अपने पैसे को कैसे बचाएं?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

जैसा की आपको पता होगा की पैसे कमाने के तरीके बहुत सारे है, कोई नौकरी करता है तो कोई व्यापार किन्तु ऐसे भी लोग है जो कितना भी पैसा कमा लेते है, लेकिन उनके पास पैसे नहीं बच पाते है, यदि आप भी उनलोगों में से है और जानना चाहते है की अपने पैसे को कैसे बचाएंpaise kaise bachaye तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें।

paise kaise bachaye
apne paise kaise bachaye

यहाँ हम आपको पैसे बचाने का आसान तरीका हिंदी में बताने वाले है जिसकी मदद से आप अपने सैलरी के पैसे को बचत कर सकेंगे, ताकि वही पैसा जरुरत पड़ने पर भविष्य में काम आ सके।

Paise kaise bachaye | अपने पैसे को कैसे बचाएं ?

हर किसी की ज़िन्दगी में पैसे की बहुत अहमियत होती है, इसके बहुत उपयोग है साथ यह ज़िन्दगी के कई जरुरतो को भी पूरा करने में मदद करता है और मुसीबतों में भी काम आता है।

अभी के समय में यदि आप आरामदायक जीवन जीना चाहते है तो उसके लिए हमें अधिक से अधिक पैसे कमाने की जरूरत है।

यदि आप पैसे कमाने के तरीके के बारें में जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल पैसे कैसे कमाएँ को जरुर पढ़ें।

एक अच्छे जीवन जीने के लिए सिर्फ रोटी, कपड़ा और मकान ही नहीं होती है बल्कि और भी कई जरूरते होती है, जिसे पूरा करने के लिए हमें पैसो की बचत करना शुरू कर देना चाहिए।

ताकि जब भी कोई मोटे खर्चे वाले काम या समस्या आये तो उसको सामना करने के लिए किसी दुसरो के सामने हाथ न फैलाना पड़े।

तो बिना देर किये चलिए जानते है मनी सेविंग टिप्स इन हिंदी अर्थात वह कौन से उपाय है जिसको अपनाकर हम अपनी कमाई में से कैसे पैसे को बचा सकते है।

Paise kaise bachaye – पैसे बचाने के 5 आसान तरीके:

  1. बचत करना शुरू करें – Start Saving.
  2. मासिक बजट बनाएं – Make Monthly Budget.
  3. पैसों का निवेश करें – Start investing.
  4. फिजूल के खर्चे से बचें – Avoid wasteful expenses.
  5. दिखावे से बचें – Stop showing off.

1. बचत करना शुरू करें

यदि आपका अपना सेविंग अकाउंट है तो उसमें आप अपने सैलरी में से कुछ भाग को प्रत्येक माह अपने खाता में जरुर रखें ताकि आने वाले समय में काम आ सकें।

इसके अलावा आप उसी बैंक में FD (Fixed Deposit) भी करवा सकते है, इसमें आपको ब्याज दर भी जायदा मिलेगा बचत खाता के मुकाबलें।

(जैसे आपका वेतन 15,000 रूपये मासिक है तो आप कम से कम 5000 रूपये को प्रत्येक माह जमा करें, जिससे एक साल में कुल बचत 60,000 हो जायेगा, साथ ही इस पर आपको बैंक द्वारा ब्याज भी मिलेगा)

2. मासिक बजट बनाएं

घर चलाने के लिए एक मासिक बजट बनाये, क्योंकि एक घर को कुशल तरह से चलाना कोई आसान काम नहीं है, उसके लिए कई प्रकार के खर्चे होते है जिन्हें काफी सोच समझकर करना पड़ता है।

घर का बजट बनाने के लिए कई बातों का ध्यान रखना होता है, जैसे सब्जी, गैस, बिजली, मकान किराया, बच्चे के पढाई के फ़ीस आदि।

तो हमें एक लिस्ट बना लेना है जिसमें हमें एक माह की सभी चीजों का नोट कर लेना है उसके अनुसार ही उन सभी चीजो की खरीदारी करें,

इससे बचत यह होगा यह की अक्सर राशन समानों के दामों में बढ़ोतरी होती रहती है तो ऐसे में हमें कुछ पैसो का बचत यहाँ से भी हो सकता है।

3. पैसों का निवेश करें

पैसो के बचत के मामलें में सबसे अच्छा विकल्प निवेश माना जाता है, यदि आप अपने पैसो को किसी अच्छे जगहों पर निवेश करते है तो वो आपको किसी भी वक्त काम आ सकता है।

पैसो का निवेश उन्ही जगहों पर करें जहाँ पर फायदा अधिक और रिस्क कम हो, जैसे की Mutual Fund, Fixed Deposit, LIC आदि में इन्वेस्ट कर सकते है, जो आपको एक निश्चित समय के बाद आपको काफी रिटर्न देगा।

जिसका उपयोग आप बड़े खर्चो से निपटने के लिए कर सकते है तो इस तरीका को अवश्य ही अपनाये।

साथ ही अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना करना चाहते है तो Groww App का इस्तेमाल करके शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है, जिसमें रिटर्न भी अधिक मिलेगा और रिस्क भी जायदा है।

हालांकी हमने शेयर मार्किट में निवेश कैसे करें आर्टिकल में शेयर खरीदने व बेचने की पूरी प्रक्रिया को बताया है उसे एक बार जरुर पढ़ें।

तो शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने से पहले उसके बारे में काफी अच्छी तरह से रिसर्च करके ही किसी भी कंपनी के शेयर को ख़रीदना।

4. फिजूल के खर्चे से बचें

अक्सर लोगों से आपने सुना paise kaise bachaye साथ ही आपने यह जरुर सुना या अनुभव किया होगा की जब भी हमारे बटुआ (Wallet) में पैसा होता है वह बचता नहीं है।

हालाँकि यह समस्या आपका ही नहीं हर किसी की है होता यह है की हमलोग जब बाहर घुमने जाते है तो वहां जेब में पैसे रहने के बाबजूद फिजूल खर्च हो जाते है।

ऐसे में आपको लगता है की जिस काम के लिए हमने खर्च किया उससे कोई फायदा ही नहीं हुआ, तो इस प्रकार के कामों से बचे।

5. दिखावे से बचें

अब सामने वाला महंगा कपड़ा आदि पहनता है तो ऐसे में हम भी उसी तरह के कपड़े खरीदने का मन में बैठा लेते है तो हमे ऐसा नहीं करना है।

क्योंकि यदि वह 1000 ₹ का कपड़ा पहना है तो उससे भी वदन को ही ढकेगा और 500 ₹ वाला पहने फिर भी बदन को ही ढकेगा, हालाँकि दोनों में कुछ अंतर देखने को मिल सकता है।

देखिये सीधी सी बात है अगर आप बचत करना चाहते है तो त्याग तो करना ही होगा, क्योंकि दिखावे के लिए बहुत पैसे खर्च करने होते है ऐसे में बचत की सोचना भी गलत होगा।

अगर आप वास्तव में पैसा का बचत करना चाहते है तो दिखावे और फिजूल खर्चे से बचे साथ ही जहाँ आपको खर्च करना जरुरी है वही करें, जिससे आपको ज्यदा से ज्यदा बचत हो सके।

यह थे 5 पैसे बचाने का सही तरीका अगर आपको पैसे सेव करने का तरीका पसंद आया हो तो इसे अपने रिश्तेदार के साथ जरुर शेयर करें।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से paise kaise bachaye उसके 5 आसान तरीके जानने को मिल चूका होगा, आशा है की आप ऊपर बताये गए स्टेप को अपनाकर अपने पैसे बचा सकेंगे।

यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ पैसे कैसे बचाएं – मनी सेविंग टिप्स इन हिंदी जरुर शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी जरुर पढ़ें:

(2) Comments

Leave a Comment