Blog4Hindi

  • ब्लॉग
  • विकि
  • फुल फॉर्म
  • पैसा कैसे कमाए
  • सोशल मीडिया
  • इन्टरनेट
  • और अधिक
    • मोबाइल मार्केटिंग
    • सुरक्षा टिप्स
    • शायरी
    • सुविचार
मुख्यपृष्ठ » ब्लॉग » इन्टरनेट » कंप्यूटर और मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे ?

कंप्यूटर और मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे ?

By: Kunj BihariIn: इन्टरनेटLast updated: 1 May, 2020

Email Kaise Bheje: अभी के समय में ईमेल भेजना बहुत आसान बात है, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग है जिन्हें ईमेल बनाना और भेजना नहीं आता है, और आप जानते ही होंगे कि आज के समय में ईमेल कितना आवश्यक है,

चाहे आप किसी इंटरव्यू के लिए कोई रिज्यूम या डिटेल्स भेजना हो तो वहाँ आपसे कहा जाता है कि आप अपनी सारी डिटेल्स ईमेल के द्वारा भेज दीजिए, इसलिए मैं आपको यहां बताऊँगा की ईमेल कैसे भेजे ?

Email Kaise Bheje - ईमेल कैसे भेजे ?

सर्वप्रथम किसी भी व्यक्ति को ईमेल भेजने से पहले आपको अपना खुद का ईमेल आईडी होना चाहिए, यदि आपका ईमेल आईडी नहीं बना है तो इस आर्टिकल (ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं?) की मदद से ईमेल आईडी बना सकते हैं, तो बिना देर किए चलिए देखते हैं, ईमेल कैसे भेजे?

विषय-सूची छुपाएं
1. ईमेल भेजने के लिए ज़रूरी चीज़े :
2. Email Kaise Bheje - ईमेल कैसे भेजे ?
3. लैपटॉप या कंप्यूटर में ईमेल कैसे भेजे
4. मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे
5. In Conclusion

ईमेल भेजने के लिए ज़रूरी चीज़े :

अगर आप किसी को ईमेल भेजना चाहते हैं तो आपको निम्न मुख्य चीजों का होना अनिवार्य हैं जो आपको ईमेल सेंड करने में सहायता प्रदान करेगा।

  1. खुद का ईमेल आईडी
  2. जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं उसका ईमेल आईडी
  3. Computer, Laptop या Mobile और
  4. इन्टरनेट कनेक्शन

तो ये थे कुछ जरूरी चीजे जिसके बिना हम किसी को ईमेल नहीं भेज सकेंगे, अर्थात उपरोक्त सभी चीजों का होना अनिवार्य हैं तभी आप ईमेल कर पायेंगे, अब चलिए जानते हैं, कि ईमेल कैसे भेजते हैं?

ये भी पढ़ें:

  • मोबाइल से विडियो कॉल कैसे करे ?
  • यूट्यूब हिस्ट्री डिलीट कैसे करे ?
  • ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखे (2020)

Email Kaise Bheje - ईमेल कैसे भेजे ?

किसी भी आदमी को ईमेल सेंड करना बहुत आसान है, हलाकि अक्सर लोगो के पास मोबाइल रहता है, कुछ के पास लैपटॉप या कंप्यूटर भी रहता है, जिससे वो ईमेल भेजना चाहते है तो, मैं यहाँ मोबाइल और लैपटॉप दोनों से ईमेल कैसे भेजे उसकी पूरी प्रक्रिया बताये है ।

लैपटॉप या कंप्यूटर में ईमेल कैसे भेजे

यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है, और आप अपना ईमेल उसी से मैनेज करते है, तो आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके सिख सकते है की कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजते है ।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्युटर में Gmail खोल लेना है।
  • उसके बाद आपको Compose पर Click करना है।
  • अब आपको To में उस व्यक्ति का ईमेल आईडी डालना हैं, जिसको ईमेल भेजना है।
  • उसके बाद Subject में आपको विषय अर्थात किस संबंध से भेज रहे हैं।
  • अब आपको Blank Box में आपको जो भी Text लिखना हैं वो लिखे, यदि आप कोई Documents भी भेजना चाहते हैं तो Attach File पर क्लिक करके उस File को Select कर लेना हैं।
  • अब Send बटन पर Click कर देना हैं।

मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे

आज के समय में लगभग सभी लोग एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करते है, और यक़ीनन उसके फ़ोन में जीमेल एप्प इनस्टॉल होगा ही, तो चलिए देखते है की मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे ?

  1. सबसे पहले जीमेल एप्प को खोलें
  2. अब आपको Compose या Plus + आइकॉन पर Click करें
  3. To में आपको उस ईमेल को डालना है, जिसको आप ईमेल भेजना चाहते है
  4. Subject में आपको विषय लिखना है
  5. उसके बाद Compose Email में जो भी Text लिखना चाहते है वो लिखें, और यदि आप कोई Document या File भेजना चाहते है तो Attach File पर क्लिक करके File सेलेक्ट कर लेना है
  6. उसके बाद Send आइकॉन पर क्लिक कर देना है

तो कुछ इस प्रकार से आप किसी भी व्यक्ति को कंप्यूटर और मोबाइल से ईमेल भेज सकते हैं, यदि आपको ईमेल भेजने में कोई दिक्कत आती है तो Comment करके जरूर पूछें।

In Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से आसानी से सिख चुके होंगे की Email Kaise Bheje - ईमेल कैसे भेजे, और इसी तरह की हेल्पफुल जानकरी पढने के लिए हमारे ब्लॉग को विजिट करते रहें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

Tags: ईमेल कैसे भेजे कंप्यूटर से ईमेल कैसे भेजे मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे

शेयर करें
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter
  • Pin
  • Share
  • Share

लेखक: Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, यहाँ हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, सोशल मीडिया, टिप्स ट्रिक, फुल फॉर्म और बहुत कुछ जानकारी हिंदी में साझा करता हूँ।

Previous Post: « Mobile से Video Calling कैसे करे ?
Next Post: Mobile Software Update कैसे करें ? »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

टिप्पणियाँ देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

उपयोगी पोस्ट

  • ATM PIN कैसे बनाये ?
  • Fastag Recharge कैसे करें ?
  • Online Bank Balance Check कैसे करे ?
  • ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
  • गैस सब्सिडी चेक कैसे करें ?

फुल फॉर्म्स

  • ABP का Full Form क्या है ?
  • BCA का Full Form क्या होता है ?
  • CEO का Full Form क्या होता है ?
  • DP Full Form and Meaning in Hindi
  • GST का Full Form क्या है?

टॉपिक चुनें

  • इंटरटेनमेंट (8)
  • इन्टरनेट (46)
  • एजुकेशन (19)
  • कंप्यूटर (3)
  • टिप्स ट्रिक (29)
  • पैसा कैसे कमाए (7)
  • फेस्टीवल (12)
  • बैंकिंग (6)
  • ब्लॉगिंग (5)
  • मोबाइल मार्केटिंग (50)
  • यूट्यूब (8)
  • वर्डप्रेस (4)
  • वेबसाइट (4)
  • शायरी (16)
  • सुरक्षा टिप्स (8)
  • सुविचार (10)
  • सोशल मीडिया (31)
  • स्टेटस (4)
  • स्वास्थ (1)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

ब्लॉग न्यूजलेटर की सदस्यता लें

हमारे ब्लॉग की लेटेस्ट पोस्ट की सुचना ईमेल के द्वारा पाने के लिए अभी हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

कॉपीराइट © 2019–2021 DMCA.com Protection Status हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसी साइटमैप टॉप पर जाएँ ↑