Twitter Video Download कैसे करें - Hello दोस्तों इससे पहले मैंने आपको Instagram Video Download कैसे करते हैं, वो बताया था, और आज मैं आपको यहां बताने वाला हूँ कि कैसे अपने मोबाइल में Twitter Video Download करते हैं।
जिस प्रकार Instagram App में Photo और Video Download करने का Features नहीं हैं, ठीक उसी तरह Twitter में भी देखने को नहीं हैं, हालांकि Photo Save करने का Option दिया है, लेकिन Video और GIF का नहीं दिया गया है।
लेकिन यहां हम आपको Twitter से Video और GIF कैसे Download करते हैं, उसकी पूरी जानकारी step by step बताने वाला हूँ ।
ये भी पढ़ें:
- Hotstar Video Movie Download Kaise Kare
- Facebook Video Download कैसे करें
- YouTube Video Download कैसे करे
Twitter Video Download Kaise Kare
ट्विटर वीडियो डाउनलोड करने के लिए नीचे Twitter Video Downloader Apk लिंक दिया हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से ट्विटर वीडियो डाउनलोड कर पायेंगे।
Step 1. सबसे पहले नीचे दिये हुए लिंक से Apk को Download करके Install करना है।
Step 2. अब आपको अपने Twitter Account में जाकर उस वीडियो का लिंक को कॉपी करना हैं, जिसे आप Download करना चाहते हैं।
Step 3. अब आपको Install किए गए App को open करना है, और Enter URL में Copy किये गये, लिंक को Paste कर देना है।
Step 4. Tweet लिंक पेस्ट करने के बाद आपको Download बटन पर क्लिक करना है, और वहाँ पर Video Quality select करना हैं ।
Step 5. अब आपके फोन में वो Video Download होना Start हो जायेगा, जो आपके फोन के File manager के Download Folder में मिल जायेगा।
Note: जिस प्रकार ऊपर बताये गये, Tricks से Video Download किये हैं, उसी तरह आप GIF को भी Download कर सकते हैं, हालांकि नीचे Video दिया हैं।
In Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आप इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से Twitter Video Download कर चुके होंगे, यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ Whatsapp और Facebook पर जरूर शेयर करें, ताकि उन्हें भी पता चल सके की ट्विटर से वीडियो कैसे डाउनलोड करें,
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे भी पढ़े :
- Free Movie Download Kaise Kare
- Whatsapp Status Save Kaise Kare
- Web Series Download Kaise Kare
- Yo Whatsapp Download कैसे करें
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें