PDF File में Password कैसे लगाए ?

Telegram Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Pdf file me password kaise lagaye: Hello friends आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूँ की कैसे आप अपने Pdf file में पासवर्ड कैसे लगाये और जिससे वो पीडीऍफ़ फाइल पूरी तरह से सुरक्षित रह सकता है ।

pdf me password kaise lagaye


हमारे या आपके लैपटॉप या मोबाइल में कई ऐसे फ़ाइल होते हैं जिसको आप पब्लिकली नहीं रखना चाहते हैं , तो उसके लिए आपको उस फ़ाइल को अपने मोबाइल या लैपटॉप में hide करके रखना पड़ता हैं ,

लेकिन अब वैसा करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आज हम आपको पीडीएफ फ़ाइल में पासवर्ड लगाना सिखाएंगे, आप अपने फ़ाइल को पासवर्ड से protect करके रखना एक बहुत बड़ा विकल्प हैं जो की safe एंड simple भी होगा ।

Pdf File Me Password Kaise Lagaye

Step -1  सबसे पहले आप बताये गए वेबसाइट पर विजिट करें।

Step -2  अब आपके सामने एक न्यू विन्डो खुला होगा वहाँ पर आपको नीचे में Drop PDF Here पर क्लिक करके आप अपना पीडीएफ को उपलोड कर ले जिसमे आप पासवर्ड लगाना चाहते हैं।

pdf me password kaise lagaye

Step -3 अब आपको choose your password में अपना पासवर्ड डालें जो सेट करना चाहते हैं फिर वही पासवर्ड आप नीचे repeat your password में डाल देना हैं ,

अब आपको फ़ाइल अपलोडिंग हो रहा है कुछ सेकंड के बाद आपके सामने स्क्रीन पर उस फ़ाइल को डाउनलोड कर लेना हैं जिसको आपने पासवर्ड सेट करने के लिए अपलोड किया था।

pdf file me password kaise lagaye

जब आप उस पीडीएफ फ़ाइल को डाऊनलोड कर चुके होंगे और उसको open करेंगे तो आपके सामने में पासवर्ड मांगेगा , तो आप वहाँ पर उस पासवर्ड को डाल दे जो आपने सेट किये थे । अब आपको वो फ़ाइल open हो चुका होगा ।

Conclusion

मुझे उम्मीद है की आप इस पोस्ट की मदद से आसानी से सिख चुके होंगे की pdf file me password kaise lagaye. यदि आपको ये जानकरी आपको अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे ।

साथ ही हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो जरुर करें, और हमारे YouTube Channel को भी सब्सक्राइब जरुर कर लें।

इसे जरुर पढ़ें :

(2) Comments

Leave a Comment