DND Full Form in Hindi: अक्सर आप लोग इन्टरनेट पर डीएनडी शार्ट शब्द जरुर देखते होंगे, लेकिन क्या आप जानते है, की DND क्या है, या DND का Full Form क्या होता है ? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, क्योकि यहाँ हम डीएनडी के बारें में पूरी जानकारी देने जा रहे है ।
जैसा की आप लोग जानते होंगे, की DND एक Short Form है, जिसको आप कही न कही अवस्य सुने या देखे होंगे, उसी को ध्यान में रखते हुए हमने डीएनडी के बारें में पूरी जानकारी विस्तार से बताने जा रहे है ।
DND Full Form in Hindi
DND का Full Form – Do Not Disturb होता है, जिसे Hindi में परेशान न करें (डू नोट डिस्टर्ब) कहते है ।
इस सर्विस को TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) द्वारा लाया गया, जिसकी मदद से लोग अपने मोबाइल नंबर पर आने वाले अनचाहे मेसेज और कॉल को स्टॉप कर पाएंगे ।
DND क्या है ?
जैसा की हमने ऊपर बताया है, की डीएनडी का पूरा नाम डू नोट डिस्टर्ब होता है, जिसको चालू करके आप अपने नंबर पर आने वाले सभी प्रकार के प्रमोशनल कॉल और एसएमएस को बंद कर सकते है ।
Do Not Disturb के अलावा और भी डीएनडी के पूरा नाम है, जिसे हम निचे दर्शायें है, ताकि आपको उसकी भी जानकारी मिल सकें ।
- Dynamic Network Design
- Department of National Defense
- Do Not Duplicate
- Drag N Drop
- Do Not Delete
In Conclusion
मुझे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट की मदद से DND का Full Form in Hindi और English दोनों भाषाओं में मिल चूका होगा, साथ ही DND क्या है, उसके बारें में भी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
ये भी पढ़ें: