Weeks Name in Hindi and English

Hello आज मैं आपको यहाँ Weeks Name in Hindi and English यानि सप्ताह के 7 दिनों के नाम हिंदी और अंग्रजी में साझा करने जा रहे है, जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है।

अक्सर निम्न स्तरीय वर्ग के विद्यार्थियों को परीक्षाओं में सप्ताह के नाम लिखने को दिए जाते है, लेकिन कुछ ऐसे भी अव्वल विद्यार्थि होते हैं जिन्हें weeks days name नहीं आते हैं।

Weeks Name

हालाकि उसकी सहायता के लिए हमने सप्ताह नाम हिंदी और इंग्लिश भाषा में प्रस्तुत कर रहे हैं, जो छोटे बच्चे के साथ साथ नौजवान और बुजुर्ग के लिए भी उपयोगी होगा।

Weeks Name in English

यहां हम देखेंगे English mein saptah ke naam साथ ही उसकी Spelling भी बतायी गयी है ताकि Weeks Name पढ़ने, लिखने के साथ साथ समझने में भी कोई परेशानी ना हो।

S. No.Weeks Days Name
1.Sunday
2.Monday
3.Tuesday
4.Wednesday
5.Thursday
6.Friday
7.Saturday

Weeks Name in Hindi – सप्ताह के नाम हिन्दी में

इससे पहले हमने देखा Week Names in English लेकिन अब मैं आपको उसी का हिन्दी नाम बताने जा रहा हूँ, ताकि जिन्हें अंग्रेजी में पढ़ने में दिक्कत आ रही है, उसके लिए यह लिस्ट बनाये है, जिससे वो आसानी से सभी सप्ताह के नाम का ज्ञान हो पायें ।

क्रमांकसप्ताह के नाम
१.रविवार
२.सोमवार
३.मंगलवार
४.बुधवार
५.बृहस्पतिवार / गुरूवार
६.शुक्रवार
७.शनिवार

सात दिनों के नाम संस्कृत में-

  1. सोमवासरः, इनदुवासरः
  2. मंडलवासरः, भौमवसरः
  3. बुधवासरः, सौम्यवासरः
  4. गुरुवासरः,बृहस्पतिवासर
  5. शुक्रवासरः, भृगुवासर
  6. शनिवासरः, स्थिरवासर
  7. रविवासरः,भानुवासरः

Some other words related to seven days name in hindi and english

HindiEnglish
आजToday
दिनDay
कल (आने वाला)Tomorrow
कल (बीता हुआ)Yesterday
आज रातTonight
कल रात (बीता हुआ)Yesterday Night
कल रात (आने वाला)Tomorrow Night
किसी दिनSomeday
सप्ताहWeek

Conclusion

मुझे आशा हैं कि आपको जरूर Weeks Name in Hindi लेख अच्छा लगा होगा, और इससे आपको हिंदी में सप्ताह के नाम की भी जानकारी मिल गई होगी, यदि आपको यह जनकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरुर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें :

About the Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।

Leave a Comment