Happy Navratri Shayari in Hindi 2023

Navratri Shayari in Hindi : नवरात्रि जिसे दुर्गा पूजा, विजयादशमी और नवरात्र पूजा भी कहते हैं, यह हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला प्रसिद्ध त्यौहार है। यह पर्व भारत के सभी कोनों में बड़े खुशी के साथ मनाया जाने वाला धार्मिक त्योहार है।

Navratri Shayari in Hindi

इस वर्ष में नवरात्रि 7 अक्टूबर 2021 से शुरू हो रही है। यह आश्विन के शुक्ल पक्ष के आरंभ में कलश स्थापना होता है, और उस दिन से पूजा आरंभ हो जाता है, और दशमी को यज्ञ की समाप्ति होती है।

दिनांक और दिनमाता की पूजा
7 अक्टूबरमाँ शैलपुत्री
8 अक्टूबरमाँ ब्रह्मचारिणी
9 अक्टूबरमाँ चंद्रघंटा
10 अक्टूबरमाँ कुष्मांडा
11 अक्टूबरमाँ स्कंदमाता
12 अक्टूबरमाँ कात्यायनी
13 अक्टूबरमाँ कालरात्रि
14 अक्टूबरमाँ महागौरी
15 अक्टूबरमाँ सिद्धिदात्री/ दुर्गा विसर्जन (दशमी)

नवरात्रि पर्व उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल में बड़ी तैयारी के साथ खुशी और उत्साह के साथ मनाया जाता है, इस त्यौहार को भारत के अलग-अलग क्षेत्रो में अलग-अलग तरह से मनाते है।

यहाँ हम माँ दुर्गा को समर्पित नवरात्रि पर बधाई सन्देश, मैसेज, SMS, Quotes और नवरात्रि शायरी संग्रह आपके साथ साझा कर रहे है। इनका उपयोग करके आप अपने पसंदीदा लोगों को शुभ नवरात्रि की बधाई दे सकते हैं।

नवरात्रि शायरी हिंदी में – Navratri Shayari in Hindi

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी, नवरात्रि शायरी इन हिंदी , नवरात्रि पर शायरी इन हिंदी, नवरात्र शायरी, नवरात्रि शायरी हिंदी में, में नवरात्रि कब है, नवरात्रि की शायरी।

“माँ की ज्योतिसे नूर मिलता है,सबके दिलो को सुरूर मिलता है,जो भी जाता द्वार,कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है ” हैप्पी नवरात्री “


आ गई,होकर सिंह पर सवार मातारानी आ गई, होगी अब मैं की हर मुराद पूरी…हरने अब सारे दुःख माता द्वारे आ गई। हैप्पी नवरात्री


आया है माँ दुर्गा का त्यौहार. माँ आप और आपके परिवार पर सदा अपनी कृपा बनाये रखे. यही है दुआ हमारी. आपको नवरात्रि के पवन अवसर पर बहुत बधाई हो.


Happy Navratri Shayari in Hindi 2019

इन आखों से सदा माँ को देखू, इन कानो से माँ को सुनु, ये हाथ माँ के चरणो की धूल को सदा छुए, ये पाऊँ सदा माँ के दरबार को ही जाये, सदा माँ का बेटा बना रहू. माँ हर साल नवरात्र पे मिलने आये. हैप्पी नवरात्री


क्या है पापी क्या है घमंडी माँ के दर पर सभी शीस झुकाते, मिलता है चैन तेरे दर पे मैया झोली भरके सभी है जाते। हैप्पी नवरात्री


Happy Navratri Shayari in Hindi

जगत पालन हार है माँ,मुक्ति का धाम है माँ हमारी भक्ति के आधार है माँ,हम सब की रक्षा की अवतार है माँ। हैप्पी नवरात्रि ’


जितने भी है जहा पे, उन्ही के लाल है सारे, उनके ही इशारो पे चलते, ये चाँद और तारे पल भर के लिए ही सही माँ को याद कीजिये, होगी पूरी तमना जरा फरियाद कीजिये। हैप्पी नवरात्री


दीपक में ज्योति में प्रकाश, पुलकित है धरती, जगमगाये आकाश, माँ का आशीर्वाद सब पर रहे, विराजे खुशियां अपर. हैप्पी नवरात्र.


दूर की सुनती है, माँ पास की सुनती है, माँ तो आखिर माँ है, माँ तो हर मजबूर की सुनती है। हैप्पी नवरात्री


Navratri Hindi Shayari

नवरात्र है पूजा संकल्प की,आत्मा -शक्ति की,कभी न हार मानने वाली प्रवर्ती की,निराशा में आशा की किरण की..अपनाकर नवरात्र को सफल बने,हैप्पी नवरात्री.


नवरात्री के शुभ अवसर पर आप अपने बुजुर्गो का आशीर्वाद लेने से माँ आपके सब दुःख दूर कर देगी.


प्यार का तराना उपहार हो,खुशियो का नज़राना बेशुमार हो,न रहे कोई गम का एहसास;ऐसा नवरात्री का त्यौहार हो, हैप्पी नवरात्री


प्रेम से बोलो जय माता दी, जोर से बोलो जय माता दी, सब मिलकर बोलो जय माता दी, नवरात्री के सभी पढने वाले को शुभकामनाएं। हैप्पी नवरात्री


भरपूर प्यार मिले तोहफे में आपको,खुशियां नसीब हो बेशुमार आपको,न रहे कोई गम आपकी ज़िन्दगी में,ऐसा हो नवरात्री का आगाज़ आपका, शुभ नवरात्र


नवरात्रि पर शायरी

माँ अम्बे तेरी ज्योति में प्रकाश, तेरी भक्ति में बी प्यार, तू प्यारी है सबसे, तभी तो पूजे सारा संसार, जय माता दी “हैप्पी नवरात्री”


मां की ज्योति से प्रेम मिलता है, सबके दिलो को मर्म मिलता है, जो भी जाता है माँ के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता है। शुभ नवरात्री.


मैया दुर्गा की असीम कृपा से आप सबका जीवन सदा हँसता मुस्कराता रहे. इसलिए प्रेम से बोलो जय माता जी हैप्पी नवरात्री


माँ दुर्गा से विनती है की आपके जीवन मैं सुख, समृद्धि, धान्य, यश प्रदान करे. हैप्पी नवरात्र


नवरात्री शायरी इन हिंदी

माँ दुर्गे माँ अम्बें माँ जगदम्बे माँ भवानी माँ शीतला माँ वैष्णो माँ चंडी माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करे ..हैप्पी नवरात्री


माँ सब के दुःख हरे और कष्ट मिटाये बस माँ से यही प्रार्थना है मेरी जय माता दी। हैप्पी नवरात्रि


रेशम का हार,सावन की सुगंध बारिश नई फुहार,भक्त की उम्मीदे माता का प्यार,मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार., हैप्पी नवरात्रि.!


Navratri Shayari in Hindi

लक्ष्मी का हाथ हो,सरस्वती का साथ हो,गणेश का निवास हो,और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन मै प्रकाश ही प्रकाश हो….‘ हैप्पी नवरात्री ’


सारा जहाँ हे जिसकी शरण में, नमन है उस माता के चरण में बने उस माता के चरणो की धूल, आवो मिलकर चढ़ाये श्रद्धा के फूल..नवरात्री की शुभ कामना ..


Navratra “नवरात्र”

N- नव चेतना

A- अखंड ज्योती

V- विघ्न नाशक

R- रतजगेश्वरी

A- अदभुत

T- त्रिकाल दर्शी

R- रक्षा करती

A- आनंदमयी

हैप्पी नवरात्रि


ओम सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके,शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणी नमोस्तुते,जय माता दी! Happy Navratri!


दिव्य है आँखों का नूर,करती है संकट दूर,माँ की छवी निराली है,नवरात्री में आई खुशहाली है…शुभ नवरात्री!


चाँद की चाँदनी शरद की बहार,फूलों की खुशबू अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार, सदा खुश रहें आप और आपका परिवार… हॅप्पी नवरात्री!


हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई,होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,होगी अब मन की हर मुराद पूरी,हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई… नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं!


Conclusion

मुझे आशा है कि आपको Navratri Shayari in Hindi Collection जरूर पसंद आया होगा, इसे अपने रिस्तेदार और दोस्तों के साथ जरूर नवरात्रि शायरी whatsapp और Facebook के माध्यम से शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

  1. Happy Teachers Day Quotes, Shayari, Message in Hindi
  2. Raksha Bandhan Shayari in Hindi – रक्षाबंधन पर हिन्दी शायरी
  3. Happy Krishna Janmashtami Shayari in Hindi

Author: Kunj Bihari

मैं एक हिंदी ब्लॉगर हूँ और हमेशा आपको हम हिंदी में पैसे कैसे कमाएँ, टेक्नोलॉजी, इन्टरनेट, टिप्स ट्रिक और सोशल मीडिया से संबंधित बेहतर जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिश करता हूँ।

2 thoughts on “Happy Navratri Shayari in Hindi 2023”

Leave a Comment