Blog4Hindi

  • ब्लॉग
  • विकि
  • फुल फॉर्म
  • पैसा कैसे कमाए
  • सोशल मीडिया
  • इन्टरनेट
  • और अधिक
    • मोबाइल मार्केटिंग
    • सुरक्षा टिप्स
    • शायरी
    • सुविचार
मुख्यपृष्ठ » ब्लॉग » स्टेटस » Best Whatsapp Status in Hindi

Best Whatsapp Status in Hindi

By: Kunj BihariIn: शायरी, स्टेटसLast updated: 25 Dec, 2019

WhatsApp Status in Hindi: आज के ज़माने में हर कोई स्मार्टफोन का उपयोग करता हैं और लगभग सभी के फोन में व्हाट्सएप जरूर रहता ही है, जो आजकल एक दूसरे से जुड़ने का जरिया बन चुका है,

जिसके अंतर्गत वो ख़बरें के साथ साथ WhatsApp Status in Hindi (व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी) व्हाट्सएप स्टेटस भी साझा करते हैं और उनमें कुछ हिंदी सुविचार, गुड मॉर्निंग शायरी इत्यादि होते हैं जो लोगों को प्रभावित करने के साथ साथ मोटीवेट भी होते हैं।

(व्हाट्सएप स्टेटस) WhatsApp status in hindi

हालांकि कुछ लोग व्हाट्सएप स्टेटस में महत्त्वपूर्ण जानकारी शेयर करते हैं तो कुछ लोग फनी जोक जिसे पढ़ने के बाद बिगड़े हुए मूड हसी में बदल जाती है, लेकिन कुछ लोग व्हाट्सप्प स्टेटस हिंदी में साझा करते हैं, तो कोई लव व्हाट्सएप स्टैटस जिसे पढ़ने से दिल को सुकून मिलता है।

हालांकि कुछ हमने भी Best Whatsapp Status in hindi शेयर किये जो आपको जरूर पसंद आएगा और आप उसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस में जरूर लगायेंगे।

विषय-सूची छुपाएं
1. Whatsapp Status in Hindi
2. Love whatsapp status in Hindi
3. Sad WhatsApp Status in Hindi
4. Motivational Whatsapp Status Hindi
5. Funny Whatsapp Status in Hindi
6. Life WhatsApp Status Hindi
7. Inspirational whatsapp status in Hindi
8. Romantic WhatsApp status in Hindi
9. In Conclusion

Whatsapp Status in Hindi

Best Collection of Hindi whatsapp status, Hindi Love status, Sad status in hindi, Funny status, Romantic WhatsApp Status and life status in hindi, whatsapp status in hindi shayari, व्हाट्सप्प स्टेटस हिंदी में, whatsapp status हिंदी में


तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है, खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है।


नाम एक दिन मे नहीं बनता लेकीन एक दिन जरूर बन जाता है..


जिंदगी में बड़े कष्ट है फिर भी हम मस्त है।


लोगों को भरपूर सम्मान दीजिए, इसलिए नहीं कि ये उनका अधिकार है बल्कि इसलिए की आपमें संस्कार है।


वो बुलंदियां किस काम की हैं जनाब की इंसान ऊँचाई पर चढ़ जाए और इंसानियत नीचे उतर जाए।


किस बात पे रूठा है पता चले तो मनाऊं उसे, वो रूठ तो जाता है लेकिन शिकायत नहीं करता..


काश वो आये और देखकर ये कहे मुझसे.. हम मर गये है क्या जो इतने उदास रहते हो..


आदतें अलग हैं, मेरी दुनिया वालों से, कम दोस्त रखता हूँ, पर लाजवाब रखता हूँ..


हम तुम्हें मुफ़्त में जो मिले हैं, क़दर ना करना हक़ है तुम्हारा..


तेरे गुस्से पर भी आज हमें प्यार आया है.. चलो कोई तो है, जिसने इतने हक से, हमें धमकाया है..


Love whatsapp status in Hindi

यहां आपको whatsapp love status in Hindi की Collection पढ़ने को मिल जायेगा, जिसे आप Facebook और WhatsApp status भी लगा सकते हैं।


मेरे पास पाने के लिए भी तुम हो, और खोने के लिए भी तुम ही हो !!


कितनी कोशिश करते है तुम्हे छिपा कर रखने की सबसे, पर हमारी मुस्कराहट में लोग तुम्हे ढूंढ ही लेते है हंमेशा !!


एक पहेली है सुलझाओगे ? मेरे हो या नहीं ये बतलाओगे ?


याद आते है तो कुछ भी नहीं करने देते, अच्छे लोगों की यही बात बहुत बुरी लगती है !!


दोस्ती, प्यार, मोहब्बत, सब बस एक कहानी है, पैसा है दुनियाँ का राजा और पैसा ही यहाँ की रानी है !!


शिकायत तुम्हे वक्त से नहीं खुद से होगी, की मोहब्बत सामने थी और तुम दुनिया में उलझी रही !!


जिन्दगी मिली भी तो है मुझे सिर्फ दो दिन की, ये दो दिन भी बीत रहे है उसको मनाने में !!


तेरी यादों को क्यूँ मिटाए हम, नये जख़्म बनाने से तो अच्छा है की पुराने ही कुरेदते रहे !!


सौ बार मरना चाहा निगाहों में डूब कर, वो निगाहें झुका लेते है हमें मरने नहीं देते !!


इजाज़त हो तो तेरे चहेरे को देख लूँ जी भर के, मुद्दतों से इन आँखों ने कोई बेवफा नहीं देखा !!


Sad WhatsApp Status in Hindi

यदि आप दुखी हैं, और आप Sad Hindi WhatsApp status की खोज कर रहे हैं तो नीचे हमने कुछ दुखी व्हाट्सएप स्टेटस शेयर किये हैं।


मुझ से बदनसीब कौन होगा …मेरी कंधे पे सिर रख कर वो रोया भी तो किसी और के लिए ..!


उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे,हमने बारिश में भी जलते हुए मकान देखें हैं !


ऐसा नहीं है कि दुःख बढ़ गए है बल्कि सच्चाई यह है कि लोगों में सहनशीलता कम हो गयी है।


उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे, हमने बारिश में भी जलते हुए मकान देखें हैं !


तू मेरी चाहत का एक लफ्ज भी ना पढ़ सका,और मैं तेरे दिये हुए दर्द की किताब पढ़ते पढ़ते ही सोती हूँ।


इतना याद न आया करो,कि रात भर सो न सकें, सुबह को सुर्ख आँखों का सबब पूछते हैं लोग।


मैं क्या जानूँ दर्द की कीमत ? मेरे अपने मुझे मुफ्त में देते हैं !


किस्मत के लिखे पर कभी ग़म ना कर,तू अभी इतना समझदार नहीं हुआ,कि रब के इरादे समझ सके !


मैं आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है,इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नहीं।


कितने सालों के इंतज़ार का सफर खाक हुआ, उसने जब पूछा “कहो कैसे आना हुआ”।


  • Best Attitude Status in Hindi

Motivational Whatsapp Status Hindi

यहां हमने प्रेरक व्हाट्सएप स्टेटस साझा किया है, जिसे हर किसी को पढ़ना चाहिए और हो सके तो उसको आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में भी सेट कर सकते हैं।


ज्ञान किसी भी दौलत या समृद्धि को बढ़ा सकता है।


कृतज्ञता से बड़ा कोई कर्तव्य नहीं है


यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे,तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है।


यदि सफल होना चाहते हो,तो पहले अपने ‘अभिमान’ को नाश कर डालो ।


सामने वाला गुस्से में है तो आप चुप रहिए !वह थोड़ी देर बाद खुद चुप हो जाएगा !!


अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो, आज का अवसर ही सर्वोत्तम है ।


एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो,बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो ।


अधिक सीधा-साधा होना भी अच्छा नहीं होता है,सीधे वृक्ष सबसे पहले काट लिये जाते हैं।


मूर्खों से तारीफ़ सुनने से बुद्धिमान की डांट सुनना ज्यादा बेहतर है।


इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे ।


  • Whatsapp Status Image Download

Funny Whatsapp Status in Hindi

मूड को खुश रखने के लिए हर किसी को Funny Whatsapp Status की जरूरत पड़ती है, तो उसी को ध्यान में रखते हुए हमने Best Funny WhatsApp status आपके साथ शेयर किये हैं।


मोहब्बत भी अब उस मोड़ पर पहुँच चुकी है कि बीवी को प्यार भरा मैसेज करो तो वो पूछती है…


तुम्हें किसने भेजा है? ये तो हद ही हो गई …सुबह-सबेरे घर के बाहर से आवाज़ आई –“लाओ बाई, valentine day का इनाम लाना …!!!”


रोशनी चाँद से होती है सितारों से नहीं …और,अलार्म सिर्फ नींद से उठाता है बिस्तर से नहीं …


यदि आप middle class family के लड़के हैं और आपकी खूबसूरत girlfriend भी है तो उससे भूलकर भी breakup न करें क्योंकि …ज़िन्दगी में चमत्कार बार-बार नहीं होते !


मैं भी Valentine day मनाऊँगा…जिन लडकियों ने मुझे Reject किया है,उनके माँ बाप को फोन करके उनकी “LOCATION” बताऊंगा…


वैलेंटाइन डे पर दिल टूटे तो मुझे बताना दोस्तों …मेरे पास 5 रूपये का Fevi quick बेकार पड़ा है, 3 रूपये में दे दूंगा


ढाबे पर खाना खाते वक्त जब सलाद की प्लेट में प्याज की बजाए मूली दी जाती है तब एहसास होता है कि महंगाई को कम करना कितना ज्यादा जरूरी है।


ये तो अच्छा है मेरे दोस्तों के हर ख़्वाब पूरे नहीं होते वरना हम किन-किन को भाभी जी कहकर बुलाते!


ज़िन्दगी है तो ख्वाब है; ख्वाब है तो मंजिले है;मंजिले है तो रास्ते है; रास्ते है तो मुश्किलें; हिम्मत है तो, एस एम् एस करो!


बस इतना ही कहा था मैंने कि तेरे प्यार में बरसों से प्यासा हूँ सनम;और उसने पानी का पाइप मुंह में डालकर मोटर चला दी!


  • Best Whatsapp Group Links

Life WhatsApp Status Hindi

जीवन में Motivate रहना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, और आप भी हमेशा नीचे लिखे Hindi Whatsapp Status को पढ़कर अपने लाइफ को motivate कर सकेंगे ।


जिंदगी के मजे लेना सीखो,वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !


जिंदगी शुरू होती है रिश्तों से, रिश्ते शुरू होते है प्यार से,प्यार शुरू होता है अपनों से, और अपने शुरू होते हैं आप से।


जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है, तब तक ये आधी ख़त्म हो चुकी होती है ।


जो बच्चा छोड़ आता है माँ के दामन का चमन, जिंदगी उसके लिए फिर वीरान रहती है !


मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो मेरे ईश्वर की जब-जब सर झुके, मुझसे जुड़े हर इंसान की जिंदगी संवर जाए !


सपने के सच होने की सम्भावना ही आपके जीवन को रोचक बनाती है ।


जिंदगी मैं भी मुसाफ़िर हूँ तेरी कश्ती का, तू जहाँ मुझसे कहेगी मैं उतर जाऊँगा !


मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।


जो व्यक्ति हमेशा अपनी मृत्यु के सत्य को समझता है,वह सदा अच्छे कार्य में लगा रहता है।


अगर जिंदगी में कुछ पाना हो तो, तरीके बदलो, इरादे नही।


Inspirational whatsapp status in Hindi


चढ़ती थी उस मजार पर चादरें बेशुमार,और बाहर बैठा एक फ़क़ीर सर्दी से मर गया।


दूसरों को पीड़ा न देना ही मानव धर्म है।


यदि मनुष्य कुछ सीखना चाहे,
तो उसकी प्रत्येक भूल कुछ न कुछ सीखा देती है।


वो धरती को माँ क्यों कहते जो इधर उधर थूकते रहते हैं।


आत्मविश्वास हमेशा सही रहने के डर से नहीं,बल्कि कभी गलत न होने के डर से आता है।


Romantic WhatsApp status in Hindi


सिर्फ तेरे इश्क की गुलामी में हु आज भी, वरना ये दिल एक अरसे तक नवाब रहा हे !!


मालूम था मालूम है की कुछ भी नहीं हासिल होगा, लेकिन वो इश्क ही क्या जिसमें ख़ुद को तड़पाया ना जाये !!


ना दिल की चली ना आँखों की, हम तो दीवाने बस तेरी मुस्कान के हो गए !!


मुझसे मोहब्बत कर लो वरना सज़ा दूँगा,कमर से पकड़ूँगा ओर सीने से लगा लूँगा !!


यूँ तो हम अपने आप में गुम थे,सच तो ये है की वहाँ भी तुम थे !!


In Conclusion

तो ये थे Best Whatsapp Status in Hindi - व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी मुझे आशा है कि आपको ऊपर दिए गए व्हाट्सएप स्टेटस जरूर पसंद आया होगा और इसे आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में जरूर लगाएंगे साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर साझा करें।

यदि आपके पास भी कोई ऐसा व्हाट्सएप स्टेटस है, तो Comment में जरूर पब्लिश करें, और उसे हम व्हाट्सप्प स्टेटस इन हिंदी कलेक्शन में जोड़ सके।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

  1. Mahakal Status in Hindi 2020
  2. Hindi Royal Attitude Status 2020
  3. Good Morning Quotes & Images in Hindi
  4. स्वामी विवेकानंद जी के 30 अनमोल हिंदी सुविचार

Tags: Funny Status Hindi Status Inspirational Status Life Status Motivational Status Romantic Status Sad Status Whatsapp Status

शेयर करें
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter
  • Pin
  • Share
  • Share

लेखक: Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, यहाँ हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, सोशल मीडिया, टिप्स ट्रिक, फुल फॉर्म और बहुत कुछ जानकारी हिंदी में साझा करता हूँ।

Previous Post: « What is VoWiFi in Hindi - VoWiFi क्या है?
Next Post: Happy New Year 2021 Shayari in Hindi »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

टिप्पणियाँ देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

उपयोगी पोस्ट

  • ATM PIN कैसे बनाये ?
  • Fastag Recharge कैसे करें ?
  • Online Bank Balance Check कैसे करे ?
  • ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
  • गैस सब्सिडी चेक कैसे करें ?

फुल फॉर्म्स

  • ABP का Full Form क्या है ?
  • BCA का Full Form क्या होता है ?
  • CEO का Full Form क्या होता है ?
  • DP Full Form and Meaning in Hindi
  • GST का Full Form क्या है?

टॉपिक चुनें

  • इंटरटेनमेंट (8)
  • इन्टरनेट (46)
  • एजुकेशन (19)
  • कंप्यूटर (3)
  • टिप्स ट्रिक (29)
  • पैसा कैसे कमाए (7)
  • फेस्टीवल (12)
  • बैंकिंग (6)
  • ब्लॉगिंग (5)
  • मोबाइल मार्केटिंग (52)
  • यूट्यूब (8)
  • वर्डप्रेस (4)
  • वेबसाइट (4)
  • शायरी (16)
  • सुरक्षा टिप्स (8)
  • सुविचार (10)
  • सोशल मीडिया (30)
  • स्टेटस (4)
  • स्वास्थ (1)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

ब्लॉग न्यूजलेटर की सदस्यता लें

हमारे ब्लॉग की लेटेस्ट पोस्ट की सुचना ईमेल के द्वारा पाने के लिए अभी हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

कॉपीराइट © 2019–2021 DMCA.com Protection Status हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसी साइटमैप टॉप पर जाएँ ↑