DND Service Activate Kaise Kare

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

क्या आपको पता है कि DND Service Activate कैसे करते हैं? अगर नहीं तो आज मै आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले DND क्या है और DND चालू कैसे करते हैं।

लगभग सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, और उसमे सिम कार्ड लगाकर अपने Friends या Family Members को Call, SMS etc. करते ही होंगे, और आपने देखा होगा कि कभी – कभी Vodafone, Idea, Airtel, BSNL and Jio जैसी Telecom Companies से बहुत सारे Promotional Messages और Calls आते रहते हैं।

DND Service Activate Kaise Kare

जिस कारण से हमलोग उन चीजों से बहुत ज्यादा परेशान भी हो जाते, लेकिन आज हम आपको उसी समस्या का समाधान बताने जा रहे हैं, की किस तरह अपने Sim में DND Service Activate करके आने वाले सभी Promotional Message and calls को बन्द कर सकते हैं।

DND Service क्या है ?

जैसा की आपको बता दे की DND का Full Form – Do Not Disturb हैं, जिसे Hindi में परेशान न करें कहते है।

इस सेवा की मदद से आप अपने सिम पर आपने वाले अनचाहे मेसेज और कॉल को बंद कर सकते हैं, और ये सेवा बिलकुल फ्री है,

इसके कोई चार्ज नहीं देने होते है, साथ ही इस सेवा को आप किसी भी सिम कार्ड में चालू कर सकते है।

DND Service Activate Kaise Kare

DND चालू करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन से 1909 पर कॉल करें या फिर 1909 पे SMS करके भी DND सेवा को चालू कर सकते हैं।

जानकारी के लिए एक बात बता दु की DND सेवा चालू करने के लिए सभी सिम कंपनियो के लिए एक ही नम्बर है, 1909 जिसपे आप Call या SMS करके Activate करवा सकते हैं।

Full DND Activate

यदि आप चाहते है, की हमारे फ़ोन पर किसी भी प्रकार के कॉल या मेसेज न आये तो उसके लिए आप ये तरीका अपना सकते है,

जिससे आपके नंबर पर Full DND चालू हो जायेगा, और सभी अनचाहे कॉल और मेसेज आना बंद हो जायेगा।

Message Box में जाकर START 0 टाइप करें और 1909 पर Send कर दें ।

Partially DND Activate

निचे बताये स्टेप की मदद से आप किसी एक श्रेणी के प्रमोशनल कॉल और मेसेज को अपने नंबर पर आने से स्टॉप कर सकते है।

  • Banking , Insurance, Financial Products, Credit Card के लिए START 1 लिख कर के 1909 पर send कर दें।
  • Real state के लिए  START 2 लिख कर के 1909 पर send कर दें।
  • Education के लिए START 3 लिख कर के 1909 पर send कर दें।
  • Health के लिए START 4 लिख कर के 1909 पर send कर दें।
  • Consumers goods and automobile के लिए START 5 लिख कर के 1909 पर send कर दें।
  • Communication, Broadcasting, Entertainment के लिए START 6 लिख कर के 1909 पर send कर दें।
  • Tourism के लिए START 7 लिख कर के 1909 पर send कर दें।

DND सेवा की कुछ खास बातें !

Do Not Disturb की कुछ खास बाते है, जिसे हमेशा ध्यान रखना चाहिए।

  1. 1909 पर कॉल या मेसेज बिलकुल फ्री हैं, इसके लिए कोई चार्ज नहीं लगता हैं।
  2. DND Activate होने में 7 दिन लगते हैं।
  3. DND सेेवा से कभी भी  Bank SMS Alerts, Bank Communications, Online Bookings, Third Party Personal Calling Block नहीं करता हैं।
  4. एक बार DND activate करने के बाद अगर दुबारा Activate करना चाहते हैं तो 3 महीने का गैप होना जरुरी हैं।

Conclusion

मुझे आशा है कि आप इस पोस्ट के माध्यम से DND Activate कर चुके होंगे, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल पाए कि आखिर DND service Activate कैसे करते हैं?

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment