PhonePe Account Delete कैसे करें ?

Kunj Bihari
Updated On:

क्या आप अपना फोनेपे अकाउंट डिलीट करना चाहते है ? यदि हाँ तो आप सही जगह आये है, क्योकि यहाँ मैं बताऊंगा की Phonepe Account Delete कैसे करते है ? उसकी पूरी जानकरी हिंदी में।

Phonepe Account Delete

Phonepe जो एक UPI आधारित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली है, जिसकी मदद से हम एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में पैसे को भेज व प्राप्त कर सकते है, इसके अलावा हम रिचार्जबिल भुगतान के साथ साथ बहुत कुछ के लिए उपयोग कर सकते है।

PhonePe Account Delete Kaise Kare

फ़ोन पे में बहुत से फीचर ऐसे है, जो लगभग सभी को पसंद है, लेकिन कुछ लोग किसी कारण से अपना फोनपे अकाउंट डिलीट करना चाहते है,

तो उसके लिए निचे हमने पूरी प्रक्रिया बताई है की फोनपे खाता को डिलीट कैसे करते है।

  1. अपने Android या iPhone डिवाइस में PhonePe App खोलें।
  2. अब आप Question Mark Icon (Help) पर Click करें।
  3. वहां आपको Other Topics में My Account and KYC पर Click करें।
  4. Account-related Issues में जाएँ।
  5. अब deleting my PhonePe account पर क्लिक करें।
  6. जिस कारण से आप खाता हटाना चाहते हैं, उसे टाइप करें।

आपके अनुरोध की पुष्टि करने के लिए आपको समर्थन टीम से एक संदेश प्राप्त होगा।

कभी-कभी आपको अपनी पहचान सत्यापित करने की भी आवश्यकता होती है, तो उस प्रक्रिया को पूरा होने में अधिकतम 7 दिन लग सकते हैं।

साथ ही इस बात का ध्यान रखें की यदि आप एक बार उस खाता को बंद करवाते है तो पुनः उसे चालू नहीं करवा पाएंगे।

1. क्या मैं अपना फोनपे खाता डिलीट कर सकता हूं ?

हाँ, ऊपर बताये गये प्रक्रिया की मदद से फोनेपे अकाउंट डिलीट कर पाएंगे।

2. क्या हम बैंक खाते में फोनपे वॉलेट मनी ट्रांसफर कर सकते हैं ?

नहीं, हम फोनेपे वॉलेट मनी को बैंक में ट्रान्सफर नहीं कर सकते है, केवल उसका इस्तेमाल ऑनलाइन भुगतान के लिए कर सकते है।

3 . क्या मैं बैंक खाते के बिना फोनपे का उपयोग कर सकता हूं ?

हाँ, आप बिना बैंक खाता के भी फोनपे का उपयोग कर सकते है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से Phonepe account delete kaise kare सिख गये होंगे, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment