Paytm Cashback Points क्या है, इसका उपयोग कैसे करे?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

यदि आप पेटीएम से ऑनलाइन पेमेंट करते है, तो आपको तो जरुर आपको paytm cashback points मिलता होगा, लेकिन क्या आपको पता है, की paytm cashback points क्या है और इसका Use कैसे करते है? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें।

पेटीएम एप्प से यदि आप बिल पेमेंट, मोबाइल रिचार्ज, स्कैन करके भुगतान और पेटीएम वॉलेट में पैसे ऐड करते है तो आपको कैशबैक पॉइंट्स मिलेगा

जिसका इस्तेमाल हमलोग शॉपिंग करने, गिफ्ट वाउचर खरीदने इत्यादि के लिए हो सकता है, तो चलिए जानते है की What is cashback points in paytm in Hindi.

Paytm cashback points क्या है?

पेटीएम कैशबैक पॉइंट्स एक पेटीएम यूजर के लिए एक्सक्लूसिव रिवार्ड्स प्रोग्राम है, जो पेटीएम यूजर को तब मिलता है जब वो Paytm Wallet में Add Money, Transfer, Mobile Recharge, और Bill Payments करता है।

paytm cashback points use

जिसका इस्तेमाल आप Amazing deals and offers के लिए कर सकते है, इसके साथ ही Paytm gift voucher के रूप में भी कर सकते है।

जिसके बाद वो गिफ्ट वाउचर आपके पेटीएम बैलेंस में ऐड हो जायेगा, जिसको आप रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन शौपिंग और किसी भी स्टोर पर स्कैन करके भुगतान के रूप में कर पाएंगे।

साथ ही यदि आप उस गिफ्ट वाउचर से ऑनलाइन शौपिंग करते है, तो वो रिफंड नहीं होगा।

Paytm Cashback Points कैसे Use करे?

इन्टरनेट पर बहुत सारे लोग कुछ इस तरह सर्च करते है, (how to use paytm cashback points) जिसको हमने कलेक्ट करके इस आर्टिकल के माध्यम से बता रहे है, पेटीएम कैशबैक पॉइंट्स का उपयोग कैसे कर सकते है, तो चलिए देखते है।

हमलोग जब पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज,बिल पेमेंट, मनी ट्रान्सफर या वॉलेट में पैसे ऐड करते है तो हमें कुछ न कुछ पॉइंट्स मिलता है, लेकिन क्या आपको पता है Paytm 1 Cashback Points Value क्या है?

तो जानकारी के लिए बता दे की 1 कैशबैक पॉइंट्स 0.10 रूपये के बराबर होता है, जिसको Redeem हम निचे दिए विकल्प में से किसी एक के लिए कर सकते है।

1000 PointsRs. 10 Paytm Gift Voucher
5000 PointsRs. 50 Paytm Gift Voucher
10,000 PointsRs. 100 Paytm Gift Voucher
25,000 PointsRs. 250 Paytm Gift Voucher

इसके अलावा आप निम्न चीजों में कैशबैक पॉइंट का यूज़ कर सकते है।

  • Paytm Gift Voucher (Paytm Balance)
  • Online Shopping (Discount Coupons)
  • OTT Subscriptions (like Hotstar, SonyLiv, ZEE5 etc.)
  • Offers on Paytm
  • E-Gift Cards
  • Many More.

Paytm cashback points Check कैसे करे ?

यदि आप एक Paytm User है, तो आप पेटीएम एप्प को ओपन करे और निचे में Cashback & Offers में जाना है,

उसमें जाने पर आपको ऊपर में Cashback Points दिखाई देगा की आपका अभी तक कितना Points है।

Paytm cashback points कैसे बढ़ाये ?

अगर आपके अकाउंट में बहुत कम पॉइंट्स है, और आप बढ़ाना चाहते है, आप पेटीएम से जायदा से जायदा ऑनलाइन Transactions करे,

जिससे आपको अधिक से अधिक स्क्रैच कूपन मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आप ऊपर बताये गए जगहों पर कर पाएंगे।

Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आप इस आर्टिकल की मदद से जान चुके होंगे, की paytm cashback points क्या है, इसका उपयोग कैसे करते है?

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करे, जिन्हें पेटीएम कैशबैक पॉइंट्स के बारे में नहीं पता है।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

  1. Flipkart Super Coin क्या है, इसका Use कैसे करे ?
  2. Whatsapp Web क्या है, इसका Use कैसे करें?
  3. Flipkart पर Account कैसे बनाये?
  4. ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे ?

Leave a Comment