CNG का Full Form क्या है ?

क्या आप जानते है, CNG का Full Form क्या है ? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें,

क्योकि आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी बताने वाला है, सीएनजी के बारें में।

CNG Full Form in Hindi

कभी न कभी आप सीएनजी का नाम जरुर सुना होगा, और वर्तमान में सबसे जायदा इसी गैस का इस्तेमाल हो रहा है,

ऐसे में बहुत सारे लोग को CNG Full Form in Hindi क्या है? नहीं पता है तो चलिए जानते है।

CNG Full Form in Hindi

CNG का फुल फॉर्म Compressed Natural Gas है, जिसको हिंदी में संपीडित प्राकृतिक गैस कहते है,

इसे नेचुरल गैस को कंप्रेस्ड करके बनाया जाता है, जिसका उपयोग अधिकतर वाहनों के ईधन के रूप में किया जाता है।

इसका उपयोग करने से पेट्रोल या डीजल के मुकाबले काफी सस्ती होती है, साथ ही इससे प्रदुषण न के बराबर होती है, जबकि पेट्रोल और डीजल से कई गुना प्रदुषण बढ़ता ही है ।

CNG क्या है ?

जैसा की हमने ऊपर बताया है, की यह कंप्रेस्ड नेचुरल गैस है, जिसको नेचुरल गैस को कंप्रेस्ड करके तैयार किया जाता है,

जिसका उपयोग मुख्य तौर से वाहनों के ईधन के रूप में किया जाता है, जो काफी सस्ती होती है।

साथ ही यह पर्यावरण को कम से कम नुकशान पहुचाती है, जिसके कारण बहुत सारे शहरो में इसका इस्तेमाल काफी मात्रा में होने लगा है।

CNG के अन्य फुल फॉर्म क्या सब है ?

Full Name:in Category:
Comfort Noise GenerationComputing
Certified Naturally GrownBusiness
Civic Natural GasGovernmental
Clean N GreenMiscellaneous

Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आप इस आर्टिकल की मदद से CNG का Full Form in Hindi और English दोनों भाषाओ में पढने को मिल चूका होगा, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

ये भी पढ़ें: