क्या आपको पता है की Instagram Reels Video Download कैसे करें ? यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें, क्योकि यह छोटी सी टिप्स आपके लिए लाभदायक हो सकती है.
इंडिया में चाइनीज एप्प TikTok बैन होने के कारण, इंडियन एप्प डेवलपर Tiktok Alternative Short Video App बना रही है, जिसमें Instagram ने App न लांच करके इन्स्तग्राम में ही एक नया फीचर को जोड़ दिया है,
जहाँ आप Tiktok की तरह Short Video Create कर पाएंगे, अब ऐसे में बहुत से सेलिब्रिटीज और आर्टिस्ट इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे है, और आप चाहते है की उनके विडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना तो चलिए जानते है, विस्तार में How to Download Instagram Reels Video in Hindi.
Instagram Reels Video Download कैसे करें ?
इन्स्तग्राम रील्स विडियो को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया निचे हम विस्तार से बताने जा रहे है, और यदि आपको यह प्रक्रिया अच्छी लगती है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करें
1. सबसे पहले Instagram App को Open करें
2. उसके बाद निचे Search icon पर Click करे
3. अब आपको वहां कुछ Reels Video देखने को मिल जायेगा, जिसको भी डाउनलोड करना है, उसे प्ले कर लें
4. और Three Dots पर क्लिक करके उस विडियो का लिंक कॉपी करना है
5. अब आपको w3toys.com/reels/ Copy link को Paste करके Download पर क्लिक कर देना है
6. नेक्स्ट पेज में Download File पर Click करने पर वो विडियो डाउनलोड हो जायेगा
तो कुछ इस प्रकार से आप Instagram Reels Video Download करना सिख सकते है, साथ ही इस आर्टिकल को दुसरे के साथ शेयर करके उसको भी सिखा सकते है !
In Conclusion
मुझे आशा है कि यहां हम आपको Instagram Reels Video Download कैसे करें, उसकी पूरी जानकारी आपके साथ शेयर किये, अगर अब भी आपको कोई सवाल हैं, तो आप नीचे Comment में पूछ सकते हैं।साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
ये भी पढ़ें:
- GB Instagram Download कैसे करें
- इन्स्टाग्राम अकाउंट सुरक्षित कैसे करें ?
- इंस्टाग्राम फोटो और विडियो कैसे डाउनलोड करे ?
टिप्पणियाँ ( 0 )
टिप्पणियाँ देखें