ETC Full Form in Hindi, ETC का Full Form क्या होता है, ETC का अर्थ क्या है? यदि आप कुछ ऐसे ही प्रश्नो के उत्तर आप ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आये हैं क्योंकि यहां इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है कि इटीसी फुल फॉर्म क्या होता है।
Etc वर्ड का उपयोग अक्सर सभी लोग अपने दैनिक जीवन में करते ही होंगे, लेकिन इसके अलावा हमलोग अंग्रजी के बहुत सारे शॉर्ट् वर्ड का उपयोग करते है लेकिन बहुत का तो अर्थ या फुल फॉर्म भी नहीं जानते होंगे और उन्ही में से एक Etc है तो चलिए जानते है etc का अर्थ क्या होता है ।
ETC Full Form in Hindi
Full Form of ETC - Et cetera होता है, जो एक लैटिन शब्द है, जिसमे Et का मतलब And और Cetera का Rest, things पूर्ण अर्थ होता हैं, इसके अलावा इटीसी फुल फॉर्म End of Thinking Capacity है, जिसे हिन्दी मे सोचने की क्षमता का अंत कहते है ।
हलाकि ETC का उपयोग किसी सूचि के अंत में लिखा जाता है जिसके मतलब इत्यादि है यही उस सूचि में अंकित मद में अतिरिक्त आने वाले मद की सुचना देता है ।
ई.टी.सी. का अन्य फुल फॉर्म
जैसा की आप जानते होंगे की एक शोर्ट वर्ड का कई फुल फॉर्म हो सकते है, ठीक उसी प्रकार इसके भी बहुत है, जिनमे में से कुछ का पूरा नाम निचे हमने दिया है ।
- Et cetera (Other Things)
- Electronic Toll Collection
- Evil Type Correction
- Experiment Test Cycle
- Earth Terrain Camera
- Estimated Time of Completion
In Conclusion
मुझे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट की मदद से ETC का Full Form in Hindi और English दोनों भाषाओं में मिल चूका होगा, साथ ही ETC क्या है, उसके बारें में भी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़ें: