop या Computer में भी Whatsapp को चालू कर सकेंगे।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से आसानी से सिख चुके होंगे की Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye तथा Laptop में Whatsapp Install कैसे करें,

यदि आपको यह जानकरी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे जो लैपटॉप में whatsapp कैसे चलाएं ? जैसे सवाल का जवाब खोज रहे है।

साथ ही मुझे सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, ट्विटर और इन्स्ताग्राम पर जरुर फॉलो करें,

और इसी तरह की हिंदी जानकरी पढने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहे,

ताकि आपको रोज नयी नयी जानकारी हिंदी में पढने को मिले सके ।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment