CID का Full Form क्या है ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

क्या आपको CID Ka Full Form पता हैं? अगर आपका जवाब नहीं है तो निराश होने की बात नहीं है, क्योंकि आज मैं यहां CID Full Form in Hindi and English दोनों भाषा में बताने वाले है।

CID Full Form

CID शब्द आपने Sony TV पर या फिर News में तो जरूर सुना होगा, लेकिन अक्सर लोगो को इसका पूरा नाम क्या है, उसकी जानकारी नहीं होतो है ।

जब कभी Crime होता है, तो उसके जाँच के लिए अलग अलग Police Department को उस घटना के जांच का कार्यभार सौपा जाता है। CID एक प्रदेश के अन्तर्गत हुए घटनाओ की जाँच राज्य सरकार या हाई कोर्ट के आदेश पर सौपा जाता है।

ये भी पढ़ें:

हालांकि ज्यादातर लोग local police के काम पर उतना भरोसा नहीं रहता है, जितनी कि एक CID Officer, इसलिए अक्सर Crime Investigate के लिए CID की मांग करते है।

अक्सर लोगों के मन में ये सवाल उठता है, सीआईडी का फुल फॉर्म क्या है, सीआईडी फुल फॉर्म इन हिंदी, CID का फुल फॉर्म हिंदी में इत्यादी सवालों का जवाब आपको यहां मिल जायेगा।

CID Full Form in Hindi

CID Full Form – “Crime Investigation Department” होता है, जिसका हिंदी शाब्दिक अर्थअपराध जांच विभाग है। अपराध जांच विभाग, पुणे (भारत) में मुख्यालय, भारतीय राज्य पुलिस की एक जांच और खुफिया शाखा है।

CID का मतलब क्या होता है ?

पूरा नाम:Crime Investigation Department
हिंदी नाम:अपराध जांच विभाग
श्रेणी:Governmental, Police

यह पुलिस संगठन की सबसे महत्वपूर्ण इकाइयों में से एक है और इसका नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) करता है। CID उन मामलों की जाँच करता है जो सरकार द्वारा निर्दिष्ट और सौंपे गए हैं।

CID की स्थापना किसने की थी?

ब्रिटिश सरकार ।

CID की स्थापना कब हुई थी?

1902

CID का Head कौन होता है?

ADGP (Additional Director General of Police)

Conclusion

मुझे आशा है कि आपको CID Full Formसीआईडी फुल फॉर्म से संबंधित सभी Doubts Clear हो गये होंगे, अगर आपको किसी और Words का Full Form जानना है तो Comment करें, साथ ही इस पोस्ट को Whatsapp और Facebook पर भी Share करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े:

  1. MLA Full Form in Hindi and English
  2. PUBG Full Form in Hindi With Meaning
  3. IAS Full Form Hindi and English
  4. IPL Full Form क्या होता है?

(2) Comments