SST क्या है और SST Full Form in Hindi क्या होता है ? यदि आप कुछ ऐसे ही प्रश्नो के उत्तर आप ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर आये हैं क्योंकि यहां इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है कि Full Form of SST क्या होता है।
जैसा की आप जानते होंगे, की SST एक Short Form है, जिसको आप अक्सर किसी न किसी के मुह से सूनते ही होंगे, लेकिन एसएसटी है क्या और इसका फुल फॉर्म क्या होता है, चलिए जानते है, विस्तार में ।
SST Full Form in Hindi
SST का पूरा नाम - Social Studies होता है, जिसको हिंदी में सामाजिक अध्यन के नाम से जाना जाता है, लेकिन कभी - कभी हम इसे Social Science भी कहते है ।
यह एक किताब (Book) है, जिसके अंतर्गत इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, और अर्थव्यवस्था से सम्बंधित जानकारी आते है ।
SST क्या है ?
एसएसटी का मतलब सामाजिक अध्यन या विज्ञान है, जिसमें हमें प्राचीन और वर्तमान समय में समाज में घटित होने वाले समस्त घटनाओ के बारे से परिचित होना होता है, साथ ही उसके निवारण व सुझाव पहलुओं का अध्यन करना है ।
एसएसटी के अन्य फुल फॉर्म
Social Studies के अलावा इसके और भी पूर्ण नाम होते है, जिसका उल्लेख हम निचे क्रमबद्ध कर रहे है, जो अलग - अलग श्रेणी से आते है ।
- Sea Surface Temperature
- Solid State Transmitter
- Science Society of Thailand
- Secondary School Teacher
- Sales Service Tax
- System Support Team
- Spacecraft Systems Test
- Singapore Standard Time
In Conclusion
मुझे उम्मीद है, की आप इस पोस्ट की मदद से SST का Full Form in Hindi और English दोनों भाषाओं में मिल चूका होगा, साथ ही एसएसटी क्या है, उसके बारें में भी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें,
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़ें:
- WHO का Full Form क्या है ?
- DND का फुल फॉर्म क्या है ?
- ETC Full Form in Hindi
- SMS का Full Form क्या है ?