SSP का Full Form क्या है ?

क्या आपको पता है, SSP Ka Full Form क्या होता है ?

यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, क्योकि आज मैं यहाँ Full Form of SSP in Hindi बताऊंगा, और SSP क्या है, उसके बारें में सम्पूर्ण जानकारी।

जैसा की आपको बता दें की अत्यधिक आबादी वाले क्षेत्र में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी होते है, जिसे एसएसपी कहते है।

और जानकारी के लिए बता दें की छोटे और कम आबादी वालें इलाके में एसपी (SP) पुलिस सुरक्षा बल का प्रमुख होता है।

SSP कौन होता है ?

एसएसपी भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं, जिन्हें कानून और व्यवस्था बनाए रखने और भारत के किसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के महानगरीय जिले के संबंधित मुद्दों की शक्तियां और जिम्मेदारी सौंपी जाती है।

जिनकी सहायता उनके जूनियर अधिकारी करते हैं। एसएसपी रैंक का प्रतीक चिन्ह दो सितारों से ऊपर का प्रतीक है और इसे गोरगेट पैच के साथ पहना जाता है, जिस पर गहरे नीले रंग की पृष्ठभूमि और उस पर सफ़ेद रंग की एक पंक्ति होती है।

SSP Full Form in Hindi

एसएसपी का फुल फॉर्म – Senior Superintendent of Police है, जिसे Hindi में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम से संबोधन किया जाता है।

SSP Full Form in Hindi

जो गैर-महानगरीय जिला के प्रमुख होते है, ये बड़े जिला के साथ साथ छोटे जिला और ग्रामीण क्षेत्र के भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होते है, जिनका काम कानून और व्यवस्था बनाये रखना है।

SSP का मतलब क्या होता है ?

परिभाषा:Senior Superintendent of Police
हिंदी मतलब:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
श्रेणी:Governmental, Police

एसएसपी का अन्य फुल फॉर्म

Senior Superintendent of Police के अलावा और भी एसएसपी के अन्य फुल फॉर्म है, जो कुछ इस प्रकार से है ।

  • System Service Processor
  • Scottish Socialist Party
  • Species Survival Plan

Conclusion

मुझे उम्मीद है, की आप इस आर्टिकल की मदद से SSP का Full Form और SSP कौन होता है, उससे सम्बंधित पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

ये भी पढ़ें: