Flipkart Account Kaise Banaye: यदि आप Flipkart से किसी भी चीज़ को खरीदना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपका अपना Flipkart Account होना चाहिए, तभी आप उस वस्तु को खरीद पाएंगे, तो चलिए देखते है कि फ्लिपकार्ट में न्यू अकाउंट कैसे बनाते हैं?
फ्लिपकार्ट जो कि एक E-commerce वेबसाइट हैं, जहां पर Mobile, Electronic, Tvs and Appliances, Furniture, Books etc. खरीदने को मिलेगा, तो यदि आप मन बना लिए है, Online Shopping करने का Flipkart से तो चलिए देखते है, Flipkart पर Account कैसे बनाये? उसकी पूरी प्रक्रिया ।
Flipkart Account Kaise Banaye
Flipkart से जब भी कोई समान ऑर्डर करना चाहते होंगे तो आपको एक Account की जरूरत होती है, जिसकी मदद से हम किसी भी ऑर्डर Delivery Details भरते हैं।
यदि आप मोबाइल में Account बनाना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से Flipkart App इंस्टॉल कर लें, और Computer में Flipkart.com को ओपन करें।
- अब Sign up पर क्लिक करें
- उसके बाद अपना Mobile Number Enter करके Continue पर क्लिक करें
- कुछ देर बाद आपके नंबर पर Otp उसे Next Page में डालकर Enter कर देना हैं।
- उसके बाद अपना Password डालें, और Signup पर Click करे
अब आपका Flipkart Account बन चुका है, सिर्फ आपको कुछ Information जोड़ने की जरूरत है, जैसे कि Address, और Email Id तो जरूर डालें, क्योंकि ऐसा करने से जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे, तो आपके Email पर एक Bills भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें:
- Myntra Order Cancel कैसे करें
- ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे ?
- Online Mobile Recharge कैसे करें
- Flipkart Super Coin क्या है, इसका उपयोग कैसे करे ?
In Conclusion
मुझे उम्मीद है, की आप इस आर्टिकल की मदद से आसानी से सिख चुके होंगे की Flipkart Account Kaise Banaye, यदि आपको फ्लिप्कार्ट अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत आती है, तो हमे कमेंट में जरुर बताये !
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें