Fastag Recharge कैसे करें ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

जैसा की आप जानते होंगे की Highway पर Toll Tax चुकाने के लिए FASTag अनिवार्य कर दिया गया है, अर्थात जब तक आप fastag रिचार्ज नहीं करवाते है, तब तक आप किसी भी हाईवे Toll Plaza को Cross नहीं कर सकते है, हलाकि आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूँ Fastag recharge kaise kare.

Fastag Recharge Kaise Kare


15 December के बाद अब आप नेशनल हाईवे टूल प्लाजा पर रुके ही टूल टैक्स का भुगतान किये ही यात्रा कर सकेंगे, Ministry Of Roadways, Transport & Highways और National Highway Authority of India ने टूल टैक्स लेने के नयी तकनीक fastag को पेश किया है।

जो मूल रूप से रेडियो फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक से सक्षम एक स्टिकर है, जो वाहन के विंडशील्ड से जुड़ा होता है। यह सीधे प्री-पेड वॉलेट या बैंक खाते से जुड़ा हुआ होता है, जिससे आप कभी भी अपना fastag रिचार्ज कर सकते है, तो बिना देर किये चलिए देखते है।

Fastag क्या है ?

फास्टैग हाईवे पर चलने वाले वाहनों से Toll Tax के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक तकनीक है, जिसमें Radio-frequency Identification (RFID) Technology का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से अब बिना Cash Transaction किये ही अपना टूल टैक्स पे कर पाएंगे।

Fastag Recharge Kaise Kare

यदि आपका Fastag Account नहीं बना है तो उसे बना लें, उसके बाद आप फोने पे की मदद से fastag रिचार्ज कैसे करे उसकी पूरी जानकारी निचे हमने बताई है, जिसको फॉलो करके आप बहुत आसानी से किसी भी बैंक का fastag रिचार्ज कर पाएंगे।

1.) सबसे पहले PhonePe App को Open करें।

2.) उसके बाद Recharge & Pay Bills आप्शन में आपको FASTag Recharge खोज कर उस पर Click करना है।

3.) अब आपको अपना Bank चुनना है, जिस भी Bank का fastag होगा।

4.) उसके बाद आपको अपना Vehicle Registered Number डालना है और Confirm पर Click कर देना है।

phonepe fastag recharge

5.) उसके बाद आपको जितने का रिचार्ज करना है Amount टाइप करके Send पर क्लिक कर देना है।

तो कुछ इस प्रकार आप अपना fastag रिचार्ज कर सकते है, यदि आपको fastag रिचार्ज करने में कोई दिक्कत आ रही है तो कमेंट करके जरुर पूछे,

और इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करें जिसे नहीं पता है की Fastag recharge कैसे करते है।

FASTag Bank NameApply Online
Axis BankClick Here
Bank of BarodaClick Here
City Union BankClick Here
Yes BankClick Here
Federal BankClick Here
Union BankClick Here
HDFC BankClick Here
ICICI BankClick Here
IDFC BankClick Here
Indusind BankClick Here
Karur Vysya BankClick Here
Kotak Mahindra BankClick Here
Fino Payments BankClick Here
Syndicate BankClick Here
South Indian BankClick Here
Punjab National BankClick Here
Saraswat BankClick Here
EQUITAS Small Finance BankClick Here
IndusInd BankClick Here
Nagpur Nagarik Sahakari Bank Ltd.Click Here
Punjab & Maharashtra Co-op BankClick Here
State Bank of India (SBI)Click Here

FASTag के फ़ायदे क्या सब है ?

फास्टैग का इस्तेमाल करने के कुछ फ़ायदे निम्न है, जो की आपको फास्टैग खरीदने के बाद उपयोग करने को मिल पायेगा।

1. Easy Payment

अलग से आपको टोल के लिए पैसे ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, साथ ही आपका समय भी बच जायेगा।

2. SMS Alerts for Transactions

प्रत्येक Transaction पर आपको Registered Mobile Number पर SMS Alerts मिल जायेगा।

3. Online Recharge

यदि आपका रिचार्ज ख़त्म हो जाता है तो आप इसका ऑनलाइन रिचार्ज भी कर पाएंगे, इसके लिए कही जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

4. Web Portal for Customers

Customer Support के लिए Web Portal है, जहाँ से आप लॉग इन करके सभी Transactions को देख सकते है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से आसानी से सिख चुके होंगे की fastag recharge कैसे करें ? यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

ये भी पढ़ें:

Leave a Comment