Home » Blog » Quotes » Best Inspirational Quotes in Hindi

Best Inspirational Quotes in Hindi

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

अगर आप Inspirational Quotes खोज रहे हैं? तो फिर इस बारे में चिंता न करें कि क्योंकि हम इस लेख में प्रदान करने वाले है, बहुत से लोगों को हिंदी में प्रेरणा की एक झील है इसलिए हम यहां Inspirational quotes in Hindi शेयर कर रहे हैं।

Best Inspirational Quotes in Hindi

उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो वास्तव में अपने जीवन में सफलता चाहते हैं इसलिए यदि आप Best Inspirational Quotes पढ़ना पसंद करते हैं तो कृपया इस लेख के साथ बने रहें।

Best Inspirational Quotes in Hindi


जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते है, वो ही अक्सर मंज़िल तक पहुँच पाते है।


अपने को परिस्थितियों का ग़ुलाम कभी न समझो, तुम स्वयं अपने भाग्य के विधाता हो ।

Life Motivational Quotes

सोच अच्छी होनी चाहिए, क्योंकि नज़र का इलाज तो मुमकिन हैं लेकिन नजरिए का नहीं।


निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़े क्योंकि, लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वालों की राय बदल जाती है।


जितने का मजा तब ही आता है जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।


अगर हारने से डर लगता है तो जितने कि इक्षा कभी मत रखना।


समय बहुत लंबा है लेकिन उनके लिए जो इनका उपयोग करता है।


Inspirational Quotes for life


हीरे को परखना है तो अंधेरे का इंतजार करें, क्योंकि धूप में तो कांच भी चमकता है।


अभी नहीं तो कभी नहीं।


जब एक ही जोक्स पर दुबारा नहीं हसते हैं, तो एक ही दुःख पर परेशान किस बात की।


हर समस्या एक उपहार है, समस्याओं के बिना इन्सान आगे नहीं बढ़ सकते।


कमाल करते हैं हमसे जलने वाले लोग, महफिलें खुद की और चर्चे हमारे करते हैं।


जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की।


जीवन अपने आप को खोजने के बारे में नहीं है, जीवन अपने आप को बनाने के बारे मे है।


Inspirational Quotes for Students


जब तुम नहीं पढ़ रहे हो, उस समय कोई न कोई पढ़ रहा होगा, जिस दिन वो तुमसे मिलेगा, वो जीत जायेगा।


उठो जागो और तब तक नहीं रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाये।


अच्छी किताबें और अच्छे लोग, तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता हैं।


मैं वो योद्धा हूँ जो अपनी मेहनत से UPSC का इतिहास बदल देगा।


बुराई वही करते हैं जो बराबरी नहीं कर सकते हैं।


जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का फिर देखना फिजूल हैं कद आसमान का।


अज्ञानी होना उतनी शर्म की बात नहीं है जितना कि सीखने की इच्छा ना रखना।


Inspirational Quotes By Famous People

अगर आप तेजी से चलना चाहते हैं तो अकेले चलिए, लेकिन अगर आप दूर तक चलना चाहते हैं तो साथ मिलकर चलिए।


मुर्ख दूसरों पर हसते है और बुद्धिमान खुद पर।


हैसियत का कभी अभिमान मत करना, क्योंकि उड़ान ज़मी से शुरू और ज़मी पर ही खत्म होती है।


जो बदलता है वही आगे बढ़ता है।


इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।


महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं


औपचारिक शिक्षा आपको जीविका देगी ; आत्म-शिक्षा आपकी तकदीर बदल देगी।


सफलता की ख़ुशी मानना अच्छा है पर उससे ज़रूरी है अपनी असफलता से सीख लेना।


जीतने वाले कभी हार नहीं मानते और हार मानने वाले कभी जीतते नहीं।


भविष्य का अनुमान लगाने का सबसे सही तरीका है उसे बनाना।


Success Quotes in Hindi


यदि आप ऐसा कुछ चाहते हैं, जो आपके पास अब तक नही है, तो आपको कुछ ऐसा करना होगा, जो आपने कभी नहीं किया हो।


अगर इंसान छाँव देने वाले, वृक्षों की कद्र ना करें तो, धूप उसका नसीब बन जाती है।


हर छोटा बदलाव, बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है ।


उन्नति की क्षमता रखने वालों पर समय-समय पर आपत्ति आती है।


खुद का Minus Point जान लेना, जिंदगी का सबसे बड़ा Plus Point है।


Conclusion

मुझे आशा है कि आपको Inspirational Quotes In Hindi कलेक्शन जरूर अच्छा लगा होगा, इस पोस्ट को अपने उस साथी के साथ शेयर करें, जो अपने लक्ष्य से दूर या भटक रहे हैं।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे जरुर पढ़ें:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top