FAQ का Full Form क्या है ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

FAQ Full Form in Hindi:अक्सर आप लोग इन्टरनेट पर FAQ शार्ट शब्द जरुर देखते होंगे,

लेकिन क्या आप जानते है, की FAQ क्या है, या FAQ का Full Form क्या होता है ?

यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, क्योकि यहाँ हम FAQ के बारें में पूरी जानकारी देने जा रहे है।

FAQ Full Form in Hindi

जैसा की आप लोग जानते होंगे, की FAQ एक Short Form है, जिसको आप अक्सर किसी आर्टिकल, वेबसाइट, ईमेल लिस्ट, और ऑनलाइन फ़ोरम में देखे होंगे, अब चलिए विस्तार में जानते है, एफएक्यू क्या है, इसका फुल फॉर्म क्या होता है।

FAQ Full Form in Hindi

FAQ का पूरा नाम – Frequently Asked Questions होता है, जिसे Hindi में अक्सर या नियमित पूछे गए सवाल कहते है, इसके अंतर्गत क्या, कैसे, किस प्रकार और भी बहुत तरह के Questionable Words का इस्तेमाल किया जाता है।

इसका इस्तेमाल लगभग सभी कंपनी, वेबसाइट वाले उपयोग करते है, जहाँ पर वो एक FAQ का सेक्शन बनाकर उसमें उन सभी सवालो के लिस्ट और उसके जवाब साझा करते है, जो अक्सर यूजर द्वारा पूछे जाते है।

FAQ क्या है ?

एफएक्यू का मतलब जैसा की मैंने ऊपर बता चूका हूँ की Frequently Asked Questions होता है, यानि अक्सर पूछे गए सवाल, यहाँ उन सभी Questions का सूची बना रहता है, जो आम तौर पर पूछें जाते है,

साथ ही यूजर को उससे सम्बंधित सामान्य जानकारी प्राप्त हो सकें, जिसे एफएक्यू श्रेणी में प्रकशित किया गया है।

Frequently Asked Questions के अलावा और भी FAQ के पूर्ण नाम है, जिसे हम निचे दर्शायें है, ताकि आपको उसकी भी जानकारी मिल सकें।

  • Facts Answers Questions
  • First Article Qualification
  • Fair Average Quality
  • Fishing At a Quarry

Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट की मदद से FAQ का Full Form in Hindi और English दोनों भाषाओं में मिल चूका होगा, साथ ही FAQ क्या है, उसके बारें में भी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

ये भी पढ़ें:

  1. LLB का पूरा नाम क्या है ?
  2. CEO कौन होता है ?
  3. WHO का Full Form क्या है ?