जैसा की आप जानते होंगे की हाईवे पर टोल टैक्स चुकाने के लिए fastag अनिवार्य कर दिया गया है, अर्थात जब तक आप fastag रिचार्ज नहीं करवाते है, तब तक आप किसी भी हाईवे टूल प्लाजा को क्रॉस नहीं कर सकते है, हलाकि आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाला हूँ Fastag recharge कैसे करें ?
15 December के बाद अब आप नेशनल हाईवे टूल प्लाजा पर रुके ही टूल टैक्स का भुगतान किये ही यात्रा कर सकेंगे, Ministry Of Roadways, Transport & Highways और National Highway Authority of India ने टूल टैक्स लेने के नयी तकनीक fastag को पेश किया है ।
जो मूल रूप से रेडियो फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक से सक्षम एक स्टिकर है, जो वाहन के विंडशील्ड से जुड़ा होता है। यह सीधे प्री-पेड वॉलेट या बैंक खाते से जुड़ा हुआ होता है, जिससे आप कभी भी अपना fastag रिचार्ज कर सकते है, तो बिना देर किये चलिए देखते है ।
Fastag Recharge Kaise Kare
यदि आपका Fastag Account नहीं बना है तो उसे बना लें, उसके बाद आप फोने पे की मदद से fastag रिचार्ज कैसे करे उसकी पूरी जानकारी निचे हमने बताई है, जिसको फॉलो करके आप बहुत आसानी से fastag रिचार्ज कर पाएंगे ।
- सबसे पहले Phone Pe एप्लीकेशन को Open करें ।
- उसके बाद Recharge & Pay Bills आप्शन में आपको FASTag Recharge खोज कर उस पर Click करना है ।
- अब आपको अपना Bank चुनना है, जिस भी बैंक का fastag होगा ।
- उसके बाद आपको अपना Vehicle Registered Number डालना है और Confirm पर क्लिक कर देना है ।
तो कुछ इस प्रकार आप अपना fastag रिचार्ज कर सकते है, यदि आपको fastag रिचार्ज करने में कोई दिक्कत आ रही है तो कमेंट करके जरुर पूछे, और इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ जरुर शेयर करें जिसे नहीं पता है की Fastag recharge kaise kare.
In Conclusion
मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से आसानी से सिख चुके होंगे की fastag recharge कैसे करें ? यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
ये भी पढ़ें:
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें