Jio Phone Software Update कैसे करें ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Jio Phone Software Update कैसे करें : Jio Phone एक Feature Smartphone है, यानी आपको इसमे उन Feature का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो एक Smartphone में होता है, हालांकि किसी भी फोन के Starting में Basic Features उपयोग करने को मिलता है।

लेकिन जैसे ही हम उसके Software Update करते हैं, तो उसमे न्यू और आकर्षक Feature सब उपयोग करने को मिलता है, हालांकि अब आपका सवाल ये होगा कि जियो फोन को अपडेट कैसे करे?

Jio Phone Software Update kaise kare

अगर आपने Jio Phone Software Update नहीं किये हैं, तो उसमे आपको बहुत सारे New Features और Apps का इस्तेमाल नहीं कर सकते होंगे।

ऐसे में हर Jio Phone Users का यही सवाल रहता है कि, jio phone update kaise kare, जिओ फोन अपडेट कैसे करेंगे, जिओ फ़ोन अपडेट कब आयेगा, इत्यादी, तो उसी को ध्यान में रखते हुए यहां हम आपको जिओ फोन सॉफ्टवेयर अपडेट कैसे करें, उसकी पूरी जानकारी शेयर करने वाले है।

Jio Phone Software Update करने के क्या क्या फायदे हैं?

जैसा कि आप जानते होंगे, कि किसी भी फोन में सभी Features पहले से ही नहीं डाले रहते हैं, कुछ Features आपको Software Update करने के बाद प्राप्त होता है।

  1. Jio Phone Update करने से आपके Phone Hang और Crashing जैसी समस्या का समाधान हो जायेगा।
  2. साथ ही उसको उपयोग करने की Speed काफी बेहतर हो सकती है।
  3. इसके साथ ही अगर Battery Drain Problem आती है तो उसका भी समाधान हो सकता है।
  4. नये नये Feature और Apps का उपयोग करने को मिल सकता है।
  5. साथ ही Bugs और Error Fixed मिल जायेंगे।

Jio Phone का सॉफ्टवेर अपडेट करने से पहले क्या क्या करना चाहिए?

कभी भी Jio Phone के Software को Update करने से पहले नीचे बताये गये, बातों को ध्यान रखना चाहिए।

  • Internet Connection होना चाहिए।
  • 20% Battery Charge होना चाहिए।

Jio Phone का Software Update कैसे करें

1. सबसे पहले आपको Jio Phone के Settings को Open करना है।

2. अब आपको Device Information में जाना है।

3. उसके बाद LYF Software Update करे।

Note: यदि सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिल रहा है, तो एक बार Wi-Fi का इस्तेमाल करके जरुर चेक करें ।

4. अब Software Update होने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी, जो लगभग 5 से 10 मिनिट के अंदर हो जायेगा।

5. Jio Phone update download होने के बाद आपका Phone Automatically Restart हो जायेगा।

Restart होने में कुछ समय लग सकता है, जिसकी सीमा 5 – 10 मिनट हो सकती है ।

अब आपका जियो फोन अपडेट हो चुका होगा, अगर आपको Jio phone अपडेट करने में कोई समस्या आती है तो आप अपने नजदीकी Jio Store जा कर समस्या का हल पा सकते हैं, बिलकुल फ्री।

Conclusion

मुझे आशा है कि यहां हम आपको Jio Phone Software Update कैसे करें, उसकी पूरी जानकारी आपके साथ शेयर किये, अगर अब भी आपको कोई सवाल हैं, तो आप नीचे Comment में पूछ सकते हैं।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़े :

Leave a Comment