Blog4Hindi

  • ब्लॉग
  • विकि
  • फुल फॉर्म
  • पैसा कैसे कमाए
  • सोशल मीडिया
  • इन्टरनेट
  • और अधिक
    • मोबाइल मार्केटिंग
    • सुरक्षा टिप्स
    • शायरी
    • सुविचार
मुख्यपृष्ठ » ब्लॉग » मोबाइल मार्केटिंग » Yo Whatsapp Download कैसे करें ?

Yo Whatsapp Download कैसे करें ?

By: Kunj BihariIn: मोबाइल मार्केटिंगLast updated: 10 Apr, 2020

आज मैं यहाँ बताने वाला हूँ यो व्हाट्सएप्प क्या है, Yo Whatsapp Download और Update कैसे करे, हालाँकि इससे पहले मैंने आपको बताया था कि जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करते हैं, और आज मै आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं कि कैसे Yo Whatsapp Download करते हैं।

yo whatsapp download - यो व्हाट्सएप डाउनलोड

यो व्हाट्सएप व्हाट्सएप का Modded Version है। मतलब इस एप्लिकेशन में आपको नयी नयी सुविधा उपयोग करने को मिलेगा, जो आपको Whatsapp के official Apk में देखने को नहीं मिलेगा ! इसमें आपको GB whatsapp से भी ज्यादा features use करने को मिलेगा।

App Name: YoWhatsapp (YOWA)
Developer: Yousef Al-Basha (YoBasha)
Apk Size: 33 - 46.72 MB
Version: 8.50
Root Required: No
Last Updated: 2 Days Ago
Total Downloads: 50,00,000+

GB WhatsApp का उपयोग करने के बाद, यह एक और आधुनिक App है, जो कई लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। इसमें लगभग सभी Features हैं, जो किसी भी अन्य मॉड एप द्वारा प्रदान की जाती हैं। यहां तक ​​कि, आपको किसी अन्य की तुलना में कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी।

इस App में आपको बहुत सारे Advance Yo Whatsapp features मिलेगा, जो आपको किसी दूसरे Mod Whatsapp में नहीं मिलेगा।

  • एक मोबाइल में 2 Whatsapp कैसे चलाये ?
  • 300+ Cool Instagram Names for Girls and Boys
  • WhatsApp Plus Download कैसे करें
  • Whatsapp DP Set Kaise Kare [Without Cropping]
विषय-सूची छुपाएं
1. Yo WhatsApp Download कैसे करें ?
2. Yo Whatsapp के Features क्या सब है ?
3. Night/Dark Mode
4. Unlimited themes
5. Hide online status
6. App lock
7. DND Mode (Do Not Disturb)
8. Call blocking
9. Share images without losing quality
10. Apply Fingerprint
11. Send any type file like zip etc.
12. Change font family
13. Message without saving number
14. Anti-Delete messages
15. Hide Bluetick, second tick, Recording, typing, etc.
16. Save / Download Status
17. Yo Whatsapp Install कैसे करें ?
18. Yo Whatsapp Update कैसे करे ?
19. In Conclusion

Yo WhatsApp Download कैसे करें ?

यो व्हाट्सएप्प डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे links मौजूद हैं लेकिन उसे open करने पर बहुत सारे ads पर redirect करेगा, लेकिन नीचे हम आपको Direct Download link नीचे दिये है जिसकी मदद से आप यो व्हाट्सएप्प डाउनलोड कर सकते हैं।

Yo Whatsapp के Features क्या सब है ?

उससे पहले हमने कुछ Highlighted Features दिए हैं, हालांकि यो व्हाट्सएप में आपको बहुत सारे Feature दिए गए हैं, जो आपको yo whatsapp apk में उपयोग करने को मिलेंगे।

Night/Dark Mode

इसमें आपको डार्क मोड फीचर देखने को मिलेगा, जिसको ऑन करके आप अपने फोन की बैटरी और आंख पर पड़ने वाले जड़ाव को कम कर पाएंगे ।

Unlimited themes

बहुत सारे थीम मिलेगे, जिसको अप्लाई करके आप यो व्हात्सप्प लुक को बदल सकते है, जो देखने में काफी इंट्रेस्टिंग लगता है ।

Hide online status

इसमें आप अपना ऑनलाइन स्टेटस को हाईड कर सकते है, यानि जब आप व्हात्सप्प का इस्तेमाल कर रहे होंगे, तब भी आपके दोस्तों को ऑफलाइन ही दिखेगा ।

App lock

इसके साथ ही आप इसमें लॉक भी लगा सकते है, यानि जब भी कोई अप्प को खोलेगा तो उससे लॉक माँगा जायेगा, इस प्रकार आप अपने चैट सब सिक्योर रह सकते है ।

DND Mode (Do Not Disturb)

यह एक खास फीचर है, जो की ऑफिसियल व्हात्सप्प में नहीं है, इसको ऑन करने के बाद कोई भी मेसेज नहीं आएगा, नेट ऑन होने के बावजूद भी, जो की एक बहुत ही बढ़िया फीचर है ।

Call blocking

कभी - कभी अगर कोई आपको बार - बार कॉल करके परेशान कर रहा है, तो आप इसकी मदद से उसके कॉल को ब्लाक कर पाएंगे ।

Share images without losing quality

किसी भी इमेज की क्वालिटी को ख़राब किये बिना ही Full HD में सेंड कर सकते है ।

Apply Fingerprint

अप्प लॉक के तौर पर आप फिंगरप्रिंट लॉक भी लगा सकते है, सिर्फ आपके स्मार्ट फ़ोन में फिंगरप्रिंट होना चाहिए ।

Send any type file like zip etc.

यदि आप किसी दोस्त को कोई zip file या कोई Document भेजना चाहते है, तो इस अप्प की मदद से आसानी से भेज सकेंगे ।

Change font family

यदि आपका मन है, की हम फॉण्ट स्टाइल बदलने का तो इस अप्प में वो फीचर मौजूद है, जिसकी हेल्प से आप फॉण्ट को आसानी से चेंज हो जायेगा ।

Message without saving number

आप चाहते है, की हम नंबर सेव न करें और उस नंबर पर मेसेज भेजे तो इसमें वो फीचर दिया गया है, जिसकी हेल्प से आप बिना नंबर को सेव किये ही व्हात्सप्प मेसेज भेज सकेंगे ।

Anti-Delete messages

यह एक बहुत बढ़िया फीचर है, इससे यदि कोई व्यक्ति आपको मेसेज भेजकर फिर डिलीट कर देता है, उसके बाद भी आप उस मेसेज को पढ़ पाएंगे ।

Hide Bluetick, second tick, Recording, typing, etc.

जब कोई आपका मेसेज रीड करता है, तो ब्लू टिक लग जाता होगा, और जब कोई आवाज रिकॉर्ड कर रहा होता है, तो Recording... और टाइप करते समय Typing... लिखा आ जाता होगा, तो आप इन सभी को Disable कर सकते है ।

Save / Download Status

अक्सर हमलोगों को दुसरे का स्टेटस डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी अप्प की जरूरत होती है, लेकिन यो व्हात्सप्प में आपको स्टेटस डाउनलोड करने का फीचर दिया है, जिसकी हेल्प से हम किसी का भी स्टेटस को अपने मोबाइल में सेव कर सकेंगे ।

Yo Whatsapp Install कैसे करें ?

जैसा की आपने ऊपर देखा की यो व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करते है, तो उसके बाद आता है की उससे इनस्टॉल कैसे करें, Yo WhatsApp latest version apk को install कैसे करते हैं,

उसकी जानकारी हम आपको नीचे screenshot के साथ शेयर कर रहे हैं, ताकि yo WhatsApp install करने में कोई समस्या ना हो, यदि आपको कोई प्रॉब्लम आती है, इनस्टॉल करने में तो comment में जरुर पूछें।

  1. सबसे पहले आपको yo Whatsapp apk को Download Folder में जा कर उस पर क्लिक करना हैं या अगर notification area में Download completed message है तो उस पर क्लिक कर देना है।
  2. अब आपको अपने फोन के settings में Security सेक्शन में Unknown Sources को Enable कर देना है।
  3. उसके बाद आपको Install बटन पर क्लिक करके yo WhatsApp को Installing में लगा देना हैं।
  4. कुछ seconds के बाद Installed हो जायेगा, उसके बाद Open करके आपको Agree and Continue Button पर क्लिक करना हैं, और आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर Verify कर लेना है।
  5. उसके बाद आप अपने प्रोफाइल Name, photo का सेटअप कर सकते है, उसके बाद yo Whatsapp chat screen में आप right side में three dots पर क्लिक करके yo settings में जा कर अपने yo Whatsapp को customize कर सकते हैं।

या आप यो व्हात्सप्प डाउनलोड करने के बाद आपको नीचे Video में बताए गए Process के अनुसार आप अपना Yo Whatsapp Activate कर सकते हैं।

Yo Whatsapp Update कैसे करे ?

यदि आप यो व्हात्सप्प को इस्तेमाल करते समय अपडेट करने को दिखाया जाता है, या ओपन नहीं हो रहा है, तो आपको उसे अपडेट करने की जरूरत है ।

तो इसे में आप यो व्हाट्सएप लेटेस्ट वर्शन अपडेट करना चाहते है, तो निचे हमने लिंक दे दिया है, जिसकी मदद से आप Yo Whatsapp Update कर पाएंगे, और इसें ऐड किये सभी नए - नए फीचर का भी इस्तेमाल कर सकेंगे ।

यहाँ आपको लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड लिंक मिल जायेगा, जिसे हम अपडेट आने पर लिंक आपके साथ शेयर कर देते है, ताकि आपको इसमें आने वाले नये - नये फीचर इस्तेमाल करने को मिलें ।

In Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से जाना की Yo Whatsapp Download और Update कैसे करे और install करने की पूरी process जाने हैं, अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने Friends के साथ भी शेयर करें,

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

1. यो व्हाट्सएप एंटी बैन है ?

उत्तर - हाँ यह पूरी तरह से एंटी बैन है, इसका उपयोग करने से आपका नंबर कभी बैन नहीं होगा ।

2. यो व्हाट्सएप चीनी ऐप है ?

उत्तर - नहीं, यह इजरायल के डेवलपर द्वारा बनाया गया है ।

इसे भी पढ़े :

  • Mobile में WhatsApp Download कैसे करें
  • Best Whatsapp Status in Hindi
  • Jio Phone में Video Download कैसे करें ?
  • Whatsapp Status Save Kaise Kare
  • Whatsapp हैक होने से कैसे बचाएं ?

Tags: Apps Yo WhatsApp Download कैसे करें Yo Whatsapp Install कैसे करें Yo Whatsapp Latest Version यो व्हाट्सएप्प क्या है यो व्हाट्सएप्प डाउनलोड कैसे करें

शेयर करें
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter
  • Pin
  • Share
  • Share

लेखक: Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ, यहाँ हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, सोशल मीडिया, टिप्स ट्रिक, फुल फॉर्म और बहुत कुछ जानकारी हिंदी में साझा करता हूँ।

Previous Post: « Laptop में Whatsapp कैसे चलाये ?
Next Post: Fastag Recharge कैसे करें ? »

Reader Interactions

टिप्पणियाँ ( 0 )

टिप्पणियाँ देखें

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Primary Sidebar

उपयोगी पोस्ट

  • ATM PIN कैसे बनाये ?
  • Fastag Recharge कैसे करें ?
  • Online Bank Balance Check कैसे करे ?
  • ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?
  • गैस सब्सिडी चेक कैसे करें ?

फुल फॉर्म्स

  • ABP का Full Form क्या है ?
  • BCA का Full Form क्या होता है ?
  • CEO का Full Form क्या होता है ?
  • DP Full Form and Meaning in Hindi
  • GST का Full Form क्या है?

टॉपिक चुनें

  • इंटरटेनमेंट (8)
  • इन्टरनेट (46)
  • एजुकेशन (19)
  • कंप्यूटर (3)
  • टिप्स ट्रिक (29)
  • पैसा कैसे कमाए (7)
  • फेस्टीवल (12)
  • बैंकिंग (6)
  • ब्लॉगिंग (5)
  • मोबाइल मार्केटिंग (50)
  • यूट्यूब (8)
  • वर्डप्रेस (4)
  • वेबसाइट (4)
  • शायरी (16)
  • सुरक्षा टिप्स (8)
  • सुविचार (10)
  • सोशल मीडिया (31)
  • स्टेटस (4)
  • स्वास्थ (1)

Footer

थोडा ब्लॉग के बारे में

इस ब्लॉग पर आपको विभिन्न प्रकार की नई-नई जानकारी हिंदी भाषा में पढ़ने को मिलेगी।

जैसे की इन्टरनेट, टेक्नोलॉजी, ब्लॉग्गिंग, पैसे कमाने के तरीके, फुल फॉर्म, सोशल मीडिया ट्रिक्स आदि।

ब्लॉग न्यूजलेटर की सदस्यता लें

हमारे ब्लॉग की लेटेस्ट पोस्ट की सुचना ईमेल के द्वारा पाने के लिए अभी हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।

सोशल मीडिया पर जुड़ें

हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए अभी फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें।

कॉपीराइट © 2019–2021 DMCA.com Protection Status हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसी साइटमैप टॉप पर जाएँ ↑