CDR का Full Form क्या है ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

अक्सर आप लोग इन्टरनेट पर CDR शार्ट शब्द जरुर देखते होंगे, लेकिन क्या आप जानते है, की CDR क्या है, या CDR का Full Form क्या होता है ?

यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, क्योकि यहाँ हम CDR के बारें में पूरी जानकारी देने जा रहे है।

CDR Full Form in Hindi

जैसा की आप लोग जानते होंगे, की CDR एक शोर्ट नाम है, जिसको आप कही न कही अवस्य सुने या देखे होंगे, उसी को ध्यान में रखते हुए हमने सीडीआर के बारें में पूरी जानकारी विस्तार से बताने जा रहे है।

CDR Full Form in Hindi

CDR का पूरा नाम – Call Detail Record होता है, जिसे Hindi में कॉल डिटेल रिकॉर्ड कहते है।

यह टेलीफोन कंपनी या अन्य दूरसंचार द्वारा बनायी गयी कॉल रिकॉर्ड फाइल होती है, जिसमें सभी टेलीफ़ोन कॉल, और अन्य संचार संदेश जो उसके सुविधा या उपकरण से होकर गुजरती है।

CDR क्या है ?

जैसा की हमने ऊपर बताया है, की सीडीआर का पूरा नाम कॉल डिटेल रिकॉर्ड होता है, जिसमें उन सभी कॉल के डिटेल का रिकॉर्ड फाइल होता है, जो टेलीफ़ोन कंपनी के उपकरण या सर्विस से होकर जाती है।

Call Detail Record के अलावा और भी CDR के पूर्ण नाम है, जिसे हम निचे दर्शायें है, ताकि आपको उसकी भी जानकारी मिल सकें।

Full name:in Category:
Crash Data RetrievalSoftware
Charging Data RecordTechnology
Climate Data RecordAcademic & Science
Committed Data RateNetworking
Carbon Dioxide RemovalTechnology
Critical Design ReviewSpace Science

Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट की मदद से CDR का Full Form in Hindi और English दोनों भाषाओं में मिल चूका होगा,

साथ ही CDR क्या है, उसके बारें में भी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

ये भी पढ़ें:

  1. IUC का Full Form क्या है?
  2. LLB का पूरा नाम क्या है ?
  3. HTTP का Full Form क्या है ?
  4. IMDB Full Form in Hindi