Home » Blog » How To » PNR Status Check Kaise Kare

PNR Status Check Kaise Kare

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

क्या आपको PNR Status Check करना है? हाँ तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें क्योकि यहाँ हम पीएनआर स्टेटस चेक कैसे करें उसकी पूरी प्रक्रिया बताने वाले है।

जैसा की आपको पता होगा की भारतीय रेलवे विश्व में सबसे बड़ा चौथा रेल नेटवर्क है, ट्रैन का सफर सबसे अच्छा और कम खर्चीला माना जाता है, जिससे करोडो लोग एक दिन में ट्रैन से सफर करते है।

वही अगर रिजर्वेशन हो तो सफर और भी आराम दायक बन जाता है, कई बार सीटे फुल होने के कारण आपको वेटिंग लिस्ट में भी टिकट दिया जाता है।

pnr status online check
PNR Status Check Kaise Kare

जिसके चलते हमलोग करंट स्टेटस चेक करना चाहते है की अब कौन सा नंबर है, तो उसके लिए निचे हम आपको आईआरसीटीसी pnr status online check करने के तरीका को बताएं है।

PNR क्या होता है? (What is PNR)

PNR एक 10 डिजिट का नंबर होता है, PNR का फुल फॉर्म होता है Passenger Name Record, यहाँ इसके नाम से पता चलता है की किसी यात्री के बारे में जानकारी, PNR की मदद से ही यात्री के बारे पता चलता है की वो कहा से कहा जा रहा है, उसका नाम और उम्र कितनी है, इसके साथ ही उसकी सीट कौन सी है आदि।

PNR (पीएनआर) स्टेटस कैसे चेक करे?

Step 1. सबसे पहले Indian Railway के वेबसाइट को ओपन करना है।

Step 2. उसके बाद PNR Enquiry पर क्लिक करना है।

Step 3. अब आपको Enter PNR No. Box में 10 अंक का पीएनआर डालकर Submit पर क्लिक करें।

Enter 10 Digit PNR No.

Step 4. उसके बाद Captcha Solve करके Submit कर देना है।

Step 5. आगे पेज में आपको PNR का Current Status (Coach No, Berth No) दिख जायेगा।

PNR Current Status

इस तरह से आप ट्रेन पीएनआर स्टेटस चेक (PNR Status Check) कर सकते है, हालाँकि इसमें कुछ शोर्ट नाम दिखेगा तो उसका पूरा नाम (फुल फॉर्म) निचे दे दिए है।

SymbolDescription
CAN / MODCancelled or Modified Passenger
CNF / ConfirmedConfirmed (Coach/Berth number will be available after chart preparation)
RACReservation Against Cancellation
WL #Waiting List Number
RLWLRemote Location Wait List
GNWLGeneral Wait List
PQWLPooled Quota Wait List
REGRET/WLNo More Booking Permitted
RELEASEDTicket Not Cancelled but Alternative Accommodation Provided
R# #RAC Coach Number Berth Number
WEBCANRailway Counter Ticket Passenger cancelled through Internet and Refund collected
WEBCANRFRailway Counter Ticket Passenger cancelled through internet and Refund collected
RQWLRoadside Quota Waitlist
DPWLDuty Pass Waitlist
TQWLTatkal Quota Waitlist

Whatsapp se PNR status kaise check kare

  1. इस नंबर (7349389104) को अपने फ़ोन में save करना हैं जो की Makemytrip का हैं, तो आप Makemytrip नाम से save कर सकते हैं।
  2. उसके बाद आप अपने Whatsapp app को ओपन करें और search करके Makemytrip का चैट विंडो को open करें।
  3. अब आप message box में आप ट्रेन नंबर डालकर आप live train status की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ,  ठीक ऐसे ही आप अपना PNR नंबर डाल कर अपने बुकिंग स्टेटस की जानकारी भी पा सकते हैं।
pnr status check via whstapp
pnr status check via whatsapp.

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस आर्टिकल की मदद से पीएनआर स्टेटस चेक कैसे करते है उसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ अवस्य शेयर करें।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे भी पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top