Hello Friends आज हम बताने जा रहे हैं कि Mobile में Important File Hide कैसे करते हैं, हालांकि प्ले स्टोर पर बहुत सारे Apps Available है लेकिन आज मै आपको Without App Important File Folder Hide करना सीखेंगे।

प्ले स्टोर पर बहुत सारे एप्लीकेशन देखते होंगे जिससे आप किसी भी फ़ाइल या फोल्डर को छुपा सकते हैं लेकिन आज जो हम ट्रिक्स बताने जा रहें है उसमे आपको कोई एप्लीकेशन की आवश्यकता नही पड़ेगी अर्थात Without App File Folder Hide कर सकते हैं।
Important File Folder Hide Kaise Kare
आज जो हम ये ट्रिक्स बताने जा रहे है बहुत ही आसान ट्रिक है जिसे आप भी देखकर हैरान हो जाएंगे कि इतना आसान है, मोबाइल में file को hide करना।
Step 1. सबसे पहले अपने फ़ोन के File Manager को Open करे।
Step 2. अब आप जिस भी फाइल, इमेज, वीडियो, ऑडियो, इत्यादी को छुपाना चाहते है, उसको सेलेक्ट करके Rename पर क्लिक करे।
Step 3. अब उस फाइल या इमेज, वीडियो या ऑडियो के नाम के आगे डॉट(Full Stop) लगाकर Save कर देना है।

ऐसा करते ही आपके सामने से वो फाइल हाईड हो जायेगा, और कुछ इस प्रकार से आप किसी भी फाइल को अपने एंड्राइड मोबाइल में छुपा सकेंगे।
यदि आप उस Hidden File को देखना चाहते है, तो File Manager के Settings में Show Hidden File को On कर देना है।
और आप उस हाईड किये गए फाइल को आसानी से देख सकेंगे, यदि आपको हाईड करने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।
Conclusion
मुझे उम्मीद है, की आप इस आर्टिकल की मदद से आसानी से सिख चुके होंगे की किसी भी File Folder Hide Kaise Kare यदि यह छोटी सी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करे।
साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।
इसे जरुर पढ़ें: